चार दिवसीय 67वें राष्ट्रीय शालेय खेल (योगासन) का हुआ शुभारंभ

0
263

जयपुर। केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से 14 वर्ष तक की आयु श्रेणी के बालक एवं बालिका के लिए आयोजित होने वाले चार दिवसीय 67वें राष्ट्रीय शालेय खेल (योगासन) का उद्घाटन जयपुर में हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर के कुलपति पी. के. प्रजापति ने इस अवसर पर कहा योग जीवन के लिए महत्वपूर्ण है ये हमे शारीरिक, मानसिक, और आध्यात्मिक स्वास्थ्य की दिशा में अग्रसर करता है । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि केंद्रीय विद्यालय संगठन नई दिल्ली के अपर आयुक्त एन. आर. मुरली ने इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को इस चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता में खेल भावना के साथ सर्वोत्तम प्रदर्शन करने का आह्वान किया ।

इस अवसर पर केन्द्रीय विद्यालय संगठन क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर संभाग के उपायुक्त बी.एल.मोरोडिया ने बताया देश भर के बीस राज्यों, तीन केंद्र शासित प्रदेशों एवं सात संस्थाओं के 186 छात्र एवं 188 छात्राएं अपने जज्बे एवं कौशल का प्रदर्शन करेंगें। उन्होने कहा कि नई पीढ़ी के इन उन्नायकों को आधारभूत अवसर राजस्थान की भूमि को मिला है यह गर्व एवं गौरव का विषय है।

उद्घाटन समारोह के अंत में सहायक आयुक्त विकास गुप्ता ने आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर सीपेट निदेशक संजय चौधरी, नवोदय विद्यालय समिति जयपुर सम्भाग उपायुक्त एस केमाहेश्वरी, एनआईओएस रिजनल डायरेक्टर मनीष चुघ,सी पी डब्ल्यू डी चीफ इंजीनियर नीरज बंसल, नवोदय विद्यालय समितिजयपुर संभाग सहायक आयुक्त वी के त्यागी, दूरदर्शन केंद्र जयपुर उप निदेशक समाचार मंजू मीना, मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि यह प्रतियोगिता अगले चार दिनों तक तक जारी रहेगी । 4 फरवरी को समापन समारोह होगा जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here