पुलिस ने बस स्टैंड पर यात्रियों के सामान और जेब काटने वाले चार बदमाशों को पकडा

0
210

जयपुर। सिंधी कैंप थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बस स्टैंड पर यात्रियों के सामान और जेब काटने वाले चार बदमाशों को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से सवारियों को डराने-धमकाने के लिए लिए रखे धारदार हथियार ब्लेड और कटर भी जब्त किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि सिंधी कैंप थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बस स्टैंड पर यात्रियों के सामान और जेब काटने वाले हारून उर्फ शाहरुख उर्फ पोडा निवासी भट्टा बस्ती जयपुर,राशिद निवासी उत्तर प्रदेश,लोकेश कुमार जायसवाल निवासी मानसरोवर और अजय शर्मा निवासी उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से सवारियों को डराने-धमकाने के लिए लिए रखे धारदार हथियार ब्लैड और कटर बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

अवैध शराब और जुआ-सट्टा पर पुलिस सख्त

जयपुर दक्षिण पुलिस ने अवैध शराब और जुआ-सट्टा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए दस आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने देशी और अंग्रेजी शराब सहित जुआ-सट्टा से जुड़े 27 हजार 710 रुपये नकद और सट्टा सामग्री जब्त की है। पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि जिला स्पेशल टीम दक्षिण ने सांगानेर सदर, शिप्रा पथ,सोडाला ,मानसरोवर और मुहाना थाना इलाके में अवैध शराब और जुआ-सट्टा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए द्वारिका सांसी निवासी सांागनेर सदर जयपुर,नरेश कुमार निवासी शिप्रा पथ जयपुर,दिनेश सिंह निवासी सोडाला,बृज मोहन गुप्ता निवासी सोडाला जयपुर,सुनील कुमार निवासी सोडाला जयपुर,राजेन्द्र निवासी सोडाला,श्योजी राम धानका निवासी सांगानेर सदर जयपुर,मुकेश यादव निवासी मुहाना जयपुर,विशाल पंवार निवासी मालपुरा गेट और शुभा शाक्स निवासी मालपुरा गेट जयपुर को गिरफ्तार कर उनके पास से देशी और अंग्रेजी शराब सहित जुआ-सट्टा से जुड़े 27 हजार 710 रुपये नकद और सट्टा सामग्री बरामद की है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here