नहाते हुए वीडियो बनाकर किया युवती से रेप

0
265

जयपुर। सिंधी कैम्प थाना इलाके में एक युवती का नहाते हुए विडियों बनाकर युवक ने ब्लैकमेल कर उसके साथ रेप किया। पुलिस के अनुसार बीकानेर निवासी 27 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया कि वह जयपुर में रहकर जॉब करती है। पडौसी युवक प्रमोद ने उसका नहाते समय विडियो बना लिया और ब्लैकमेल कर आरोपी उसे अपने साथ अगवा कर अलवर, सवाईमाधोपुर सहित अन्य जगहों पर ले गया और वहां पर डरा धमका कर उसके साथ रेप किया। घटना 30 अक्टूबर 23 से 13 मार्च 24 के बीच की बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शादी का झांसा देकर रेप

झोटवाड़ा थाना इलाके में शादी का झांसा देकर एक युवती से रेप करने मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार यूपी निवासी 27 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया कि कान्हा ने उसे प्रेम जाल में फंसाया और फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक सम्बंध बनाए।पीडिता ने जब उसे शादी करने के लिए कहा तो आरोपी ने मना कर दिया और उसके साथ मारपीट की।

एक अन्य मामले में चित्रकूट थाना इलाके में 24 वर्षीय युवती से भी शादी का झांसा देकर रामगोपाल ठोलिया द्वारा रेप करने का मामला सामने आया है। इसके अलावा मानसरोवर थाना इलाके में न्यू सांगानेर रोड निवासी 26 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया कि जीतकरण ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया और वह उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया और रेप किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here