जयपुर। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के दोनों आरोपियों को सोमवार एसएमएस अस्पताल में मेडिकल कराया गया। पुलिस सुरक्षा में गोगामेडी हत्याकांड के आरोपी शूटर रोहित राठौड़ और नितिन फौजी को एसएमएस अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया। जहां उनका एक्सरे आदि करवाया गया लेकिन आरोपियों के मेडिकल के दौरान इमरजेंसी के बाहर अन्य एंबुलेंस खड़ी रही। इस दौरान एंबुलेंस के साथ आए परिजनों की वहां पर तनातनी की स्थिति भी बनी। लोगों ने इस बात का भी विरोध जताया कि आरोपियों का यहां पहले नंबर आ रहा है जबकि इमरजेंसी के मरीजों को जगह नहीं दी जा रही।
इस दौरान करीब 15-20 मिनट अन्य 3 एंबुलेंसों को इमरजेंसी में जाने के लिए इंतजार करना पड़ा। आरोपियों को मेडिकल के बाद पुलिस वापस लेकर रवाना हो गई। इसके बाद अन्य मरीजों को वहां जाने दिया गया। गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की दिन दहाड़े घर में घूस कर हत्या कर दी गई। सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड के आरोपी शूटर्स नितिन फौजी और रोहित राठौड का मेडिकल कराया गया। पुलिस की कडी सुरक्षा के बीच शूटर्स को सोडाला थाना से एसएमएस अस्पताल मेडिकल के लिए ले जाया गया। अस्पताल में मौजूद लोगों ने भी आरोपियों का विरोध जताया।