हाईकोर्ट-एलडीसी भर्ती परीक्षा में ब्लूटूथ से नकल कर नौकरी प्राप्त करने वाले नौ कनिष्ठ सहायक और एलडीसी गिरफ्तार

0
285
High Court- Nine junior assistants and LDCs arrested for getting job by cheating in LDC recruitment exam using Bluetooth
High Court- Nine junior assistants and LDCs arrested for getting job by cheating in LDC recruitment exam using Bluetooth

जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने हाईकोर्ट-एलडीसी भर्ती परीक्षा 2022 में ब्लूटुथ का प्रयोग कर नौकरी प्राप्त करने वाले नौ कनिष्ट सहायक और एलडीसी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए उदयपुर और बीकानेर में सहित नौ जिलों की स्थानीय पुलिस की दस टीमों द्वारा दबिश दी गई। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार अठारह अन्य आरोपी नामजद है,जिनकी एसओजी की टीम संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

ब्लूटूथ के माध्यम से विभिन्न परीक्षा केंद्रों के परीक्षार्थियों को पेपर हल कर पढाया

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एटीएस एवं एसओजी वीके सिंह ने बताया कि ईओ-आरओ भर्ती परीक्षा 2022 के पेपर लीक मामले में गिरफ्तार पोरव कालेर से पूछताछ में सामने आया कि उसकी गैंग की ओर से हाईकोर्ट-एलडीसी भर्ती परीक्षा 2022 के दौरान अनुचित तरीके से पेपर हासिल कर उसे हल कर ब्लूटूथ के माध्यम से विभिन्न परीक्षा केंद्रों के परीक्षार्थियों को पढाया गया।

इस तथ्य की जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसओजी हरिप्रसाद सोमानी के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम की जांच के दौरान 26 परीक्षार्थियों के ब्लूटूथ उपयोग कर परीक्षा उत्तीर्ण करने के संबंध में साक्ष्य एकत्रित किए गए। इसके अलावा लगभग अठारह से अधिक परीक्षार्थी संदेह की श्रेणी में है। जिसके संबंध में गहराई से जांच की जा रही है। इस मामले को दर्ज कर जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश शर्मा एसओजी की ओर से की जा रही है।

हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती परीक्षा 2022 का आयोजन 12 व 19 मार्च 2023 को 12 बजे से 2 बजे के बीच हुआ था। राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर द्वारा आयोजित इस परीक्षा का परिणाम 11 जून 2023 को जारी किया गया था। यह परीक्षा 2800 से अधिक पदों के लिए आयोजित की गई थी।

जिला जालौर, भीलवाड़ा, पाली, उदयपुर, नागौर, बीकानेर, चुरू, सीकर और ब्यावर में पुलिस अधीक्षकों से संपर्क कर आरोपियों की दस्तयाबी के लिए टीमें गठित कर आरोपियों को दस्तयाब कर लिया गया है। एसओजी ने इस मामले में द्रोपदी सिहाग निवासी नौखा बीकानेर, सुनीता निवासी श्रीगंगानगर, उमेश तंवर निवासी बीकानेर, सुमन मुखर निवासी ग्राम कोहला , बिरबल निवासी नागौर, सुरेश निवासी नागौर, राकेश कस्वा निवासी बीकानेर, विभिषण निवासी नागौर और रामलाल निवासी नागौर को गिरफ्तार किया है।

पोरव कालेर पूर्व में ईओ-आरओ प्रकरण में जेल बंद है जिसे प्रोडक्सन वारंट से प्राप्त किया जाएगा। गौरतलब है कि पोरव कालेर के विरूद्व पूर्व में भी द्वितीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा, रीट परीक्षा, सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा,ईओ-आरओ भर्ती परीक्षा,पटवारी परीक्षा भर्ती परीक्षा , महिला सुपरवाइजर भर्ती परीक्षा 2020 सहित अन्य भर्ती परीक्षाओं में ब्लूटुथ से नकल करवाने के मामले दर्ज है। पोरव कालेर द्वारा ईओ-आरओ व हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती परीक्षा 2022 में सालासर से ही पेपर पढ़ाया गया था।

हाईकोर्ट एलडीसी परीक्षा 2022 में पोरव कालेर के संगठित गिरोह द्वारा परीक्षा प्रश्न पत्र प्राप्त कर ब्लूटूथ डिवाइस से दिनेश निवासी रतनगढ, सुमन भूखर निवासी गंगानगर, राजेश पुत्र तेजाराम निवासी रूखासर, विकेश पुत्र सोहनलाल निवासी बीकानेर, द्रोपदी विश्नोई निवासी बीकानेर, ओमप्रकाश पुत्र घांसीराम निवासी खजवाना नागौर, रामलाल पुत्र तुलसाराम निवासी खजवाना नागौर, राकेश पुत्र चौनाराम, सुरेश पुत्र कैलाश, बीरबल पुत्र चौनाराम निवासी नागौर, विभिषण पुत्र ओमप्रकाश निवासी खजवाना, सुनिता निवासी गंगानगर, मनोज जाट निवासी सीकर, मनीष पुत्र रामस्वरूप निवासी नागौर, कृष्णा विश्नोई निवासी बीकानेर, सेठिया मेघवाल निवासी बिदासर, बीकानेर, कमलकांत पुत्र राजेन्द्र प्रसाद तिवारी निवासी मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर, प्रेमचन्द्र ज्याणी पुत्र हनुमानाराम निवासी मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर, संगीता विश्नोई/रामस्वरूप खिलेरी निवासी फुलासर, बीकानेर, जितेन्द्र बिजारणिया पुत्र गोपालराम निवासी रूखासर, बबीता विश्नोई पत्नी बजरंग लाल निवासी काकडा को परीक्षा में नकल करवाई गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here