हनीट्रैप: व्यापारी को फांस ऐंठे लाखों रुपये की नकदी और जेवरात

0
187
CID recovered cyber fraud amount with the help of Alwar DST
CID recovered cyber fraud amount with the help of Alwar DST

जयपुर। शिप्रापथ थाना इलाके में हनी ट्रैप में फंसकर एक व्यापारी से लाखों रुपए के नकदी और जेवरात ऐंठने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित की पत्नी ने थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस ने बताया कि मानसरोवर निवासी 30 वर्षीय एक महिला ने मामला दर्ज करवाया कि मालवीय नगर स्थित स्पा सेंटर में डेढ़ साल पहले उसके पति की मुलाकात एक महिला से हुई थी। बातचीत के दौरान महिला ने उसके पति से दोस्ती कर ली।

स्पा सेंटर पर दोस्ती होने पर उसकी अश्लील वीडियो बनाए। बदनाम करने की धमकी देकर दस लाख रुपए की डिमांड की। अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर रुपयों की डिमांड शुरू कर दी। आरोप है कि हनीट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल कर फरवरी-2024 तक 10 लाख रुपए ऐंठ भी लिए। मोबाइल नहीं उठाने पर पति की शॉप पर पहुंचकर ब्लैकमेल कर सोने की चेन, अंगूठी और हीरे की रिंग भी ले लिए।

पिछले 10 दिन से झूठे दुष्कर्म मामले में फंसाने की धमकी देकर रुपयों की डिमांड कर टॉर्चर करने लगी। 6 मार्च को डरा-धमकाकर 10 लाख रुपए की डिमांड की। रुपए नहीं देने पर हनीट्रैप में फंसाने की धमकी दी। इस पर व्यापारी ने सारी आपबीती परिजनों को बताई। इस पर पीड़ित ने की पत्नी ने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी।

युवक से चालीस हजार रुपये की ठगी

एयरपोर्ट थाना इलाके में कमरा किराए पर लेने के बहाने एक युवक से चालीस हजार रुपए से ज्यादा ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। जांच एएसआई रामलाल ने बताया कि सरस्वती नगर निवासी उपेंद्र जैफ ने मामला दर्ज करवाया कि उसके पास एक युवक का कॉल आया कि आप अपने मकान में कमरा किराए पर देंगे क्या। इस पर उसने हां भर दी। इसके बाद आरोपी ने पीड़ित ने उसके खाते में कुछ रुपए डालने को कहा। इसके बाद पीड़िता ने आरोपी के खाते में 41 हजार 996 रुपए डाल दिए। आरोपी ने उसके यहां पर किराएदार भी नहीं भेजा। इस पर युवक को ठगी का पता चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here