जयपुर। मुहाना थाना इलाके में अकेला पाकर विवाहिता से दुष्कर्म करने के बाद अश्लील विडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। थानाधिकारी मदनलाल ने बताया कि मुहाना निवासी 25 वर्षीय विवाहिता ने मामला दर्ज करवाया कि पिछले काफी समय से वह पति के साथ यहां किराए पर रहती है। सितंबर 2023 में कॉलोनी में जयदीप नाम का लड़का आकर रहने लगा। कॉलोनी में रहने के कारण उसको जानती थी। अक्टूबर 2023 में पति की गैरमौजूदगी में आरोपी जयदीप घर में घुस आया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
इस दौरान आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया और किसी को बताने पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पति के काम पर जाने के बाद ब्लैकमेल कर खुद के घर बुलाकर देह शोषण करने लगा। दिसंबर 2023 में अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर घर से जेवरात और नकदी लेकर आने के लिए दबाव बनाया। इस पर घर पर रखे शादी के गहने और 3.50 लाख रुपए लेकर वह मिलने गई। किराए पर गाड़ी मंगाकर आरोपी जयदीप उसे बैठाकर जेवरात और नकदी सहित अपहरण कर ले गया और जोधपुर ले जाकर एक होटल में बंधक बनाकर रखा। होटल में कई दिनों तक रखकर देहशोषण करता रहा। जैसे-तैसे आरोपी के चंगुल से भागकर जयपुर पहुंची और पति को आपबीती सुनाई। इसके बाद थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया।
महिला से दुष्कर्म का प्रयास
श्याम नगर थाना इलाके में एक परिचित ने घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म करने का प्रयास किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस ने बताया कि श्याम नगर निवासी 24 वर्षीय महिला ने मामला दर्ज करवाया कि वह पति और बच्चों के साथ यहां रहती है। बुधवार रात को वह बच्चों के साथ घर पर थी। देर रात घर लौटने की कहकर पति किसी शादी समारोह में गए थे। रात करीब 1 बजे गेट खटखटाने की आवाज आई तो उसने पति के लौटने के धोखे में घर का गेट खोल दिया। गेट खोलते ही परिचित सूरज बंजारा धक्का मारकर घर के अंदर घुस गया। आरोपी सूरज बंजारा ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। विरोध कर शोर मचाने पर तकिए से मुंह दबा कर जबरदस्ती करने लगा। विरोध कर चिल्लाने पर जागे बच्चे भी जोर-जोर से रोने लगे। पकड़े जाने के डर पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला। पति के घर लौटने पर उसने आपबीती सुनाई।
अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती से दुष्कर्म
बनीपार्क थाना इलाके में अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर एक युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि आरोपी के पास उसके अश्लील वीडियो हैं। इसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर आरोपी उसके साथ गलत काम किया करता था। न शादी कर रहा था, न ही वीडियो डिलीट कर रहा था। पीड़िता ने पुलिस को आरोपी के खिलाफ कई सबूत दिए हैं।
थानाधिकारी महेश शर्मा ने बताया कि पश्चिम बंगाल की रहने वाली युवती ने शिकायत दी कि उसके साथ शादी का झांसा देकर गौरव सिंघल ने दुष्कर्म किया। पीड़िता का पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है। पीड़िता के बयान कोर्ट के सामने दर्ज होंगे। इसके बाद जांच शुरू होगी। आरोपी गौरव सिंघल को पकड़ने के लिए टीमें भेजी गई, लेकिन वह उसके ठिकानों पर नहीं मिला। आरोपी की तलाश की जा रही हैं। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।