जयपुर। शहर में एक लड़के-लड़की को गले मिलना भारी पड़ गया। किसी ने उनका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। पीड़िता के पिता ने विद्याधर नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है। जांच अधिकारी एसआई दिनेश कुमार ने बताया कि विद्याधर नगर निवासी एक व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी 19 वर्षीय की बेटी और क्लासमेट के गले मिलने का अनजान दो लड़के वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहे हैं। शनिवार दोपहर स्टडी के बाद बेटी पापड़वाले हनुमानजी मंदिर में दर्शन करने गई थी। मंदिर के पास ही उसका क्लासमेट मिल गया। आपस में दोनों बातचीत करने लगे। शाम करीब 4.30 बजे घर जाने से पहले दोनों गले मिल रहे थे।
इस दौरान अनजान दो लड़कों ने उनका गले मिलने का वीडियो बना लिया। वीडियो दिखाकर बेटी को धमकाया कि हमारे से भी गले मिल। नहीं तो तुम्हारा वीडियो वायरल कर देंगे। अश्लील बातें बोलकर दोनों को धमकाने लगे। वीडियो वायरल नहीं करने के एवज में रुपए मांगे। गाली-गलौज कर बार-बार धमकाने पर क्लासमेट ने 1 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। वहां से बेटी के निकलकर घर आने पर दोनों बदमाशों ने रोक लिया और रुपए मांगे। रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। बेटी ने घर से रुपए लेकर देने की कहा।
उसके बाद एक बदमाश ने क्लासमेट को पकड़े रखा। दूसरा बदमाश पीछे-पीछे घर तक आ गया। घर से 8 हजार रुपए लेकर बेटी ने दोनों बदमाशों को दे दिए। क्लासमेट को छोड़ने के बाद वीडियो डिलीट करने की कहा। बदमाशों ने कहा कि वीडियो हमारे मोबाइल में सुरक्षित है, रुपयों की आवश्यकता होगी तो कॉल कर देंगे। रुपए नहीं दिए तो वीडियो को वायरल कर देंगे। जैसे-तैसे डरी-सहमी पीड़िता ने परिजनों को आपबीती सुनाई। परिजनों ने पेटीएम भुगतान वाले मोबाइल नंबर पर कॉल किया। कुछ देर बाद ही अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कॉल कर बदमाशों ने परिजनों को धमकाना शुरू कर दिया।