बालिका दिवस पर सैकड़ों स्कूली बालिकाओं को जैकेट वितरित

0
397

जयपुर। बालिका दिवस के उपलक्ष में राजस्थान यूथ फाउंडेशन (आरवाईएफ) ने भी स्कूली बालिकाओं को उपहार स्वरूप जैकेट देकर मिठाई खिलाई। आरवाईएफ के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने बताया कि हर वर्ष की तरह सरकारी विद्यालयों में स्वेटर वितरण अभियान का दूसरा चरण प्रारंभ किया गया।

इसके तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भानपुरकलां, जमवारामगढ़, जयपुर में विद्यालय के बच्चों को स्वेटर वितरित किए। उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी स्कूल करीरी, शाहपुरा की प्रधानाचार्य दुर्गा सिंह की प्रेरणा से संगठन के प्रदेश महासचिव पीयूष गौतम, प्रदेश उपाध्यक्ष सरलेश राणा, सदस्य मधु अग्रवाल, वृंदा शर्मा, अरुण मालपानी ने बच्चों को स्वेटर वितरित किए। बच्चों को बिस्किट भी बांटे गए। इस मौके पर प्रधानाचार्य लालाराम मीना एव ऊषा शर्मा ने आरवाईएफ परिवार का आभार जताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here