जयपुर। जयपुर ज्वैलरी शो का आयोजन एमराल्ड… योर स्टोन योर स्टोरी थीम के साथ जयपुर के सीतापुरा स्थित नोवोटेल जयपुर कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में 22 से 25 दिसंबर 2023 को होने जा रहा है। जेजेएस में इस वर्ष भी ज्वेलरी सेक्शन में लगभग 67 प्रतिशत डिजाइनर बूथ्स हैं, जो जेजेएस को न केवल खूबसूरत बनाएंगे। बल्कि विजिटर्स को नयापन का एहसास होगा। इस साल आईजे अवॉर्ड्स में 1000 से ज्यादा डिजाइनों शामिल हुईं। इनमें से 133 से अधिक डिजाइनों का मूल्यांकन प्रख्यात जूरी द्वारा किया गया।
22 दिसंबर की शाम को नोवोटेल जयपुर कन्वेंशन सेंटर में एक भव्य समारोह में यह पुरस्कार बॉलीवुड फिल्म स्टार द्वारा प्रदान किए जाएंगे। यह शो बिजनेस विजिटर्स के लिए सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक खुला रहेगा। आम विजिटर्स के लिए शो का समय दोपहर 1 बजे से शाम 7 बजे तक रहेगा। आखिरी दिन यानी 25 दिसंबर को शो का समय शाम 6.30 बजे तक रहेगा। एग्जीबिशन हॉल में प्रवेश समापन समय से 30 मिनट पहले बंद कर दिया जाएगा।
जेजेएस चेयरमैन विमल चंद सुराणा ने कहा कि जेजेएस अपनी पूरी भव्यता के साथ दिसंबर में आयोजित किया जा रहा है। शो को सफल बनाने के लिए जेजेएस टीम पूरे जोश और मेहनत के साथ कार्य में जुटी हुई है। द दिसंबर शो के लिए इस वर्ष एग्जीबिटर्स में उत्सुकता देखने को मिल रही है।
उन्होंने बताया कि जयपुर ज्वैलरी शो अपने 21वें वर्ष में थीम एमराल्ड… योर स्टोन योर स्टोरी’ लेकर आया है। एमरल्ड को बढ़ावा देने के लिए 15 सदस्यों का एक समूह एमरल्ड प्रमोशन ग्रुप के रूप में बनाया गया है। जिसमें जेमफील्ड्स प्राइम एमराल्ड प्रमोशन पार्टनर है। एमराल्ड प्रमोशन के इस थीम से जुड़ी बहुत सारी गतिविधियां आयोजित हुईं। जिसमें इस वर्ष की ब्रांड एंबेसडर प्रसिद्ध मॉडल और अभिनेत्री पूजा बत्रा का मॉडल फोटोशूट शामिल था। साथ ही प्रचार के माध्यम से इस ग्रुप को लोकप्रिय बनाया गया।
जेजेएस चेयरमैन विमल चंद सुराणा ने कहा कि जेजेएस में छह अंतर्राष्ट्रीय एग्जीबिटर्स भाग लेंगे। जिनमें तीन हांगकांग से, दो बैंकॉक से और एक श्रीलंका से है। जेजेएस-2023 में कई अंतरराष्ट्रीय विजिटर्स के भी आने की उम्मीद है। इस वर्ष जेजेएस 2023 में पिंक क्लब नए स्थान पर होगा और यह ज्यादा स्पेस के साथ हॉल 2 का हिस्सा होगा। पिंक क्लब में 80 प्री-फैब्रिकेटेड बूथ्स होंगे और केवल बी2बी ग्राहक ही इस पवेलियन में जा सकते हैं। इस पवेलियन में एक विशेष लाउंज और कॉम्पलीमेंट्री चाय,कॉफी और मुफ्त वाई-फाई भी होगा।
जेजेएस सचिव राजीव जैन ने बताया कि गत पिछले वर्षों से जेजेएस के मुख्य अतिथि रत्न एवं आभूषण क्षेत्र के विशिष्ठ शख्सियत होते हैं। इस वर्ष भी नोवोटेल जयपुर कन्वेंशन सेंटर में 22 दिसम्बर की सुबह 11 बजे जेजेएस का विधिवत उद्घाटन समारोह आयोजित होगा। जेजेएस वर्ष 2023 में नोवोटेल जयपुर कन्वेंशन सेंटर में 1100 से ज्यादा बूथ्स होंगे। इनमें से 318 बूथ्स जेमस्टोन्स की होंगी। 660 बूथ्स पर ज्वेलरी प्रदर्शित की जायेंगी। जबकि 13 पर कॉस्ट्यूम एवं सिल्वर आर्टिकल्स प्रदर्शित होंगे। इसके अतिरिक्त, अन्य बूथ्स अलाईड मशीनरी और पब्लिकेशंस के होंगे।
उन्होंने बताया कि जेजेएस के गत संस्करण की भांति एरिया में समानता होगी। जेजेएस में ना केवल पुराने एग्जीबिटर्स लगातार जुड़े हुए हैं, बल्कि नए एग्जीबिटर्स भी जयपुर के इस ब्रान्ड में भाग लेने में गहरी रुचि दिखा रहे हैं। जेजेएस-2023 में नए एक्जीबिटर्स के साथ- साथ ही कई राष्ट्रीय ब्रांड भी हिस्सा लेंगे। इस बार जेजेएस में 8,000 से अधिक ट्रेड विजिटर्स और लगभग 50,000 घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय विजिटर्स शामिल होंगे।
राजीव जैन ने यह भी बताया कि जेजेएस 2023 की एक और रोमांचक विशेषता 23 दिसंबर को शानदार नेटवर्किंग ईवनिंग का आयोजन होगी। यह शाम प्रदर्शकों को शीर्ष रिटेलर्स और जेजेएस के खरीदारों के साथ डिनर और लाइव बैंड प्रस्तुति का आनंद लेते हुए बातचीत करने का अवसर और मंच प्रदान करती है।
जेजेएस प्रवक्ता अजय काला ने कहा कि जयपुर को जेम एंड ज्वैलरी में एक ब्रांड बनाने के लिए पिछले वर्षों की तरह जेजेएस 2023 कुछ संगठित और सुनियोजित प्रचार-प्रसार करेगा। इसके अतिरिक्त, हाईवे होर्डिंग्स और एफएम रेडियो का विवेकपूर्ण उपयोग भी होगा। न केवल जयपुर में बल्कि अन्य शहरों में भी व्यापक कवरेज के साथ इस वर्ष आउटडोर प्रचार भी किया जाएगा।
जेजेएस वाईस चेयरमैन दिनेश खटोरिया ने बताया कि विजिटर्स एक बार फिर कॉम्पलीमेंट्री लंच में स्वादिष्ट भोजन का आनंद ले सकेंगे। जिसे वर्षों से काफी सराहा गया है। इस वर्ष यह बदलाव किया गया है, कि हॉल 1 और हॉल 2 दोनों में लंच एरिया अलग-अलग होगा। 4 कैंटीन के माध्यम से भुगतान के आधार पर चाय, कॉफी आदि की भी व्यवस्था की गई है।
कोषाध्यक्ष कमल कोठारी ने बताया कि जीआईए द्वारा संचालित जेजेएस-आईजे डिजाइन अवार्ड्स इस वर्ष फिर से आयोजित किए जाएंगे। इस प्रतिष्ठित आयोजन की प्रतीक्षा की जा रही है। विजेताओं का चयन ग्रैंड जूरी मीट में किया गया था। इस वर्ष जूरी पैनल में राजीव जैन – जेजेएस सचिव, वैशाली बनर्जी – प्रबंध निदेशक, प्लैटिनम गिल्ड इंटरनेशनल इंडिया, अपूर्वा देशिंगकर – वरिष्ठ निदेशक, शिक्षा एवं बाजार विकास, जीआईए इंडिया, काव्या पोटलुरी – आभूषण डिजाइनर, मैथिल राउत – आर्किटेक्ट, इंटीरियर और प्रोडक्ट डिजाइन पार्टनरी, रेड आर्किटेक्ट्स, अनिशा जैन – सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट, आरूषी शर्मा – अभिनेता और ताशीन रहीमतुल्ला – संस्थापक, टेस्ट रिट्रीट्स शामिल हैं। इस वर्ष भारत के लगभग 1000 टॉप ज्वैलरी रिटेलर्स ने जेजेएस में अपनी भागीदारी की पुष्टि की है। जेजेएस के निमंत्रण पर ये रिटेलर्स प्रत्येक वर्ष शो विजिट करते हैं और शो के दौरान बी2बी बायर्स के रूप में अपने प्रोडक्टस् की नियमित आपूर्ति के लिये सम्पर्क बनाते हैं। ताकि बायर्स का भी निरन्तर रूप से ज्वेलरी मैन्यूफैक्चरर्स से सम्पर्क हो सके।
ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वैलरी डॉमेस्टिक काउंसिल (जीजेसी) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को शो के लिए जेजेएस द्वारा आमंत्रित किया गया। जीजेसी पूरे भारत में रत्न और आभूषण के व्यापार का विकास और प्रचार के लिए नेशनल ट्रेड फेडरेशन है। देश के 50 से अधिक शीर्ष ज्वैलरी रीटेलर्स इस शानदार कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। उन्हें शो में बड़ी संख्या में बूथों से आइटम्स चुनने का अवसर भी मिलेगा। उनकी उपस्थिति प्रदर्शकों को जैम एंड ज्वैलेरी क्षेत्र से संबंधित मुद्दों पर विशेषज्ञों से चर्चा करने का अवसर भी प्रदान करेगी।
इस वर्ष भी आयोजकों ने सुरक्षा के लिए व्यक्तिगत कैमरों के साथ-साथ जेजेएस के स्तर पर भी व्यवस्था की है। इस वर्ष सुरक्षा को और बढ़ाने के लिए कॉमन एरिया में लगभग 500 से अधिक कैमरे लगाए गए हैं। इस वर्ष भी दर्शकों के लिए बार कोडेड एंट्री सिस्टम होगा। साथ ही शो में आने वाले विजिटर्स की सुविधाओं एवं सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है। इस वर्ष भी विजिटर्स एवं एग्जीबिटर्स के शो में आवागमन के लिए निशुल्क शटल सुविधा की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त, शो के दौरान मेडिकल, एम्बुलेंस एवं दमकल के साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।
लगभग 500 वर्गफीट क्षेत्र में फैले इस फेस्टिवल में प्रख्यात ज्वैलरी डिजाइनर ब्रांड्स द्वारा प्रोडक्ट प्रदर्शन, कलात्मक रूप से जेमस्टोन प्रदर्शित करने के लिए एक आर्ट गैलरी, सेमिनार्स, पैनल डिस्कशन, ज्वैलरी का वर्चूअल डिस्प्ले, आदि सहित अनेक प्रकार की गतिविधियाँ होंगी। फेस्टिवल का स्वरूप देने के लिए यहां लाइब्रेरी, कैफेटेरिया और लाइव म्यूजिक भी होगा। इस साल जेजेडीएफ 8 से 10 प्रमुख डिजाइनिंग संस्थान के छात्रों को मंच देगा, जहां ये नवोदित डिजाइनर अपनी रचना प्रदर्शित कर सकेंगे। यह जेजेडीएफ 2023 प्रमुख डिजाइन संस्थानों से उभरते डिजाइनरों की भागीदारी के साथ-साथ कारीगरों और डिजाइनरों के माध्यम से जयपुर की रचनात्मकता का प्रदर्शन करेगा।