जयपुर। जवाहर कला केन्द्र में शनिवार को महान स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की स्मृति में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ स्मृति न्यास की ओर से नाटक ‘लोकमान्य तिलक’ का मंचन किया जा रहा है। न्यास के अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि 107 वर्ष पूर्व 30 दिसंबर को लखनऊ की सभा में तिलक ने उद्घोष किया था, ‘स्वराज्य मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है, मैं इसे लेकर रहूंगा’। उद्घोष ने भारतीय जनमानस को स्वतंत्रता आंदोलन में भूमिका निभाने को प्रेरित किया। रंगायन सभागार में कार्यक्रम की शुरुआत शाम 6:30 बजे होगी।
- Advertisement -