प्रेमिका के पति की हत्या करने वाला हत्यारा प्रेमी गिरफ्तार

0
252

जयपुर। मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रेमिका के पति की हत्या करने वाले हत्यारे प्रेमी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि आरोपित शराब पार्टी के बहाने पति को बाइक पर बैठाकर प्रेमी सुनसान जगह ले गया। खाली प्लॉट में चाकू से गला रेतकर मारने के बाद हत्यारा फरार हो गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को मोर्चरी में भिजवाया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर मंगलवार शाम हत्यारे को गिरफ्तार किया है।

पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि मुहाना थाना पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपी चन्दन कुमार मालदार (28) निवासी पुर्नियां बिहार हाल रामपुरा रोड सांगानेर को गिरफ्तार किया गया है। 29 जनवरी की सुबह पार्श्वनाथ कॉलोनी मुहाना स्थित खाली प्लॉट में एक युवक का शव पड़ा मिला था। मृतक की पहचान रामरहीस उर्फ विकास (29) निवासी बिहार हाल मुहाना के रूप में हुई। चाकू या ब्लेड से गला रेतकर उसकी हत्या की गई थी। पुलिस ने सबूत जुटाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को मोर्चरी में भिजवाया। वहीं पुलिस ने मृतक के भाई मोहन की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया।

गोतम डोटासरा ने बताया कि जांच में सामने आया है कि 28 जनवरी की शाम चंदन को रामरहीस उर्फ विकास के साथ देखा गया था। बिहार में फरारी काटने की प्लानिंग कर तैयारी करते आरोपी चंदन को पकड़ लिया। सख्ती से पूछताछ में आरोपी चंदन ने रामरहीस की हत्या करना स्वीकार कर लिया। पूछताछ में बताया कि पिछले काफी समय से रामरहीस की पत्नी नीलम से उसके अवैध संबंध थे।

पत्नी के अवैध संबंध होने का पता चलने पर रामरहीस विरोध करता था। इसके चलते ही रामरहीस ने अपनी पत्नी को बिहार स्थित पीहर भेज दिया। पत्नी को भेजने को लेकर रामरहीस की हत्या को लेकर प्लान बनाया। रामरहीस ने जैसे-तैसे नजदीकियां बढ़ाई। शराब पार्टी के बहाने शाम को बाइक पर बैठाकर रामरहीस को सुनसान जगह ले गया। शराब पार्टी के बाद सुनसान जगह स्थित खाली प्लाट में गला रेतकर हत्या कर दी। लाश को छोड़कर बाइक लेकर वापस घर आ गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here