January 20, 2025, 5:09 pm
spot_imgspot_img

हांडीपुरा में सजने लगा पतंगों का बाजार, पुराने जमाने में बनाई जाती थी कपड़े की पतंग

जयपुर। राजधानी जयपुर में मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाने की परंपरा महाराजा सवाई राम सिंह के समय से चली आ रही है। महाराजा राम सिंह पतंगबाजी की परंपरा को 1835 से 1880 इस्वीं में अवध से लेकर आए थे। राजा महाराजा के समय कपड़े की पतंग उड़ाई जाती थी। जिसे तुक्कल कहा जाता था।

जिसके बाद से ही मकर संक्रांति पर यह कार्यक्रम सार्वजनिक हो गया। जिसके बाद से ही हांडीपुरा पतंगों का बड़ा बाजार बन गया। करीब 150 साल से यहां पतंगे बनाई और बेची जाती है। मकर संक्रांति के नजदीक आते ही पूरे हांडीपुरा में रंग-बिरंगी पतंगों का बाजार सजने लग जाता है। हांड़ीपुरा में सीजन के दिनों में हजारों रुपए की पतंगों की बिक्री होती है।

बरेली से भी आते है कारीगर पतंग बेचने

पतंग विक्रेता हाफिज ने बताया कि पतंगबाजी का व्यवसाय गुजरात और जयपुर में अधिक होता है। जयपुर में के अलावा उत्तर प्रदेश के बरेली से भी पतंग विक्रेता हर साल पतंग बेचने के लिए हांडीपुरा पहुंचते है। जयपुर में बरेली की पतंगों की काफी मांग रहती है। बताया जाता है कि बरेली की पतंग की क्वालिटी काफी अच्छी होती है। जयपुर की पतंगों में इस्तेमाल होने वाला बांस बरेली की पतंगों जितना चिकना नहीं होता। बरेली की पतंग वैसे तो साधारण रंगों की होती है । जबकि जयपुर की पतंगों में चमकीले रंग और अलग तरीके से डिजाईन की जाती है। बरेली की पतंग का कागज लंबे समय तक चलती है। जबकि जयपुर की पतंग जल्दी ही फट जाती है।

अगस्त से दिसंबर तक तैयार होती है पतंगे

पतंग बनाने वाले अब्दूल ने बताया कि पतंगों को सीजन जनवरी से मार्च माह का होता है । लेकिन पतंग बनाने वाले कारीगर अगस्त से दिसंबर माह में पतंग बनाने में जुट जाते है और जनवरी से मार्च महीने तक पतंग को बेचा जाता है। घरों की महिलाएं भी पुरुषों के साथ पतंग बनाने का काम करती है सीजन निकलने के बाद पुरुष दूसरे काम में लग जाते है हांडीपुरा में कुछ बड़े पतंग कारोबारी ऑन लाइन काम करना भी शुरु कर दिया है। अब्दूल ने बताया कि पहले के जमाने में पतंग उड़ाने की प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाता था और शाही परिवार विजेता को सम्मानित करता था।

ऐसे बनाई जाती है पतंग

पतंग बनाने वाले कारीगर अब्दूल का कहना है कि पतंग बनाने एक कठिन कला है। एक पतंग को पूरा करने के लिए दो दिन लगते है और चार लोगों की मदद से एक पतंग तैयार की जाती है। पतंग के हर हिस्से को अलग-अलग कारीगर तैयार करते है। बांसो को चिकना करके उसे कागज पर लगाया जाता है। जिसके बाद उसकी डिजाइन महिलाएं करती है। बांस का काम करने वाले कारीगर 100 पतंगों के लिए 100 रुपए मजदूरी लेते है। जबकि महिलाओं को 100 पतंगों की डिजाईन के 70 रुपए मिलते है। हांड़ीपुरा में स्वतंत्रता सैनानियों,राजनेताओं और अंतराष्ट्रीय हस्तियों की पतंग ज्यादा डिमांड होती है। जिसे ये इंटरनेट से तस्वीर लेकर तैयार करते है।

इन पतंगों की है रिमांड

पतंग कारीगर अब्दूल ने बताया कि वो 2 फीट से लेकर 20 फीट की पतंग बनाते और बाजार में ड्रैगन पतंग,परी पतंग और कार्टून कैरेक्टर की पतंगों की बाजार में काफी मांग है। जो 2 सौ रुपये से लकर 5 हजार रुपए तक बिकती है। पतंग बेचने वाले थोक व्यापारी उनसे इन पतंगों को खरीदकर ऊंचे दामों में बेचते है।

पर्यटन विभाग करता है पतंग बाजी का आयोजन

दो फीट से लेकर 20 फीट की पतंग है बाजार में बिक्री के लिए जयपुर में हर साल जलमहल पैलेस के झील के किनारे राजस्थान पर्यटन विभाग की ओर से पतंगबाजी का कार्यक्रम किया जाता है। जिसमें सैकड़ों की संख्या में पतंगबाज हिस्सा लेते है।

नई पीढ़ी नहीं करना चाहती पतंग बनाने का काम

पतंग बनाने का कार्य पुराने जमाने से चला आ रहा है। लेकिन अब नई पीढ़ी इस काम को नहीं करना चाहती । पतंग कारीगर अब्दुल के दो बेटे है और दोनो ही ग्रेजुएट है और अच्छी कम्पनी में काम करते है। वो पतंग बनाने का काम नहीं करना चाहते। अब बदलते युग में लोग अपने मोबाइल में व्यस्थ रहते और पतंगबाजी का शौक भी युवा पीढ़ी में कम होता हुआ दिखाई दे रहा है। इसलिए बच्चे नौकरी कर रहे वो ज्यादा अच्छा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles