खोले के हनुमानजी में लक्खी अन्नकूट महोत्सव 17 को

0
378
Lakhi Annakoot Mahotsav opened in khole ke Hanumanji on 17th
Lakhi Annakoot Mahotsav opened in khole ke Hanumanji on 17th

जयपुर। दिल्ली रोड स्थित खोले के हनुमान मंदिर में 63वां लक्खी अन्नकूट महोत्सव 17 दिसंबर को मनाया जाएगा। दोपहर एक से रात्रि 9 बजे तक पंगत प्रसादी होगी। श्री नरवर आश्रम सेवा समिति के अध्यक्ष गिरधारी लाल शर्मा ने बताया कि लक्खी अन्नकूट महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई है। इसके लिए मंदिर परिसर में रंग रोगन और मरम्मत का कार्य अंतिम चरण में है।

महामंत्री बृजमोहन शर्मा ने बताया कि इस मौके पर खोले के हनुमान जी मंदिर परिसर स्थित सभी देवालयों में अन्नकूट का भोग अर्पित होगा। साथ ही सभी प्रमुख देवालयों में अलग-अलग झांकियां सजाई जाएंगी। खोले के हनुमान जी के फल-सब्जियों की झांकी, आनंदेश्वर महादेव में विभिन्न फलों की झांकी, सियाराम महाराज के छप्पन भोग की झांकी, गणेश जी के लड्डुओं की झांकी, द्वादश ज्योतिर्लिंगेश्वर के भेंट द्वारका की झांकी, माता अन्नपूर्णा के फूल बंगला की झांकी, गायत्री माता के फूलों की झांकी, माता वैष्णो देवी मंदिर में विशेष श्रृंगार किया जाएगा।

दोपहर एक से रात्रि दस बजे तक भक्ति संगीत का कार्यक्रम होगा। भजन गायक भगवान का गुणगान करेंगे। संपूर्ण परिसर की बिजली और फूलों से आकर्षक सजावट की जाएगी। शाम को प्रसिद्ध कलाकार बैंड वादन करेंगे। पंगत प्रसादी के लिए अलग-अलग करीब एक दर्जन ब्लॉक बनाए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here