लॉरेंस गैंग ने ज्वेलर से मांगी एक करोड़ रुपए की रंगदारी

0
241

जयपुर। विद्याधर नगर थाना इलाके में लॉरेंस गैंग ने एक ज्वेलर एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने मामला सामने आया है। जानकारी में सामने आया कि धमकी दी है कि अगर होशियारी की तो गोगामेड़ी जैसा हाल कर दिया जाएगा। पीड़ित ज्वेलर ने मोबाइल नंबर के आधार पर थाने में मामला दर्ज करवाया है।

थानाधिकारी दिलीप खदाव ने बताया कि सीकर रोड के रहने वाले 29 वर्षीय एक ज्वेलर ने मामला दर्ज करवाया है कि वह जवाहरात का कारोबार का काम करता हैं। सीकर रोड पर उसका ज्वेलरी शोरूम है और ज्वेलरी शोरूम के बिजनेस यूज के लिए एक ऑफिशियल नंबर भी है। ऑफिशियल मोबाइल नंबर शोरूम पर ही रहता है। गत दिनों पहले उसके शोरूम के ऑफिशियल मोबाइल नंबर पर आए कॉल को कर्मचारी ने उठाया।

कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि वह लॉरेंस विश्नोई गैंग का आदमी है और  उसका नाम अरविंद है। उसने बताया कि वह भरतपुर जेल से बोल रहा है और शाम तक एक करोड़ रुपए का इंतजाम कर लो। बताओ रुपए लेने के लिए बंदे को कहां भेजना है। ज्यादा होशियारी की तो गोगामड़ी जैसा हाल कर दिया जाएगा।  धमकी मिलने के बाद डरे-सहमे ज्वेलर ने थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर धमकी देने वाले बदमाश की तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here