जयपुर। उद्योग जगत के अग्रणी संगठन दी एम्प्लॉयर्स एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान के प्रतिनिधिमण्डल ने राजस्थान की नव नियुक्त उपमुख्य मंत्री दिया कुमारी का स्वागत किया । सर्वप्रथम अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार जैन व राजू अग्रवाल , उपाध्यक्ष अजय गुप्ता व एड. निधि खंडेलवाल ने पुष्प गुच्छ व राम मंदिर की प्रतिकृति भेंट कर शुभकामनाएं दीं । ईएआर के मुख्य सलाहकार ए. के. जैन , सचिव सुदर्शन पाटनी, उद्योगपति किशन पोद्दार, दिनेश गुप्ता , बसंत जैन , पूजा गुप्ता, अशोक पाटनी , इन्श्योरेंस से राकेश कुमार, सेफ़्टी प्रोफेशनल ए. के. सिंह, वीरपाल तंवर, आईटी एक्सपर्ट विजय जैन, कान्हा गुप्ता, रामावतार ने दुपट्टा व शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस अवसर पर ईएआर की ओर से डिप्टी सीएम व वित्त मंत्री दिया कुमारी को बधाई पत्र व राजस्थान में उद्योग व पर्यटन के विकास के लिए अनेक सुझाव दिये गये। स्किल्ड युवाओं के लिए उद्यम पथ योजना , एमएसएमई क्रेडिट कार्ड , सोलर प्लांट पर उद्योगों को सब्सिडी , बिजली की दरों व फ्यूल सरचार्ज की समस्या आदि उन्होंने सभी सुझावों पर जल्दी ही अमल करने का आश्वासन दिया।
- Advertisement -