एकादशी पर श्याम प्रभु करेंगे जल विहार

0
196
Come to my house and perform Ekadashi Kirtan of Shyam Sanstha.
Come to my house and perform Ekadashi Kirtan of Shyam Sanstha.

जयपुर। कांवटियों का खुर्रा रामगंज बाजार स्थित श्री श्याम प्राचीन मंदिर में महंत पं लोकेश मिश्रा के सानिध्य में रविवार दो जून को मासिक एकादशी अरदास कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। संध्या आरती के बाद अखंड ज्योति प्रज्जवलित कर गणेश वंदना के साथ कीर्तन का शुभारंभ होगा।

इस मौके पर जल विहार उत्सव भी मनाया जाएगा। लड्डू गोपाल जल पात्र में विहार करेंगे। श्याम बाबा को ग्रीष्म ऋतु व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा। श्री श्याम गोपाल मंडल समिति, लाल कोठी के श्याम भक्त बाबा को मीठे-मीठे भजनो से रिझाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here