मधुरिमा तुली की सादगी में डेनिम लुक का कमाल

0
93
Madhurima Tuli's
Madhurima Tuli's

मुंबई। एक बार फिर अभिनेत्री मधुरिमा तुली ने अपने फैशन सेंस से सभी को प्रभावित किया। अपने हालिया फ़ोटोशूट में उन्होंने क्लासिक डेनिम-ऑन-डेनिम लुक को नए अंदाज़ में पेश किया। हल्के वॉश वाले डेनिम जैकेट और जींस के साथ उन्होंने सफ़ेद टॉप को पेयर किया, जिसने लुक में ताज़गी और परफेक्शन जोड़ा। सॉफ्ट मेकअप, खुले बाल और मिनिमल ऐक्सेसरीज़ के साथ मधुरिमा ने यह साबित किया कि असली ग्लैमर सादगी में ही छिपा होता है।

इस पूरे आउटफ़िट की असली जान बनीं उनकी बोल्ड रेड हील्स, जिसने डेनिम के शांत नीले टोन में एक दमदार कॉन्ट्रास्ट जोड़ा। ये हील्स न सिर्फ़ लुक में स्टेटमेंट एलिमेंट जोड़ती हैं बल्कि मधुरिमा की आत्मविश्वासी पर्सनैलिटी को भी उजागर करती हैं। अपने इस स्टाइल के बारे में मधुरिमा कहती हैं, “मुझे ऐसे आउटफ़िट पसंद हैं जो सिंपल हों लेकिन पावरफुल।” उनकी यह सोच उनके हर लुक में झलकती है — एलीगेंट, इफ़र्टलेस और पूरी तरह से कॉन्फिडेंट। डेनिम, रेड हील्स और नैचुरल चार्म का यह संगम फैशन को एक नई परिभाषा देता है।
(अनिल बेदाग)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here