जयपुर। महेश नगर थाना इलाके में मंगलवार को एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को एसएमएस मोर्चरी में रखवाया और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले किया गया। हेड कांस्टेबल हुकुम सिंह ने बताया कि महेश नगर फाटक के पास मंगलवार दोपहर को दुर्ग-अजमेर ट्रेन की चपेट में आने से हरि शंकर मीणा(24) पुत्र रामचरण मीणा निवासी लेदिया सपोटरा करौली मौके पर मौत हो गई।
आरपीएफ से घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी में सामने आया है कि मौके पर मृतक युवक हरिशंकर के दोस्त थे। जिनसे जानकारी करने में सामने आया कि हरिशंकर मीणा फोन पर बात करता हुआ उनके पास से निकला था। लाइन के पास शौच के लिए गया। इसी दौरान पीछे से ट्रेन आई। इसकी चपेट में आने से वह मौके पर ही गिर गया। इससे सिर पर गंभीर चोट लगी।
जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरपीएफ के अधिकारियों ने ट्रेन के चालक से इस संबंध में बात की तो चालक ने बताया कि फाटक पास में होने कारण ट्रेन को धीरे किया हुआ था। बार-बार होर्न बचाया ,लेकिन युवक ने कान में फोन लगाया हुआ था। इसके कारण उसे हार्न नहीं सुनाया दिया। जिससे वह ट्रेन से टकराया। जिस से उस के सिर पर गंभीर चोट लगी। मृतक युवक हरिशंकर मीणा जयपुर में कॉम्पिटिशन की तैयारी कर रहा है, वह पिछले कुछ माह से जयपुर में कोचिंग कर रहा था। मृतक के परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई हैं।