विधायक बालमुकुंद आचार्य ने तुलसी दिवस पूजन पर किया तुलसी पौधा वितरण

0
312

जयपुर। वैश्य समाज नव वर्ष स्नेह मिलन पोषबड़ा महोत्सव में स्वामी बालमुकुंदाचार्य महाराज हाथोज धाम विधायक हवामहल के कर कमलों से पोस्टर का विमोचन किया गया। साथ ही उन्होंने समाज बंधुओं को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह वर्ष आपके जीवन में सुख समृद्धि और हर्ष उत्साह लाए। खंडेलवाल वैश्य समाज सेवा समिति वैशाली नगर की ओर से शनिवार 6 जनवरी 2024 को नववर्ष स्नेह मिलन और परशुराम उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

तुलसी दिवस पूजन पर तुलसी पौधा वितरण

स्वामी बालमुकुंदाचार्य जी महाराज हाथोज धाम विधायक हवामहल के जन्म दिवस सेवा सप्ताह कार्यक्रम में मंदिर श्री सीताराम जी छोटी चौपड़ में जयपुर सनातन मंच के द्वारा 108 तुलसी पौधा महिलाओं बालिकाओं को वितरण किया गया।

जल महल पर 108 तुलसी पौधा वितरित

विधायक स्वामी बालमुकुंद आचार्य ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर जल महल पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की और यहां पर तुलसी 108 पौधे महिलाओं को वितरित कर तुलसी का महत्व के बारे में विशेष जानकारी दी। इसी क्रम में झूलेलाल मंदिर मे भी तुलसी दिवस मनाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here