जयपुर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा सोमवार को शास्त्री नगर स्थित जनोपयोगी भवन में राजयोग साधना एवं पौष-बड़ा महोत्सव आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आए साधको ने संगठित रूप से विश्व शांति एवं खुशहाली के लिए राजयोग की साधना की।
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी संस्था की मैनेजमेंट कमेटी मेंबर एवं जयपुर निर्देशिका राजयोगिनी बीके. सुषमा दीदी ने आगामी नए वर्ष के लिए सभी साधकों को कृत-संकल्पित किया कि हर परिस्थिति में परमात्मा की छत्रछाया एवं साथ का अनुभव करेंगे। उन्होंने जीवन को खुशनुमा बनाने के दो महत्त्वपूर्ण सूत्र दिए – ना आवश्यकता से अधिक बोलना है, ना छोटी-छोटी बातों में मूड-ऑफ करना हैं।
संस्था की बनी पार्क क्षेत्र संचालिका बी.के. लक्ष्मी दीदी ने सभी आगंतुकों को ईश्वरीय प्रसाद का महत्व बताया, जिसके पश्चात सभी ने पौष-बड़ा एवं ब्रह्मा-भोजन ग्रहण किया। बी.के. कुणाल भाई ने बताया की कार्यक्रम में लगभग एक हज़ार भाई-बहनों ने उत्साहपूर्वक अपनी उपस्थिति दर्ज की।