September 18, 2024, 7:52 am
spot_imgspot_img

फैशन शो फॉर स्पेशल एबल पर्सन सीजन -3 का भव्य आयोजन

जयपुर। श्री बाबा बालक नाथ सेवा संस्थान रितु उमेश अग्रवाल द्वारा फैशन शो फ़ॉर स्पेशल एबल पर्सन सीजन 3 का भव्य आयोजन रॉयल पैलेस गार्डन सांगानेर में हुआ ।कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के मुख्य संरक्षक स्वामी बालमुकुंद आचार्य विधायक हवा महल एवं मालवीय नगर विधायक कालीचरण जी सराफ द्वारा किया गया ,संरक्षक मीनाक्षी गुप्ता एवं नवल किशोर गुप्ता ने बताया लगभग ढाई सौ लोगों ने अलग-अलग राज्यों से भाग लिया संरक्षक एस.एस शेखावत ने सभी अतिथियों का स्वागत किया इसके अलावा संरक्षक डॉ शोभा तोमर ,ओम गोदारा , टीम मेंबर एडवोकेट ओ पी गुप्ता ,रजनी दिनेश माथुर , पुखराज प्रजापति ,रेखा गोयल, राखी अग्रवाल,बसंत जैन, विनोद जैन ,राहुल मोठडिया ,घनश्याम मुलानी विशेष अतिथि सुमन शर्मा,कौशल्या प्रजापति, कैलाश पारीक ,क्रेडाई मेंबर्स एवं अन्य संस्थान के सदस्य रहे सभी दिव्यांगजनों को नंदिनी ग्रुप , एच.के ओसवाल ,दीपज्योति ने गिफ्ट वितरण किया। डॉ सुनील दंड द्वारा सभी दिव्यांग जन को फ्री मेडिकल चेकअप दिया गया ।सभी दिव्यांग जन ने अलग-अलग तरह की कलाए दिखाई ।रैंप वॉक के साथ-साथ मधुर आवाज में गीत, नृत्य और कविताएं दिव्यांगों द्वारा सुनने को मिली। हिमाचल से आए दिव्यांगों ने वहां की वेशभूषा में अपनी कलाए दिखाई । सबका कहना है जज्बा है कुछ कर दिखाने का ,क्या हुआ ईश्वर ने कुछ लिया पर बदले में बहुत कुछ दे दिया सीखे हमसे ना हार माने बस जिंदगी में चलते जाए।मंच संचालन कुलदीप गुप्ता ने किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles