विधायक गोपाल शर्मा ने किया दिव्यांग सम्मान समारोह के पोस्टर का विमोचन

0
92
MLA Gopal Sharma released the poster of the Divyang Samman ceremony.
MLA Gopal Sharma released the poster of the Divyang Samman ceremony.

जयपुर। विश्व दिव्यांग दिवस पर जवाहर कला केन्द्र के रंगायन सभागार में तीन दिसंबर को सांस्कृतिक एवं सम्मान समारोह-2025 आयोजित किया जाएगा। भारतीय दिव्यांग संघ के इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में देश-प्रदेश के दिव्यांग हिस्सा लेंगे। इस दौरान दिव्यांग अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इस कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन शनिवार को सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने किया।

दिव्यांगों के जीवन सुधार की दिशा में अभूतपूर्व कार्यों के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वालों को दिव्यांग गौरव सम्मान और दिव्यांग ज्योति से पुरस्कृत किया जाएगा । दिव्यांगों के लिए कार्य करने पर सर्वोच्च पुरस्कार भारतीय दिव्यांग संघ रत्न ऐसे दिव्यांग को दिया जाएगा ।

जिसने कोई विशेष कार्य किया हो। जिससे अन्य दिव्यांगों को प्रेरणा मिलती हो। भारतीय दिव्यांग संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद नारायण भार्गव ने बताया कि उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया है। इस मौके पर राष्ट्रीय मुख्य सलाहकार देवेंद्र कुमार शर्मा, कार्यक्रम संयोजक तथा राष्ट्रीय महिला संरक्षक मंडल की चेयरपर्सन समीक्षा जैन, राष्ट्रीय महासचिव गिन्नी बत्रा, राजस्थान प्रभारी विष्णु कुमार मित्तल, राजस्थान महिला संगठन सचिव दीपा महावर सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here