सेंट्रल जेल में मिला सर्च में फिर मिला मोबाइल

0
351

जयपुर। जयपुर सेंट्रल जेल में एक बार फिर तलाशी के दौरान मोबाइल मिला है। इस सम्बंध में सेंट्रल जेल प्रबंधन ने लाल कोठी थाने में एक कैदी के खिलाफ मोबाइल रखने और उसका इस्तेमाल करने की एफआईआर दर्ज कराई गई हैं। लाल कोठी थाना पुलिस ने जेल से मिली शिकायत के आधार पर कैदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पिछले 15 दिन में दूसरी बार जेल में कैदी के पास मोबाइल मिला है।

उप कारापाल हेमराज वैष्णव ने बताया कि 30 अप्रैल को सुबह सवा 8 बजे से 8.50 बजे के दौरान मुख्य जेल प्रहरी भैरूलाल शर्मा को जानकारी मिली कि वार्ड नंबर 9 के बैरक नंबर 3 में कैदी रामपाल पुत्र गिरधारी के पास कुछ संदिग्ध वस्तु है। जेल के वॉकी-टॉकी से सूचना मिलने पर मुख्य प्रहरी विरेन्द्र सिंह भाटी के साथ वह मौके पर पहुंचे और वार्ड नंबर 9 के बैरक नंबर 3 की तलाशी ली।

तलाशी के दौरान बंदी रामपाल पुत्र गिरधारी के पास एक छोटा केचेडा कंपनी का सिल्वर कलर का मोबाइल मिला। साथ ही एक बैटरी के साथ डाटा केबल मिली, जिसे जब्त कर लिया। इसके बाद जेल प्रशासन की ओर से कैदी रामपाल के खिलाफ राजस्थान प्रिजन्स एक्ट (संशोधन 2015) की धारा 42 के तहत लालकोठी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। यह रिपोर्ट जेल प्रहरी मंजू की ओर से लाल कोठी थाने में दर्ज कराई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here