मोहर्रम का त्योहार छह जुलाई को: सड़क से सोशल मीडिया तक रहेगी पुलिस की कड़ी निगरानी

0
169
Muharram festival on July 6
Muharram festival on July 6

जयपुर। मोहर्रम का पर्व छह जुलाई को है। इस दौरान शहर के अलग-अलग इलाकों से ताजिए निकाले जाएंगे। मोहर्रम पर शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर जयपुर पुलिस ने कड़े व पुख्ता इंतजाम किए हैं। इस दौरान असामाजिक तत्वों पर सड़क से सोशल मीडिया तक पुलिस कड़ी निगरानी रखेगी। पुलिस, आरएसी और होमगार्ड के साथ ही सादा वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। जो असामाजिक तत्वों पर नजर रखेंगे। इसें अलावा अभय कमांड सेंटर से शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी। सोशल मीडिया पर अफवाहे फैलाने और भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर भी नजर रखी जा रही है।

अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर (कानून-व्यवस्था) डॉ. रामेश्वर सिंह ने कहा कि छह जुलाई (रविवार )को मोहर्रम का पर्व मनाया जाएगा। इसे देखते हुए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के सभी जिलों में तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी जगह पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। साथ ही थानों और जिलों के अलावा पुलिस लाइन का भी जाप्ता तैनात किया जाएगा। आरएसी और होमगार्ड का जाप्ता तैनात किया जाएगा। वहीं ट्रैफिक को लेकर भी माकूल इंतजाम किए जाएंगे,ताकि आमजन को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

लाइसेंसधारी ताजियों को ही दी अनुमति

उन्होंने कहा कि शांति समिति और सीएलजी की बैठकों का आयोजन किया गया है। थानों और जिलों के साथ ही जयपुर पुलिस कमिश्नरेट स्तर पर भी शांति समिति और सीएलजी की बैठकों का आयोजन किया गया है। ताजिए के लाइसेंसधारकों के साथ भी बैठक ली गई है।

उन्होंने बताया कि लाइसेंसधारी ताजियों को ही अनुमति दी गई है। इस संबंध में सभी को स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही थाना अधिकारियों भी निर्देश जारी किए गए हैं । थानाधिकारी अपने स्तर पर प्रॉपर मॉनिटरिंग कर रहे हैं। थानाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में निर्देशों की पालना सुनिश्चित कर रहे हैं।

यातायात के भी किए जाएंगे माकूल इंतजाम

उन्होंने कहा कि मोहर्रम पर भीड़भाड़ अधिक रहती है। इसे देखते हुए भी पुलिस की ओर से पूरी सतर्कता बरती जाएगीं इसके साथ ही यातायात को लेकर भी माकूल इंतजाम किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभय कमांड सेंटर की मदद से पूरे शहर में निगरानी रखी जाएगी।

उन्होंने बताया कि अफवाहों को लेकर पुलिस की साइबर सेल की टीमें सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी। इसके साथ ही सादा वर्दी में अलग से जाप्ता तैनात किया जाएगा। जो बदमाश और असामाजिक प्रवृत्ति के लोगों पर निगरानी रखेगी। जो भी असामाजिक तत्व बदमाशी करने की कोशिश करेंगे। उनके खिलाफ समय रहते कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here