राधा गोविंद फिल्म म्हारी बींदणी का मुहूर्त

0
392

जयपुर। गलता गेट पर स्थित गीता गायत्री मंदिर में पंड़ित राजकुमार चतुर्वेदी के सानिध्य में फिल्म म्हारी बींदणी का मुहुर्ते सम्पन्न हुआ। इस मौके पर फिल्म से जुडे कलाकार मुहुर्ते में उपस्थित रहे। फिल्म के लेखक निर्देशक धर्मेंद्र उपाध्याय ने बताया कि म्हारी बींदणी फिल्म सामाजिक ताने बाने को ध्यान में रखते हुए सफैकर्मियों की जिंदगी पर आधारित है।

किस तरह शिक्षा से जीवन को एक मुकाम मिलता है यह इस फ़िल्म में चित्रित किया जाएगा। फिल्म के निर्माता अमित अग्रवाल, माया देवी उपाध्याय है। फ़िल्म में मुख्य भूमिका परिणीता शर्मा,अंजलि पारीक,कृति चतुर्वेदी,ओम प्रकाश रछोया,अंश पारीक,मोहित शर्मा निभा रहे है। फ़िल्म का छायांकन बलजीत गोस्वामी करेंगे। फ़िल्म की शूटिंग जयपुर के आस पास लोकेशन पर होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here