जयपुर। गोकुलपुरा में स्थित करणी माता के मंदिर में रविवार को करणी इन्द्रसेवा समिति के तत्वावधान में 11वॉ पाटोत्सव मनाया गया । जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं व पुरूषों ने करणी माता की झांकी के साथ नगर परिक्रमा करते हुए करीब 6 किलों मीटर का सफर तय किया। इस अवसर पर मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया और मंदिर प्रांगण में माता की झांकी सजाई गई।
मंदिर के पुजारी अंबाबन सिंह ने बताया कि रविवार को करणी माता का पाटोत्सव मनाया गया। जिसमें करीब 3 सौ महिलाएं व 2 सौ पुरुष शामिल हुए और करणी माता की झांकी के साथ करीब 6 किलोमीटर की नगर परिक्रमा की। नगर परिक्रमा में सभी महिलाएं व पुरुष माता जी के भजन गाते हुए नगर परिक्रमा में शामिल हुए।
मंदिर में चली भजनों की बयार
करणी माता की शोभायात्रा के मंदिर प्रांगण से शुरू हुई खिरनी फाटक ,तेजाजी मंदिर ,वापस गोकुलपुरा करणी माता के मंदिर पहुंची । पश्चात मंदिर परिसर में महिलाओं ने माता की कई तरह के भजनों का गायन किया। देर शाम चली भजनावली के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 5 हजार से अधिक भक्तों ने पंगत में बैठकर लापसी का जीमण किया।
मंदिर के पुजारी अम्बादान सिंह ने बताया कि करणी माता के पाटोत्सव प्रति वर्ष इसी तरह धूमधाम से मनाया जाता है। जिसमें गोकुलपुरा व आसपास के भक्तगण काफी बड़ी संख्या में शामिल होते है। इसके साथ ही प्रतिदिन स्थानीय निवासी मंदिर प्रांगण में और माता रानी को रिझाने के लिए भजन संध्या का कार्यक्रम करते है।