जयपुर। भांकरोटा थाना इलाके में दोस्ती कर एक कॉलेज छात्रा से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीडिता का आरोप है कि आरोपित ने मिलने के बहाने छात्रा के फ्लैट पर आकर उसके साथ जबरदस्ती की और साथ ही अश्लील फोटो खिंच कर वायरल करने की धमकी देकर देह शोषण करता आ रहा है। साथ ही ब्लैकमेल कर उसकी अश्लील फोटो को इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। इस संबंध में पीडिता की ओर से थाने में मामला दर्ज करवाया है।
थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि कोटा निवासी 22 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया है कि वह जयसिंहपुरा में किराए से फ्लैट लेकर कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। साल-2020 में पढाई के दौरान उसकी मुलाकात रवि प्रकाश से हुई। बातचीत के दौरान दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई। पीडिता का आरोप है कि जून 2023 में मिलने के बहाने आरोपी रवि प्रकाश उसके फ्लैट पर आया। फ्लैट पर अकेला पाकर डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
उसकी अश्लील फोटो भी खींच लिए। इसके बाद अश्ली फोटो को वायरल करने की धमकी देकर कई बार उसके साथ देहशोषण किया। विरोध करने पर आरोपित ने ब्लैकमेल करने के लिए उसकी अश्ली फोटो को इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया। ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर पीड़िता ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।