19 शहरों का रात का पारा 10 से नीचे, 5 शहरों का पारा 5 से नीचे

0
323

जयपुर। उत्तर भारत से आ रही हवाओं से प्रदेश में सर्दी का असर बरकरार है। माउंट आबू में तीसरे दिन भी बर्फ जमी, यहां तापमान माइनस में दर्ज हुआ। माउंट आबू का पारा माइनस एक दर्ज किया गया। 13-14 फरवरी को एक हल्के प्रभाव वाले पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य के कुछ हिस्से में बादल छा सकते है, लेकिन उनसे बारिश होने की संभावना बहुत कम है। प्रदेश के 19 शहरों का पारा 10 डिग्री से नीचे रहा। प्रदेश के पांच शहरों का रात का पारा पांच डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। शेखावाटी के साथ श्रीगंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़ सहित कई इलाकों में सुबह घना कोहरा नजर आया। जयपुर के ग्रामीण इलाकों में सुबह हल्का कोहरा नजर आया।

मौसम विभाग के अनुसार माउंट आबू के अलावा सीकर का न्यूनतम तापमान 1.5, फतेहपुर का 2.9, संगरिया का 4.4, करौली का 4.5, भीलवाड़ा का 4.8, चूरू का 5, बारां का 5.8, अलवर का 6, पिलानी का 6.2, वनस्थली का 7, चित्तौड़गढ़ का 7.4, सिरोही और पाली का 7.8, श्रीगंगानगर का 7.9,डबोक का 8.2, धौलपुर का 8.5, कोटा का 8.6 और अजमेर का 9.3 दर्ज किया गया। राज्य में मौसम मुख्यत: शुष्क रहा | पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर शीत लहर से अति शीत लहर दर्ज की गई, पूर्वी राजस्थान में कहीं- कहीं पर शीत दिन दर्ज किया गया। 30.2 डिग्री के साथ फलौदी का दिन और 13.1 डिग्री के साथ डूंगरपुर की रात सबसे गर्म रही।

मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 12 फरवरी की शाम से एक हल्के प्रभाव का पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान पर एक्टिव होगा। इसके असर से 13-14 फरवरी को राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्के बादल छा सकते है। हालांकि ये सिस्टम कमजोर होगा, इसलिए इससे बारिश होने की संभावना बहुत कम है।

जयपुर में दिन का पारा बढ़ा और रात का पारा गिरा

जयपुर में दिन के पारे में बढ़ोतरी तो वहीं रात के पारे में गिरावट दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 24.4 और न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर में सुबह हल्की सर्द हवाएं चली और दिनभर तेज धूप रही। शनिवार को जयपुर का अधिकतम तापमान 24.1 और शुक्रवार रात न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री दर्ज किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here