जयुपर। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उत्कल रंजन साहू ने मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती (राष्ट्रीय एकता दिवस) के उपलक्ष्य में पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा में स्वयं को समर्पित करने की शपथ दिलाई।
डीजीपी साहू ने पुलिस मुख्यालय के एडीजी, आईजी, डीआईजी और एसपी स्तर के ऑफिसर्स सहित अन्य अधिकारियों और कार्मिकों को शपथ दिलाते हुए देश वासियों के बीच भी राष्ट्रीय एकता के संदेश के प्रसार का आह्वान किया। समस्त अधिकारियों और कार्मिकों ने देश में एकता की भावना की शपथ ली, जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता और कार्यों से सम्भव बनाया जा सका। इस अवसर पर सभी ने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने में योगदान करने का संकल्प व्यक्त किया।