इन्फेक्शन प्रिवेंशन व कंट्रोल पर कार्यशाला का आयोजन

0
417
Organization of workshop on infection prevention and control
Organization of workshop on infection prevention and control

जयपुर। मणिपाल हॉस्पिटल की ओर से इन्फेक्शन प्रिवेंशन व कंट्रोल पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में प्रदेश भर से 45 सहभागियों ने भाग लिया। डॉ. नेहा जैन कोर्स कॉर्डिनेटर ने बताया कि अस्पतालों में संक्रमण आजकल तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके परिणाम मरीजों पर गंभीर है जैसे की उच्च मृत्यु दर, लंबे समय तक अस्पताल में भर्ती रहना, स्वास्थ्य देखभाल की लागत में वृद्धि। इससे मरीज और अस्पताल दोनों पर ही काफी बोझ पड़ता है।

इस कार्यशाला में संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के ऊपर प्रकाश डाला गया। इससे जुड़े सभी पहलु जैसे की हाथ की स्वच्छता, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई), इंजेक्षन सुरक्षा, वेंटिलेटेड मरीज की देखभाल, सर्जिकल साइट संक्रमण, बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेन्ट, अस्पताल पर्यावरणीय सफाई और निगरानी आदि पर बात की गई। डॉ. नेहा जैन, डॉ. रविकांत पोरवाल, डॉ. शालिनी गुप्ता, डॉ. वैभव वैष्णव, रतन लाल जाट और रोसम्मा एन्टोनी प्रमुख स्पीकर रहे।

इस वर्कशॉप में सभी दैनिक कार्य में आने वाले प्रेक्टिकल पहलुओं पर भी चर्चा की गई। हॉस्पिटल डायरेक्टर रंजन ठाकुर ने बताया कि यह वर्कशॉप मणिपाल हॉस्पिटल की तरफ से प्रयास था स्वास्थ्य कर्मियों में जागरूकता लाने का और साथ ही इसका प्रमुख उद्देश्य था अस्पताल संक्रमण नियंत्रण के महत्व को पहचानना व मरीजों को शीघ्र स्वस्थ करना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here