July 16, 2025, 3:48 pm
spot_imgspot_img
Home Blog Page 1170

एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में पेपर लीक मामला: 14 ट्रेनी सब इंस्पेक्टरों मे से 13 को कोर्ट ने भेजा जेल

0
History-sheeter in jail attempted suicide
History-sheeter in jail attempted suicide

जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में पेपर लीक कर और डमी कैंडिडेट बैठाकर परीक्षा पास करने वाले 14 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर (एसआई) को बुधवार को कोर्ट में पेश किया,जहां से 13 को जेल भेज दिया गया। वहीं इस मामले में कोर्ट ने एक ट्रेनी एसआई पर जमानत दी है। नकल कर पास होने वाले थानेदारों में नरेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, राजेश्वरी कुमारी, मनोहर लाल , गोपीराम जांगे, श्रवण कुमार, नारंगी कुमारी, प्रेम सुखी, चंचल बिश्नोई, करणपाल, राजेन्द्र यादव समेत अन्य लोग शामिल हैं। अब इस मामले में एसओजी अन्य संदिग्ध सब इंस्पेक्टरों पर कार्रवाई की तैयारी में है।

इस मामले में करीब 200 सब इंस्पेक्टर एसओजी की राडार पर है जिनके नम्बर सहित अन्य मामलों में गड़बडी की बात सामने आई है। मंगलवार को भी 14 ट्रेनी सब इंस्पेक्टरों कोर्ट में पेश किया गया था जहां से उन्हें एक दिन के रिमांड पर भेजा गया था। पेश करने से पहले एसओजी ने सभी सब इंस्पेक्टरों की परीक्षा भी ली थी। परीक्षा रिक्रिएशन के माध्यम से एसओजी ने पेपर लीक और डमी केडिडेंट बैठाने की बात को सहीं साबित करने के लिए साक्ष्य जुटाए है जो कि आगामी समय में जरुरत पड़ने पर कोर्ट में पेश किए जा सकते है।

तीन माह की बच्ची की तबीयत खराब, कोर्ट से चंचल को मिली जमानत

पेपर लीक और डमी कैंडिडेट बैठाकर परीक्षा पास करने वाले ट्रेनी सब इंस्पेक्टरों में चंचल विश्नाई को कोर्ट ने बुधवार को जमानत दे दी है। परिवादी के वकील ने कोर्ट में एक याचिका दायर चंचल की तीन माह की बेटी के बीमार होने की जानकारी दी। एक दुआ मुहीं बच्ची के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर कोर्ट में दरियादिली दिखाते हुए आरोपी चंचल विश्नोई को जमानत दे दी। चंचल को जब एसओजी ने कोर्ट में पेश किया था तब उसकी बेटी भी उसके साथ की। पेशी के दौरान उसकी बेटी को नानी को सौंप दिया गया था। इसके बाद से लगातार चंचल से एसओजी पूछताछ कर रही है।

रिश्तेदार ने किया 10वीं की छात्रा से दुष्कर्म

0
rape
rape

जयपुर। कानोता थाना इलाके में एक रिश्तेदार के 10वीं क्लास की छात्रा से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। ब्लैकमेल कर आरोपी ने शादी करने का झांसा देकर घर से गहने मंगवाकर ऐंठ लिए। कोर्ट मैरिज के लिए पैसों की व्यवस्था करने की कहकर जंगल में छोड़कर भाग निकला।

पुलिस ने बताया कि कानोता निवासी 18 साल की लड़की ने मामला दर्ज करवाया कि साल-2023 में वह 10वीं क्लास में पढ़ती थी। दूर का रिश्तेदार होने के कारण आरोपी का घर पर आना-जाना था। आरोप है कि अप्रैल-2023 में एग्जाम के बाद आरोपी रिश्तेदार उसे बहला-फुसलाकर होटल में ले गया। होटल में नशीला पेय पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म कर आरोपी ने उसके अश्लील वीडियो बना लिए। होश में आने पर विरोध करने पर अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी दी।

ब्लैकमेल कर उसे मिलने बुलाकर आरोपी रिश्तेदार देह शोषण करता रहा। पिछले सप्ताह शादी करने का झांसा देकर उसे गहने लेकर रात को मिलने बुलाया। घर से लेकर पहुंचे पर आरोपी रिश्तेदार ने गहने ऐंठ लिए। कानोता थाने में आरोपी रिश्तेदार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दोस्त ने की युवती से छेड़छाड़

0
Married woman kidnapped and raped for three months
Married woman kidnapped and raped for three months

जयपुर। मुहाना थाना इलाके में इंस्टाग्राम फ्रेंड द्वारा एक युवती से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। मिलने के बहाने होटल में ले जाकर छेड़छाड़ कर अश्लील फोटोज खींच लिए। फोटोज वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर करीब 2 लाख रुपए ऐंठ लिए।

जांच अधिकारी एसआई मुकेश कुमार ने बताया कि मुहाना निवासी 20 साल की युवती ने मामला दर्ज करवाया कि करीब 2 साल पहले इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती शोएब रंगरेज से हुई थी। करीब 5 महीने बातचीत के बाद आरोपी शोएब मिलने का दबाव बनाने लगा। सितंबर 2023 में बहला-फुसलाकर मिलने के बहाने एक होटल में ले गया, जहां होटल में ले जाकर जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगा। इस दौरान आरोपी ने उसके अश्लील फोटो खींच लिए।

उसने शोर मचाने की धमकी दी तो आरोपी ने उसे छोड़ दिया। इसके बाद वह आरोपी के चंगुल से बचकर निकल गई। उसके बाद आरोपी अश्लील फोटो को वायरल करने की धमकी देने लगा। आरोपी ने ब्लैकमेल कर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने के साथ करीब 2 लाख रुपए हड़प लिए। ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर उसने रिपोर्ट दर्ज करवाई।

कोटा से अपहृत छात्रा जयपुर में आई नजर

0
Impostor Baba kidnapped minor girl
Impostor Baba kidnapped minor girl

जयपुर। कोटा में नीट की तैयारी कर रही युवती के अपहरण के मामले में नया मोड़ आया है। युवती का एक 18 मार्च को एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें वह दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन नजर आई। कोटा पुलिस जांच करने जयपुर पहुंची है। सीसीटीवी के आधार पर युवती की लोकेशन के बारे में पता लगाया जा रहा है। इस मामले में अब कोटा पुलिस जयपुर के अभय कमांड सेंटर (पूरे शहर में लगे सीसीटीवी का कंट्रोल रूम) पर 18 मार्च के सभी फुटेज देख रही है। युवती की एक फुटेज अहिंसा सर्किल (जयपुर) पर भी मिला है। यहां भी वह दो युवकों के साथ दिख रही है।

दोनों युवकों ने चेहरे पर मास्क लगा रखा है। इसलिए अभी तक उनकी पहचान नहीं हो सकी है। युवती के साथ घूम रहे दोनों युवकों की फोटो कोटा पुलिस को भेजी गई है। ताकि युवती के दोस्तों, परिवार के लोगों से पहचान करवाई जा सके। मामले में राजस्थान के डीजीपी यूआर साहू ने कोटा एसपी और जयपुर कमिश्नरेट पुलिस को कॉर्डिनेशन कर जल्द से जल्द बच्ची को तलाश करने के लिए कहा है। साहू ने बताया कि इस समय उनकी एक टीम दिल्ली गई हुई है।

गौरतलब है कि शिवपुरी एमपी के बैराड़ निवासी रघुवीर धाकड़ ने 18 मार्च की रात को कोटा के विज्ञाननगर थाने में रिपोर्ट दी थी। रघुवीर बैराड़ (शिवपुरी, डच्) स्थित लार्ड लखेश्वर स्कूल के संचालक हैं। रघुवीर ने पुलिस को बताया कि मेरी बेटी काव्या धाकड़ (20) का अपहरण कर लिया गया था। 18 मार्च को दोपहर 3 बजे मेरे मोबाइल (वाट्सएप) पर बेटी की किडनैपिंग का मैसेज आया था। बेटी के हाथ-पैर और मुंह बंधा फोटो भी बदमाशों ने भेजी थी। कुछ फोटो में बेटी के चेहरे पर खून भी नजर आ रहा था।

फोटो भेजने वाले ने मैसेज में लिखा था कि रघुवीर की बेटी का अपहरण कर लिया गया है। उसे जिंदा छोड़ने के एवज में 30 लख रुपए की फिरौती मांगी गई है। मैसेज भेजने वाले ने बैंक खाते की डिटेल भी भेजी है। सोमवार शाम तक रुपए जमा करने को कहा था। मैंने इतने रुपए नहीं होने और बंदोबस्त करने के लिए समय मांगा। इसके बाद मैसेज भेजने वाले ने बेटी को जान से मारने की धमकी दी। बेटी को सितंबर 2023 में नीट की तैयारी के लिए कोटा छोड़कर गए थे। विज्ञान नगर स्थित एक कोचिंग संस्थान में उसका एडमिशन करवाया था। इसी इलाके में उसे रूम भी दिलवाया था। आखिरी बार बेटी दीपावली पर घर आई थी। उससे रोज फोन पर बात होती थी।


जयपुर से पहले ही पकड़ा जा चुका है एक युवक

मामले में पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं। कोटा शहर एसपी अमृता दुहन ने मंगलवार को बताया था कि पुलिस टीमों का गठन कर मामले की जांच में लगा दिया गया। जयपुर के सिंधी कैंप से अनुराग नाम के युवक को पकड़ा गया था। उससे पूछताछ चल रही है।

फाइनेंस कंपनी के टॉर्चर से परेशान व्यक्ति ने लगाई छत से छलांग

0
The thief jumped from the first floor
The thief jumped from the first floor

जयपुर। रामगंज थाना इलाके में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों के टॉर्चर से परेशान होकर एक व्यक्ति छत से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। उसे प्रॉपर्टी पर कब्जा करने की लगातार धमकियां मिल रही थी। मृतक की पत्नी ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है।

जांच अधिकारी एएसआई बाबूलाल ने बताया कि लक्ष्मीनारायण पुरी सूरजपोल गेट निवासी नरोत्तम लाल अग्रवाल (54) ने आत्महत्या की है। 5 फरवरी की देर रात करीब 2 बजे नरोत्तम ने घर की छत से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। रामगंज थाना पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक की पत्नी ने फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का कोर्ट के आदेश करवा सोमवार को मामला दर्ज करवाया है।

मृतक नरोत्तम लाल की पत्नी मंजू देवी ने रमेश मार्ग सी-स्कीम स्थित फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी रविन्द्र मनमोहन, पुष्पेन्द्र, विकास आनंद, शिवम गुप्ता, दीपक और कुशाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया कि फाइनेंस कंपनी के जरिए जनवरी-2020 में मॉर्गेज लोन हुआ था। लोन में पति का नाम बतौर गारंटर में था। आरोप है कि लोन की एवज में सम्पत्ति को हड़पने के उद्देश्य से उनके पति को फाइनेंस कंपनी कर्मचारियों ने टॉर्चर करना शुरू कर दिया।

धमकाने के लिए स्कॉर्पियों में 15-20 बाउंसर लेकर घर पर आने लगे। मारपीट कर प्रॉपर्टी पर कब्जा करने की धमकियां देते थे। 5 फरवरी को भी आरोपी कर्मचारी गाड़ी में बाउंसरों को लेकर घर आए थे। हर बार की तरह घर आकर पति नरोत्तम को धमकाया गया। लगातार मिल रही धमकियों के टॉर्चर से परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली।

मारपीट कर व्यापारी से लूटे एक लाख

0
CID recovered cyber fraud amount with the help of Alwar DST
CID recovered cyber fraud amount with the help of Alwar DST

जयपुर। करधनी थाना इलाके में बाइक सवार बदमाशों द्वारा एक व्यापारी से लूट का मामला सामने आया है। बदमाश व्यापारी से मारपीट कर एक लाख रुपए से भरा बैग छीनकर भाग गए। पुलिस वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को खंगाल रही है।

जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल शक्तिराज सिंह ने बताया कि श्रीकरणी इन्द्रा नगर कनकपुरा निवासी धर्मचन्द बेनीवाल (41) के साथ लूट की वारदात हुई। वह बोरवेल लगाने का व्यवसाय करते हैं। सोमवार देर रात वह बाइक से वह घर लौट रहे थे। घर से महज कुछ दूरी पर तीन बदमाशों ने अपनी बाइक आगे लगाकर उनको रुकवा लिया। नीचे उतरकर तीनों बदमाशों ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया।

बाइक सहित रोड पर गिराकर उनका बैग छीन लिया। जोर-जोर से चिल्लाने पर आस-पड़ोसी बचाने आए। लोगों के पत्थर फेंकने पर बदमाश बाइक से फरार हो गए। लूट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि लूटे गए बैग में 1 लाख रुपए, एटीएम कार्ड और डॉक्यूमेंट रखे थे। पुलिस बदमाशों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है।

दो युवकों से बाइक सवार बदमाशों ने छीना मोबाइल

0
The miscreants snatched the mobile phone of a young man while walking on the road
The miscreants snatched the mobile phone of a young man while walking on the road

जयपुर। शहर में अलग-अलग स्थानों पर बाइक सवार बदमाश दो युवकों से मोबाइल छीनकर ले गए। जवाहर सर्किल थाना इलाके में नायला रोड कानोता निवासी बजरंगी शाह ने मामला दर्ज करवाया कि वह कोचिंग जा रहा था। गौरव टावर के पास पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और उसके हाथ पर झपट्टा मार कर मोबाइल छीनकर ले गए।

इस अप्रत्याशित घटना में वह कुछ समझ पाता तब तक बदमाश तेज गति से बाइक चलाते हुए गलियों में ओझल हो गए। पुलिस इस मामले में घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

दूसरी घटना में प्रतापनगर थाना इलाके में प्रताप नगर निवासी भगवानदास ने मामला दर्ज करवाया कि वह सेक्टर-11 होकर बाजार जा रहा था। इसी दौरान पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और उसके हाथ से मोबाइल छीनकर ले गए।

पार्सल भेजने के नाम पर अपेक्स अस्पताल के मालिक से ठगे ढाई लाख

0

जयपुर। शहर में लगातार बदमाश आमजन को ठगने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे है। आमजन डर सहित अन्य प्रकार से झांसे में आकर अपनी गाढी मेहनत की कमाई गंवा रहे है। मालवीय नगर थाना इलाके में पार्सल बेचने के नाम पर एक युवक के खाते से 255510 रुपए ठगने मामला सामने आया है।

पुलिस के अनुसार अपेक्स अस्पताल निवासी शेलेश झंवर ने मामला दर्ज करवाया कि उसके पास एक कॉल आया। आपके नाम एक महंगा पार्सल आया है। भेजने के लिए आपकों रुपए जमा कराने होंगे। बातों में आकर पीड़ित ने कई बार में 255510 रुपए जमा करवा दिए। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शेलेश झंवर अपेक्स अस्पताल के मालिक है। इसके अलावा जवाहर सर्किल थाना इलाके में अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर एक व्यक्ति से 135000 रुपए ठगने का मामला सामने आया है।

पुलिस के अनुसार सरस्वती नगर निवासी द्वारिका प्रसाद जैमन ने मामला दर्ज करवाया कि उसके एक किसी लड़की ने कहा कि आपके तीन अश्लील विडियो सोशल मीडिया पर अपलोड़ किए जा रहे है। इसे रोकना है तो प्रति विडियो 45 हजार रुपए देने होंगे। डर के चलते पीडित ने आरोपी को 135000 रुपए भेज दिए।

जांच अधिकारी सीआई विनोद सांखला ने बताया कि पीडित एक युवती से ऑनलाइन बात करता था। इसी दौरान उसके अश्लील विडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर ठगी कर ली गई। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

फर्जी पुलिसकर्मी बनकर डमी नोटों से ठगी करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार

0
Five accused who cheated with dummy notes by posing as fake policemen arrested
Five accused who cheated with dummy notes by posing as fake policemen arrested

जयपुर/हनुमानगढ़। जिले की भिरानी थाना पुलिस ने जाली नोटों से ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने पुलिस की वर्दी, 51 हजार रुपये नगद, हरियाणा निर्मित देशी शराब की 24 बोतल व एक फर्जी नंबर प्लेट लगी कार जब्त की है। थाना पुलिस की टीम इनके द्वारा की गई ठगी की वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है।

पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान की के दौरान हरियाणा बॉर्डर नाका झांसल पर नाकाबंदी की गई।

इस दौरान एक हरियाणा नंबर रोक तलाशी ली गई तो उसमें पुलिस की फर्जी वर्दी, 51 हजार रुपये नगद, हरियाणा निर्मित देशी शराब की 24 बोतल बरामद की गई। इस प्रकार सवार आरोपी सुशील वाल्मीकि (35), नरेश वाल्मीकि (35), अरुण चौधरी (22), सुरजीत वाल्मीकि (38) मोहनलाल वाल्मीकि (33) निवासी थाना भुना जिला फतेहाबाद हरियाणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में भी राजस्थान के थाना भिरानी, भादरा, नोहर, गोगामेड़ी व साहवा एवं हरियाणा के थाना सदर, कैथल, टोहाना, अग्रोहा, भुना, भट्ट, पेहवा में आपराधिक मुकदमे दर्ज है। इसके अलावा आरोपियों द्वारा गांव मुण्डाल हांसी, टोहाना मनयाना रोड सफीदों (संद) हरियाणा व समाणा पंजाब में भी ठगी की वारदात करना स्वीकार किया है।

एक करोड़ रुपए की अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त कर किया चालक को गिरफ्तार

0
Truck filled with illicit liquor worth Rs 1 crore seized and driver arrested
Truck filled with illicit liquor worth Rs 1 crore seized and driver arrested

जयपुर। दौलतपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक से एक करोड़ रुपए की अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चालक यह अवैध शराब गुजरात और मुंबई ले जा रहा था। फिलहाल पुलिस ट्रक चालक से से पूछताछ करने में जुटी है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2024 को देखते हुए अवैध मादक पदार्थ और अवैध शराब के परिवहन-वितरण की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के चलते दौलतपुरा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एनएच 48 एक्सप्रेस वे पर दिल्ली की ओर से आ रहे यूपी नंबर के ट्रक में भारी मात्रा में अवैध शराब गुजरात-मुंबई सप्लाई होने जा रही है।

इस सूचना पुलिस टीम ने एनएच 48 एक्सप्रेस वे पर नाकाबंदी की और दिल्ली की ओर से आ रहे यूपी नंबर के ट्रक को आते देख रुकवा कर पूछताछ तो ट्रक चालक ने बिजली का सामान भरा होना बताया। पुलिस को शक होने पर सख्ती से पूछताछ की तो ट्रक चालक ने अवैध अंग्रेजी शराब होना बताया। इस पर ट्रक को चैक करने पर पुलिस को पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के 865 कार्टून थे। जिसकी बाजार कीमत एक करोड़ रुपए आकी गई है।

पुलिस टीम ने ट्रक को अवैध शराब से भरे ट्रक को जब्त कर ट्रक चालक विक्रमजीत सिंह (40) निवासी सुचेतगढ़ जिला जम्मू को गिरफ्तार किया । पुलिस पूछताछ में सामने आया कि चालक यह ट्रक पंजाब से गुजरात-मुंबई लेकर जा रहा था। यह अवैध शराब कहां और किस जगह सप्लाई होने जा रही थी,इस पर बारे में पुलिस ट्रक चालक से पूछताछ करने में जुटी है।