July 26, 2025, 2:06 pm
spot_imgspot_img
Home Blog Page 1257

एजीटीएफ ने पकड़ा ज्वलनशील केमिकल का कारोबार: टैंकरों से चोरी कर गोदाम में रखा 13750 किलो अत्यंत ज्वलनशील केमिकल बरामद

0
13750 kg highly flammable chemical stolen from tankers and kept in warehouse recovered
13750 kg highly flammable chemical stolen from tankers and kept in warehouse recovered

जयपुर। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की टीम ने दो दिन बाद फिर मनोहरपुर थाना इलाके में अवैध तरीके से ज्वलनशील केमिकल के कारोबार का खुलासा किया है। थाना क्षेत्र स्थित एक गोदाम में स्थानीय पुलिस के सहयोग से दबिश देकर करीब 25 लाख रुपए कीमत का 13750 किलो अत्यधिक ज्वलनशील केमिकल, चोरी में प्रयुक्त उपकरण के साथ बरामद किए हैं।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स) एवं (अपराध) दिनेश एमएन ने बताया कि दो दिन पहले 24 फरवरी को एजीटीएफ की टीम द्वारा दिल्ली अजमेर हाईवे पर स्थित नवलपुरा गांव में गोदाम में दबिश देकर 60 लाख रुपए कीमत के ज्वलनशील केमिकल के साथ, 1.25 लाख नगद, 3 वाहन एवं चोरी में प्रयुक्त उपकरण जब्त कर मुख्य सरगना सहित तीन जनों को पकड़ा गया था।

एडीजी एमएन ने बताया कि हाईवे पर गोदाम लेकर ऐसे गिरोह के व्यक्ति ज्वलनशील केमिकल लेकर जा रहे टैंकर के ड्राइवर से सांठगांठ कर टैंकर पर लगी कंपनी की सील को तोड़े बगैर ही केमिकल चुरा लेते हैं। ट्रक ड्राइवर को इसके एवज में कुछ रुपए देकर आगे यह केमिकल बेच मोटा मुनाफा कमाया जाता है। एमएन ने बताया कि गठित टीम को मनोहरपुर थाना इलाके के एक और गोदाम में इसी प्रकार के अवैध कारोबार संचालित होने की सूचना प्राप्त होने पर 3 दिन तक निगरानी रखी गई।

सूचना की पुष्टि होने के बाद मंगलवार को स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से नेशनल हाईवे सर्विस रोड पर दौसा पुलिया बाईपास के पास स्थित गोदाम में दबिश दी गई। पुलिस की भनक लगते ही गिरोह का सरगना अशोक असवाल निवासी मनोहरपुर और उसके साथी फरार हो गए। मौके पर मिले 250 किलो क्षमता के 54 ड्रम एवं 50 किलो क्षमता के पांच ड्रमों से कुल 13750 किलो ज्वलनशील केमिकल-पदार्थ बरामद किया गया। इस कार्रवाई के दौरान टीम ने 60 बड़े एवं 40 छोटे खाली ड्रमों के साथ चोरी में प्रयुक्त उपकरण भी जब्त किए हैं। मामले में आईपीसी की संबंधित धाराओं के अंतर्गत थाना मनोहरपुर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना पुलिस फरार अभियुक्तों की तलाश कर रही है।

एडीजी ने बताया कि इस कार्रवाई में एजीटीएफ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विद्या प्रकाश के नेतृत्व में एएसआई बनवारी लाल शर्मा एवं जितेंद्र कुमार की विशेष भूमिका रही है। कार्रवाई में थाना मनोहरपुर से हेड कांस्टेबल धर्मवीर सिंह यादव मय जाब्ता के मौजूद थे।

जयपुर में बाइकर्स गैंग सक्रिय: गैंग ने एक के गले से सोने की चेन तोडी तो दूसरे से छीना मोबाइल

0
Bike riding miscreant snatched woman's gold chain and purse
Bike riding miscreant snatched woman's gold chain and purse

जयपुर। राजधानी जयपुर में इन दिनो बाइक्स गैंग सक्रिय है। और पुलिस इस पर लगाम लगाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। बदमाशों ने दो लोगों को अपना शिकार बनाया है। महिला के गले से सोने की चेन तोडी तो दूसरे व्यक्ति के हाथ से मोबाइल छीनकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

पहली वारदात: झोटवाड़ा थाना इलाके में बाइक सवार दो बदमाश एक महिला के गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन तोड़कर ले गए। पुलिस केअनुसार शिव कॉलोनी खातीपुरा निवासी रेणु गुप्ता ने मामला दर्ज करवाया कि वह एक प्रतिनिधि के चुनाव प्रचार का काम रही थी। इसी दौरान रघुनाथपुरी झोटवाड़ा में पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और उसके गले पर झपट्टा मार कर सोने की चेन तोड़कर ले गए। इस अप्रत्याशित घटना में पीडिता कुछ समझ पाती तब तक बदमाश तेज गति से बाइक चलाते हुए गलियों में ओझल हो गए।

दूसरी वारदातः अशोक नगर थाने में अलवर निवासी भूपेश गोयल ने मामला दर्ज करवाया कि स्टेच्यू सर्किल पर बाइक सवार दो बदमाश उसके हाथ से मोबाइल छीनकर ले गए। घटना 26 फरवरी की सुबह की है।

कांस्टेबल के घर से स्कूटी सवार दो बदमाश ले गए गैस सिलेंडर

0

जयपुर। मालवीय नगर थाना इलाके में स्कूटी सवार दो बदमाश एक कांस्टेबल के घर से एक गैस सिलेंडर चोरी कर ले गए। बदमाशों ने हेलमेट लगा रखा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार पुलिस मुख्यालय में तैनात कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह ने मामला दर्ज करवाया कि प्रकाश विहार जगतपुरा में स्थित उसके मकान पर सफेद कलर की स्कूटी पर सवार होकर दो बदमाश पहुंचे और गेट खोलकर अंदर घुसने के बाद जीना में रखे गैस सिलेंडर को उठाकर चलते बने। घटना 24 फरवरी की है। यह पूरी घटना वहां पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

0

जयपुर। एक तेज रफ्तार ट्रेक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना जवाहर नगर एक स्कूल के पास है। पुलिस के अनुसार जवाहर नगर कच्ची बस्ती टीला नंबर एक निवासी महेंद्र कुमार महावर 25 फरवरी की रात मामा की होटल खाना खाकर घर लौट रहा था। इसी दौरान जवाहर नगर में एक स्कूल के सामने ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे महेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसकी सोमवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे के संबंध मृतक के पिता ने जवाहर नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है।

नाबालिग को अपहरण कर ले गया युवक

0
Impostor Baba kidnapped minor girl
Impostor Baba kidnapped minor girl

जयपुर। मुरलीपुरा थाना इलाके में एक नाबालिग लड़की का अपहरण करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मुरलीपुरा निवासी व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया कि सनी नाम के लड़के ने उसकी नाबालिग बेटी से दोस्ती गांठ ली और बहला-फुसलाकर उसकी बेटी को अपहरण कर ले गया। आरोपी ने नाबालिग बेटी को डरा-धमकाकर घर से सोने-चांदी के गहने और तीस हजार रुपए कैश भी चोरी करवाकर मंगवा लिए। पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया कि पहले भी आरोपी सनी से कॉन्टैक्ट कर समझाने पर जान से मारने की धमकी देता था। बेटी के किडनैप होने पर जब उसे फोन किया तो उसने जान से मारने की धमकी दी।

सोशल मीडिया पर दोस्ती गांठ कर युवती से दुष्कर्म

0
rape
rape

जयपुर। करणी विहार थाना इलाके में सोशल मीडिया के माध्यम से एक युवती से दोस्ती गांठ कर एक कॉलेज छात्रा से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। मामले की जांच एसआई रामपाल कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि सुभाष चैक निवासी 25 वर्षीय एक कॉलेज छात्रा ने मामला दर्ज करवाया कि साल 2018 में इंस्टाग्राम पर उसकी बातचीत रविन्द्र कुमार से हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपी रविन्द्र कुमार ने उससे दोस्ती कर ली और बार-बार मिलने के लिए दबाव बनाने लगा। इस दौरान उसने सुसाइड करने तक की धमकी दी। फरवरी 2020 में पहली बार मुलाकात हुई।

इसके बाद अक्सर मिलने के लिए दबाव डालने लगा। अगस्त 2020 में आरोपी उसे मिलने के बहाने बुलाकर करणी विहार थाना क्षेत्र में गांधी पथ स्थित अपने घर ले गया, जहां नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई। इसके बाद आरोपी ने बेहोशी की हालत में उसका दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपी ने उसके अश्लील वीडियो बना लिए। होश में आने पर उसने विरोध किया तो आरोपी ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी।

पुलिस में शिकायत करने की कहने पर शादी करने का वादा किया। आरोपी शादी का झांसा देकर मिलने बुलाकर लगातार देह शोषण करने लगा। शादी करने का दबाव बनाने पर आरोपी ने मना कर दिया। धोखे का पता चलने पर आरोपी से दूरी बनाई तो अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। ब्लैकमेल कर मिल रही धमकियों से परेशान होकर पीड़िता ने करणी विहार थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

शादी करने का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म

मानसरोवर थाना इलाके में भी सोशल मीडिया पर दोस्ती गांठ की और शादी का झांसा देकर एक युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार करतारपुरा निवासी 28 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपनी चाची के घर गई थी। वहां पर मनीष खींची ने उसे देखा था और सोशल मीडिया के माध्यम से उससे दोस्ती कर ली। इसके बाद उससे मिलने मानसरोवर आए और उसे एक होटल में ले जाकर शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

इसके बाद आरोपी अपने परिवार के साथ घर भी आया और रिश्ते की बात करके चला गया। इसके बाद आरोपी लगातार उसका देह शोषण करता रहा। इससे परेशान होकर पीडिता थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच थानाधिकारी राजेंद्र गोदारा कर रहे है।

बेकाबू होकर कार पलटीः चालक के सीने में होकर एक लोहे के रॉड पेट में जा घुसी

0

जयपुर। जयपुर-दिल्ली हाइवे पर सराय बावड़ी पुलिस चौकी से आगे सोमवार देर रात एक कार बेकाबू होकर तीन बार पलट गई और फिर सड़क पर लगी रैंलिंग से टकरा गई। हादसे के बाद कार चालक के सीने में होकर एक लोहे के रॉड पेट में जा घुसी। हादसे की सूचना पर सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और लोहे सरिये को काट कर चालक को बाहर निकाला। हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को अस्पताल में उपचार जारी है। हादसे की वजह ओवरस्पीड़ मानी जा रही है।

जांच अधिकारी एएसआई जगदीश ने बताया कि मानबाग ब्रह्मपुरी निवासी 33 वर्षीय सफूल इस्लाम सोमवार देर रात को अपनी कार लेकर निकला था। रात करीब साढ़े बारह बजे दिल्ली जाने वाले मार्ग पर उसकी कार बेकाबू होकर तीन-चार बार पलट गई। सड़क पर लगी रैलिंग का सरिया कार और चालक के आर-पार हो गया। सिविल डिफेंस की टीम ने पहले कटर से गाड़ी के गेट को काटा और फिर ड्राइवर के शरीर में घुसी लोहे की रॉड को दोनों तरफ से काटकर बाहर निकाला और घायल अस्पताल पहुंचाया। हादसे में एक लोहे की रॉड कार ड्राइवर के सीने से शरीर में घुसी और पेट को फाड़ते हुए दूसरी तरफ बाहर निकल गई। सिविल डिफेंस की टीम ने बीस मिनट में रॉड को दोनों तरफ से काटकर ड्राइवर को बाहर निकाला।

सिविल डिफेंस की रेस्क्यू टीम के उप नियंत्रक अमित शर्मा ने बताया कि उन्हें कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई हैं और उसमें बैठे व्यक्ति के शरीर में लोहे की रॉड घुस गई है। इस पर टीम को मौके के लिए रवाना किया गया। सिविल डिफेंस की टीम ने पहले कटर से कार के गेट को काटा और फिर ड्राइवर के शरीर में घुसी लोहे की मोटी रॉड को दोनों तरफ से काटकर उसे बाहर निकाला।

शॉपिंग माल से एक लाख रुपए का सामान चोरी कर ले गए चोर

0
Jewelery stolen along with cash worth lakhs of rupees from an abandoned house
Jewelery stolen along with cash worth lakhs of rupees from an abandoned house

जयपुर। मानसरोवर थाना इलाके में एक शॉपिंग मार्ट से रविवार रात चोर एक लाख रुपए का सामान चोरी कर ले गए। दुकान का शटर तोड़कर घुसे बदमाश महज दो मिनट में वारदात कर भाग गए। पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि नारायण विहार मानसरोवर निवासी प्रीति शर्मा (33) ने मामला दर्ज करवाया कि नारायण विहार में उसने श्रीकृष्णा के नाम से मार्ट खोल रखा है। रविवार रात रोज की तरह मार्ट बंद कर घर चले गए। देर रात चोरों ने दुकान को निशाना बनाया। शॉप का शटर तोड़कर बदमाश अंदर घुसे।

मार्ट से करीब 40 हजार रुपए कीमत के कपड़े, 10 हजार रुपए की चॉकलेट, 20 हजार के ड्राइ फ्रूट के साथ कीमती सामान और गल्ले में रखे करीब 2 हजार रुपए चोरी कर ले गए। चोरी गए माल की कीमत करीब 1 लाख रुपए है। सोमवार सुबह शॉप का शटर टूटा मिलने पर घटना का पता चला। मार्ट में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने पर चोरों की करतूत कैद मिली। शॉप का शटर तोड़कर नकाबपोश तीन बदमाश अंदर घुसे। महज 2 मिनट में बदमाश कीमती सामान और गल्ले से रुपए निकालकर चोरी कर शॉप से बाहर निकल गए। चोरी की सूचना पर मानसरोवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

दुष्कर्म पीड़िता को सांस लेने में तकलीफ, निकली कोरोना पॉजीटिव

0

जयपुर। एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती 25 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव आई है। इससे पहले सोमवार-मंगलवार की रात पीड़िता को सांस लेने में परेशानी होने लगी थी। परिवार ने डॉक्टरों को जानकारी दी। इस पर तीन डॉक्टरों की टीम पीड़िता के इलाज में जुट गई। वहीं पीड़िता को दिल्ली एम्स भेजने के सवाल पर परिवार का कहना है कि एसएमएस अस्पताल में युवती का सही इलाज हो रहा है। वह नहीं चाहते की उसे दूसरी जगह ले जाकर इलाज कराया जाए।

युवती के भाई ने आरोप लगाए कि जब उसकी बहन ने पुलिस से सुरक्षा और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के लिए थाने के चक्कर लगाए। तब किसी ने नहीं सुनी। उस दौरान थाने में बैठे पुलिस थानाधिकारी से लेकर कांस्टेबल तक उनके साथ ऐसा व्यवहार करते थे। जैसे वह दूसरे गृह से आए हैं। राजेन्द्र यादव अकेला अपराधी नहीं था। उसके साथ उसकी पूरी गैंग हैं। थाने के एएसआई को सस्पेंड कर के पुलिस ने अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लिया है। घटना के बाद पुलिस उसके और उसकी बहन के साथ जयपुर तक नहीं आई। हम लोगों को एक एम्बुलेंस के सहारे छोड़ दिया गया। इसकी व्यवस्था मेरे द्वारा की गई थी।

उसके सामने खून से लथपथ उसकी बहन पड़ी हुई थी, लेकिन पुलिस की ओर से कोई मदद नहीं मिली। थाना पुलिस पर भी पूरी कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही उस थानाधिकारी पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। जिसने सब कुछ जानने के बाद भी उसकी बहन की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को हटाया था। सरकार को उन सभी लापरवाह पुलिसकर्मियों पर भी एक्शन लेना चाहिए। जिसकी वजह से मेरी बहन आज इस हालात में है।

गौरतलब है कि कोटपूतली-बहरोड़ के प्रागपुरा में 24 फरवरी की शाम दो बदमाशों ने एक दुष्कर्म पीड़िता युवती और उसके भाई पर गंडासे से हमला कर दिया था। युवती पर एक के बाद एक कई वार किए गए थे। इसके बाद पीड़िता का भाई उसे जयपुर एसएमएस अस्पताल लेकर पहुंचा था। इसके बाद मुख्य आरोपी राजेंद्र यादव (33) भाग निकला था। सोमवार सुबह 7 बजे वह रेलवे लाइन ट्रेन की चपेट में आ गया।

उसका एक पैर कट गया। दूसरे पैर पर भी चोट लगी, जिसे भी ऑपरेशन कर काटना पड़ा। इस मामले में आरोपी महेश उर्फ महिपाल (22) पुत्र बनवारी को शनिवार रात 1 बजे पकड़ लिया था, जो झीडा की ढाणी तन लाड़ाकाबास (पावटा) का रहने वाला है। वहीं, दूसरे साथी राहुल गुर्जर (19) पुत्र प्रह्लाद निवासी झीडा की ढाणी तन लाड़ाकाबास को भी पकड़ लिया गया है। वारदात में काम ली गई पिस्टल, एक फरसा और बाइक को भी पहले ही जब्त कर लिया गया है।

एयरपोर्ट पर देशी कट्टा लेकर पहुंचा युवक

0

जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट पर देसी कट्टा लेकर पहुंचे एक यात्री को सीआईएसएफ की टीम ने जांच के दौरान पकड़ा है। पूछताछ में यात्री अवैध हथियार को लेकर कोई जवाब नहीं दे पाया तो सीआईएसएफ की टीम ने यात्री को एयरपोर्ट थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। फिलहाल पुलिस की टीम इस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार मंगलवार अल सुबह चार बजे करौली के रहने वाले वकील संतोष कुमार इंडिगो की फ्लाइट से बाहर जा रहे था। बैगेज चेकिंग के दौरान सीआईएसएफ की टीम को संतोष के बैग से देसी कट्टा बरामद कर लिया। इसके बाद सीआईएसएफ की टीम ने संतोष कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।

इसमें संतोष देसी कट्टे को लेकर सीआईएसएफ की टीम को कोई सही जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद सीआईएसएफ की टीम ने संतोष को एयरपोर्ट थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। जहां संतोष के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।गौरतलब है कि इससे पहले जहां शनिवार को जयपुर एयरपोर्ट पर विदेशी नागरिक के पास से सेटेलाइट फोन बरामद हुआ था।