July 28, 2025, 6:32 am
spot_imgspot_img
Home Blog Page 1439

विधानसभा अध्यक्ष से मिले विभिन्न संघों के पदाधिकारी

0

जयपुर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से मंगलवार को विधानसभा में विभिन्न संघों के पदाधिकारियों ने मुलाकात कर उनका अभिनन्दन किया। जयपुर हार्डवेयर मर्चेन्टस ऐसोसिएशन के अध्यक्ष रमन लोहिया के नेतृत्व में पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों के दल ने देवनानी को साफा पहनाकर व पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनन्दन किया। देवनानी से हितेष मिश्रा की अगुवाई में सुपर-7 क्लब के पदाधिकारियों ने भी मुलाकात कर उन्हें बधाई दी।

पूर्व मंत्री गर्ग मिले-

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से पूर्व मंत्री व विधायक सुभाष गर्ग ने भी मंगलवार को यहां विधानसभा में शिष्टाचार मुलाकात की। गर्ग ने देवनानी को पुष्प गुच्छ भेंट कर अध्यक्ष बनने की बधाई दी।

इजरायली दूतावास के पास हुए धमाके के बाद नई दिल्ली में एडवाइजरी जारी

0

नई दिल्ली। नई दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास हुए धमाके के बाद आस-पास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सूत्रों के अनुसार, जहां विस्फोट हुआ है वहां लगे सीसीटीवी में दो संदिग्ध दिखाई दे रहे हैं। नई दिल्ली में रहने वाले इजरायलियों के लिए एक सलाह जारी करते हुए कहा है। एडवाइजरी में इजरायलियों से मॉल और बाजारों जैसी भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने के लिए कहा गया है, खासकर उन इलाकों में जहां समुदाय के लोग अक्सर आते हैं। इसमें उनसे सतर्क रहने और “इजरायली प्रतीकों को बाहरी रूप देने से बचने” के लिए भी कहा गया है।

सलाह में कहा गया है, “कई प्रतिभागियों के साथ ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने से बचें जो सुरक्षित नहीं हैं। सोशल नेटवर्क पर यात्रा विवरण पोस्ट करने और यात्रा से पहले और वास्तविक समय में तस्वीरें और यात्रा विवरण पोस्ट करने से बचें।”

चाणक्यपुरी में इजराइल दूतावास के पास कल शाम धमाका हुआ. अधिकारियों ने बताया कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि घटनास्थल के पास इजराइली राजदूत को संबोधित एक “अपमानजनक” पत्र मिला।

विस्फोट के तुरंत बाद, दिल्ली पुलिस अपराध शाखा, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक विभाग की टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया। इस स्थल की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी की एक टीम ने भी की थी।

इजरायली दूतावास के प्रवक्ता गाइ नीर ने कहा है कि धमाका शाम करीब 5.48 बजे हुआ। उन्होंने कहा, “दिल्ली पुलिस और सुरक्षा दल अभी भी स्थिति की जांच कर रहे हैं।”

मिशन के उपप्रमुख (इज़राइल) ओहद नकाश कयनार ने कहा, “हमारे सभी राजनयिक और कर्मचारी सुरक्षित हैं। हमारी सुरक्षा टीमें स्थानीय दिल्ली सुरक्षा के साथ पूर्ण सहयोग से काम कर रही हैं और वे मामले की आगे की जांच करेंगे।”

विधायक हनुमान बेनीवाल ने सीएम भजनलाल को पत्र प्रेषित करके आरएएस मुख्य परीक्षा का आयोजन स्थगित करने की रखी मांग

0

जयपुर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख व खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र प्रेषित करके आरएएस मुख्य परीक्षा की तिथि को स्थगित करने की मांग की और कहा की अभ्यर्थियों द्वारा की जा रही है यह मांग पूर्ण रूप से जायज है ,बेनीवाल ने कहा की राजस्थान लोक सेवा आयोग सहित भर्ती परीक्षाओं को करवाने वाली राजस्थान की तमाम संस्थाओं की साख विगत कई वर्षों से उन संस्थाओं में बैठे जिम्मेदारों ने सरकारी संरक्षण में खराब की है और पेपर लीक जैसे मामलों ने राज्य के बेरोजगार युवाओं के सपनों के साथ कुठाराघात किया और पहली बार इस मुख्य परीक्षा हेतु तैयारी के लिए समय बहुत कम दिया गया ।

प्रिंटिंग प्रेस और सीपी जोशी की प्रेस वार्ता का जिक्र किया

बेनीवाल ने सीएम को लिखे पत्र में कहा की अभ्यर्थियों के अनुसार पेपर तैयार करने वाली प्रिंटिंग प्रेस की भूमिका भी संदिग्ध है जिसकी जांच वर्तमान में चल रही है ऐसे में उक्त तमाम कारणों से इस समय परीक्षा का आयोजन करना ठीक नहीं है ,बेनीवाल ने अपने पत्र में उल्लेखित करते हुए कहा की भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने भी चुनाव से पूर्व प्रेस वार्ता करके कहा था की भाजपा सरकार बनने पर आरपीएससी को भंग करेंगे ऐसे में यदि किसी भी परीक्षा के आयोजन से पूर्व आरपीएससी जैसी संस्था की गरिमा को पुन: बनाने के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग को भंग करके उसका पुनर्गठन नही किया जाता है तो सरकार की कथनी और करनी पर राज्य का युवा सवाल खड़ा करेगा।

RAS_MAINS_स्थगित_करो से चलाया हैश टैग अभियान* राष्ट्रीय लोकतात्रिक पार्टी द्वारा एक्स (ट्वीट ) पर आरएएस मुख्य परीक्षा को स्थगित करने की मांग को लेकर ट्वीटर ट्रेंड अभियान चलाया जो ट्रेंड पर भी रहा।

मंदिर में घुसे चोर दानपात्र तोड़कर हजारों रुपए चोरी कर हुए फरार

0
Jewelery stolen along with cash worth lakhs of rupees from an abandoned house
Jewelery stolen along with cash worth lakhs of rupees from an abandoned house

जयपुर। विश्वकर्मा थाना इलाके में स्थित तेजाजी मंदिर में सरिया लेकर मंदिर में घुसे चोरों ने दानपात्र का लॉक तोड़कर हजारों रुपए चोरी कर ले गए। मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज में चोरों की करतूत कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।

पुलिस ने बताया कि आकेडा डूंगर विश्वकर्मा निवासी रामबाबू प्रजापत ने मामला दर्ज करवाया है कि थाना इलाके में स्थित आकेडा डूंगर गांव में वीर तेजाजी महाराज का मंदिर है। 24 दिसंबर की देर रात मंदिर में पहुंचे चोरों ने लॉक तोड़कर अंदर घुसे। दानपात्र तोड़कर उसमें रखे हजारों रुपए चोरी कर फरार हो गए। मंदिर में चोरी की सूचना पर पुलिस को दी। पुलिस ने मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला। फुटेज में चोरों की करतूत कैद मिली। पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।

आशीर्वाद ने आटे के लिए ग्राहकों को दिया ‘क्‍वॉलिटी सर्टिफिकेट’

0
Ashirwad gave 'Quality Certificate' to customers for flour
Ashirwad gave 'Quality Certificate' to customers for flour

बीकानेर: भारत के नंबर 1 आटा ब्राण्ड आशीर्वाद ने एक महत्वपूर्ण और अनूठा कदम उठाते हुए अपना एक नया कैम्पेन ‘लिख के ले लो’ लॉन्च किया है। इसका मकसद ग्राहकों को आटे के जरूरी गुणवत्ता मानकों की जानकारी से लैस करना है। ऐसी उम्मीद की जा रही है इससे उन्हें सही निर्णय लेने में मदद मिलेगी। इस कैम्पेन को मजबूती देने और ग्राहकों तक इस संदेश को प्रभावी तरीके से पहुंचने के लिए आशीर्वाद ने जानी-मानी टीवी अभिनेत्री रूपाली गांगुली को लेकर एक टीवी विज्ञापन कैम्पेन तैयार किया है। जहां वे आशीर्वाद आटा के ‘क्‍वॉलिटी सर्टिफिकेट’ फीचर का आकलन करती नजर आएंगी।

इस कैम्पेन पर अपनी राय देते हुए, अनुज कुमार रुस्तगी, सीओओ, स्टेपल्‍स एवं एडजैसेंसीज, आईटीसी फूड्स, का कहना है, “लिख के ले लो’ कैम्पेन, आशीर्वाद की गुणवत्ता तथा शुद्धता की परंपरा में बहुत बड़ा कदम है। यह कैम्पेन सर्वोच्‍च मानक का गेहूं का आटा देने की हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह सर्टिफिकेट ना केवल हर कदम पर हमारे गुणवत्ता मानकों का आश्वासन देता है, बल्कि ग्राहकों को अपने मौजूदा विकल्पों से जुड़ी जानकारी पाने के लिए प्रेरित करता है। हमारा मानना है यह पहल ग्राहकों की अपेक्षाओं को नए सिरे से परिभाषित करेगी और इंडस्ट्री के लिए नए मानक तय करेगा।’’

आज के दौर में ग्राहक भोजन में इस्तेमाल किए जाने वाले खाद्य पदार्थों को लेकर काफी सजग हो गए हैं और अक्सर उनकी गुणवत्ता जांचने के लिए उसकी सामग्रियों, स्रोत जैसी जानकारियां पाने की कोशिश करते  हैं। आटा जैसी खाद्य श्रेणी, जहां ज्यादातर लोग अभी भी अनब्राण्‍डेड प्रारूपों का इस्तेमाल कर रहे हैं, ऐसे में आशीर्वाद पहली बार इस क्षेत्र में एक पहल लेकर आया है। इस पहल के माध्यम से आशीर्वाद ग्राहकों में आत्मविश्वास लाना चाहता और उनके मन से हर डर को दूर करना चाहता है। जैसे इस्‍तेमाल किए जाने वाले गेहूं की गुणवत्ता संबंधी संदेह, कैसे उसे साफ किया गया होगा, उसे पीसा गया होगा या फिर क्या उसमें मैदा मिलाया गया है।

ब्राण्डेड आटा सेगमेंट में एक जिम्मेदार लीडर के तौर पर, आशीर्वाद पारदर्शिता और भरोसे को बढ़ावा देने के लिए पर्सनलाइज्‍ड ‘क्‍वॉलिटी सर्टिफिकेट’ लेकर आया है। आशीर्वाद शुद्ध चक्की आटे का हर पैक क्यूआर कोड के साथ आता है जिससे ग्राहकों को अपने आटे के बारे में जानकारी मिलेगी। साथ ही बेजोड़ क्‍वॉलिटी देने का ब्राण्ड का संकल्प भी मजबूत होगा।

इस सर्टिफिकेट में गेहूं से आटा बनने के उत्कृष्ट सफर की पूरी जानकारी दी गई है-

सोर्सिंग: आशीर्वाद आटा, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और पंजाब जैसे राज्यों के चुनिंदा गेहूं से तैयार किया जाता है। इसके बाद यह 40+ क्‍वॉलिटी कंट्रोल परीक्षणों से होकर गुजरता है।

पिसाई: गेहूं में किसी भी प्रकार की अशुद्धि ना रह जाए, इसके लिए तीन चरणों वाली प्रक्रिया से सफाई की जाती है। इसके बाद पारंपरिक तरीके के जैसीपत्थर की चक्की में उन्हें पीसा जाता है। इस प्रक्रिया से आटा ज्यादा पानी सोखता है और रोटियां बेहद नरम बनती हैं।

शुद्धता: आशीर्वाद 100% आटा और 0% मैदा के वादे की शुद्धता के साथ आता है।

स्वच्छता: अनछुआ आशीर्वाद आटा सबसे स्वच्छ तरीके से पैक किया जाता है। इससे नमी के नियंत्रण के साथ, तीन महीनों की शेल्फ लाइफ मिलती है।

आशीर्वाद के साथ जुड़ने के बारे में रूपाली गांगुली कहती हैं, “भारत के लाखों घरों की तरह, आशीर्वाद भी वर्षों से हमारे घर का हिस्सा रहा है मैं ब्राण्ड के बेहतर क्‍वॉलिटी के प्रोडक्ट्स देने और ग्राहकों को बेहतर खाने के लिए प्रोत्साहित के संकल्प करने की सराहना करती हूं। ‘लिख के ले लो’ कैम्पेन, ग्राहकों को अपने और अपने परिवारों के लिए सबसे बेहतर का चुनाव करने का आशीर्वाद का एक और अनूठा प्रयास है। ग्राहकों को सजग व जागरूक करने के इस सफर में आशीर्वाद के साथ जुड़कर बहुत खुशी महसूस हो रही है।’’

आशीर्वाद का ‘क्‍वॉलिटी सर्टिफेकेट’ पाने के चरण –

–         पैक पर बने क्यूआर कोड को स्कैन करें

–         इसके बाद ग्राहक वॉट्सअप के चैटबोट पर पहुंच जाएंगे

–         पैक के अनूठे आइडेंटिफकेशन कोड को शेयर करें और ‘क्‍वॉलिटी सर्टिफकेट’ को डाउनलोड करें

राज्यपाल से विधानसभा अध्यक्ष श्री देवनानी ने की शिष्टाचार भेंट

0
Assembly Speaker Shri Devnani paid courtesy call on the Governor
Assembly Speaker Shri Devnani paid courtesy call on the Governor

जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र से मंगलवार को राजभवन में राजस्थान विधानसभा के निर्विरोध नव निर्वाचित अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मुलाकात की। राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष बनने के बाद देवनानी की राज्यपाल मिश्र से यह पहली शिष्टाचार भेंट थी।

जरूरतमंदों एवं विकलांगों को किया गर्म कंबल वितरण

0

जयपुर। सेवा ही कर्म है इसी उद्देश्य को लेकर भारतीय संस्कृति संस्थान चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति में गरीब एवं जरूरतमंद विकलांगों और सड़क किनारे फुटपाथ पर खुले में सो रहे बेसहारा लोगों को गर्म कंबल वितरित किए गए। इस मौके पर पहुंचे राजेश शर्मा , विष्णु शर्मा और टीम ने सहयोग किया।

ट्रस्ट की संचालिका सीमा शर्मा ने बताया की संस्थान गरीब एवं बेसहारा लोगों को भोजन एवं अन्य जरूरत की वस्तुएं उपलब्ध करवाती रहती है। इसके साथ ही बेसहारा महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहन कार्य भी कर रही है। संस्थान की ओर से कई वर्षों से बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के शिक्षण सामग्री की उपलब्ध कराती है जिसमें कॉपी, किताबें, पेन-पेंसिल एवं उनकी शिक्षा संबंधी अन्य सभी जरूरत को पूरा किया जाता है, वहीं महिलाओं को उनकी योग्यता के हिसाब से रोजगार के साधन उपलब्ध कराए जाते है।

एटीएम कार्ड बदलकर रुपए निकाले और गहने खरीदे

0

जयपुर। मालवीय नगर थाना इलाके में एटीएम कार्ड बदलकर रुपए निकालने और गहने खरीदने का मामला सामने आया है। पुलिस जानकारी में सामने आया कि आरोपी ने पीड़ित का एटीएम में ट्रांजैक्शन के दौरान कार्ड बदल लिया। इसके बाद कार्ड से चालीस हजार रुपए निकाल लिए। फिर ज्वेलरी शॉप से दो सोने की अंगूठी भी खरीद ली। पुलिस खरीदारी का मैसेज आते ही मौके पर पहुंची। पीड़ित को कार्ड बदलने का पता चलने पर थाने में मामला दर्ज करवाया।

थानाधिकारी पूनम चौधरी ने बताया कि पीड़ित गजानंद ने मामला दर्ज करवाया है कि वह केलग्री हॉस्पिटल के पास एसबीआई की मशीन में पैसे जमा करवा रहा था। पैसे मशीन में अटक गया। इस दौरान उसके पीछे वाले व्यक्ति ने मदद करने के बहाने एटीएम कार्ड बदल कर खुद का पुराना एसबीआई का कार्ड दे दिया। एटीएम से निकल जाने के बाद उसके खाते से चालीस हजार रुपए निकाल लिए गए। इसका पेमेंट भी आरोपी ने एटीएम कार्ड से ही दिया। इसके बाद आरोपी एटीएम कार्ड को लेकर जोहरी बाजार गया।

यहां आरोपी ने दो अलग-अलग दुकानों से दो गोल्ड की अंगूठी खरीदी। एटीएम ठगी का मामला दर्ज होने पर एक पुलिस टीम ने मौके पर लगे हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इस पर पता चला की झालाना स्थित पेट्रोल पंप के पास एटीएम से चार बार में चालीस हजार रुपए निकाले गए। इस दौरान सूचना मिली की जोहरी बाजार में दुकान ओम ज्वेलर्स के पास 24 हजार रुपए की अंगूठी का पेमेंट हुआ है।

जिस पर टीम को मौके पर भेजा गया। तब तक बदमाश वहां से भी निकल गया। पुलिस को मौके से आरोपी की फोटो और सीसीटीवी फुटेज मिल गए। कुछ देर में पुलिस को जानकारी मिली की आरोपी ने दूसरी दुकान गुलाबचंद मोहन लाल से 38 हजार 500 रुपए की अंगूठी खरीदी। इस पर टीम फिर मौके पर पहुंची,लेकिन बदमाश निकल चुका था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और फोटो के आधार पर बदमाश की तलाश कर रही है।

नव वर्ष की पूर्व संध्या पर सैकड़ों स्थानों पर पिलाया जाएगा हजारों लीटर दूध

0

जयपुर। अंग्रेजी नववर्ष की पूर्व संध्या पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने की अंध परम्परा के विपरीत 31 दिसंबर को सैकड़ों स्थानों पर दूध पिलाकर नववर्ष का स्वागत किया जाएगा। इसकी तैयारियां जोरशोर से चल रही है। जगह-जगह दारू नहीं दूध से करें नववर्ष की शुरुआत के होर्डिंग और बैनर लगाए जा रहे हैं। हमेशा की तरह मुख्य आयोजन जेएलएन मार्ग पर राजस्थान विश्वविद्यालय के बाहर होगा। यहां इंडियन अस्थमा केयर सोसायटी, राजस्थान युवा छात्र संस्था और लोटस डेयरी के संयुक्त तत्वावधान में 31 दिसंबर की शाम छह से 12 बजे तक दूध पिलाया जाएगा। यहां लोटस डेयरी की ओर से गर्मागर्म दूध उपलब्ध करवाया जाएगा।

नए साल की पूर्व संध्या पर दूध पिलाने की परंपरा का श्रीगणेश करने वाले गांधीवादी समाजसेवी धर्मवीर कटेवा ने कहा कि एक बार फिर एक नया साल दस्तक दे रहा है। पुराने साल को अलविदा कहने का वक्त आ चुका है। इस नव वर्ष पर शराब ना पीने का संकल्प लें कि क्योंकि शराब बर्बाद करती है और दूध पुष्ट करता है। लोटस डेयरी के मैनेजिंग डायरेक्टर आलोक कुमार मोदी ने बताया कि दूध जन्म से हमारे आहार में सम्मिलित है। यह पोषणता से भरपूर है, जबकि नशे की लत हम बाद में पालते है। इस नए साल के उपलक्ष्य में नशे की लत को छोड़ने का संकल्प ले।

भंडारे के साथ अखंड हरि नाम संकीर्तन का समापन

0
Akhand Hari Naam Sankirtan ends with Bhandara.
Akhand Hari Naam Sankirtan ends with Bhandara.

जयपुर। सुभाष चौक पानो का दरीबा स्थित शुक संप्रदाय की प्रधान पीठ श्री सरस निकुंज में रसिक माधुरी शरण महाराज के 125वें जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में पिछले दिनों से किए जा रहे अखंड हरिनाम संकीर्तन का मंगलवार को विश्राम हुआ। पीठाधीश्वर अलबेली माधुरीशरण महाराज के सान्निध्य में संतों का भंडारा हुआ।

श्री सरस परिकर के प्रवक्ता प्रवीण बड़े भैया ने बताया कि जयंती महोत्सव 27 दिसंबर को मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत सुबह 10:30 बजे ठाकुरजी का अभिषेक किया जाएगा। दोपहर 12 से शाम साढ़े पांच बजे तक मंगलाचरण, बधाई गायन महोत्सव, वाणी पाठ, नित्य गायन, बधाई, उछाल होगी।