जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से जयपुर ज्वैलरी शो कमेटी (जेजेएस)ने मुलाकात कर अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी। जयपुर ज्वैलर्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव राजू मंगोड़ी वाला ने बताया कि जयपुर ज्वैलरी शो के चेयरमैन विमल चंद सुराना के नेतृत्व में मुलाक़ात कर आयोजित विश्व स्तरीय चार दिवसीय ज्वैलरी शो की जानकारी दी व जयपुर के व्यापारियों का वैश्विक योगदान पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री का अभिनंदन करने वालो में प्रमुख रूप से जयपुर ज्वैलरी शो(जेजेएस) के चेयरमैन विमल चंद सुराणा,वाईस चेयरमैन दिनेश खटोरिया,डा.नवल अग्रवाल,जयपुर ज्वैलर्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव राजू मंगोड़ी वाला एवं देश के प्रमुख ज्वैलरी डिजाइनर लक्ष्य आहूजा सहित कई ज्वैलर उपस्थित रहे।
जयपुर। दौलतपुरा थाना इलाके में सोमवार को कार में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया। साथ ही एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाकर सबूत जुटवाए। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कांवटिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। जहां मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम होगा। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है।
थानाधिकारी भजनलाल ने बताया कि सोमवार को दिन में न्यू ट्रांसपोर्ट नगर में एक गाड़ी में युवक का शव मिलने की सूचना आई थी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। प्रारंभिक तौर पर युवक के शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि मृतक करधनी निवासी 45 वर्षीय उत्तम जांगिड़ है। जो सोमवार सुबह अपनी कार से घर से निकला था और कुछ काम कर लौटने की बात कही थी। उसके बाद उसका शव न्यू ट्रांसपोर्ट नगर में गाड़ी में मिला है। गाड़ी की चालक सीट पर उसका शव मिला है और पुलिस मौके पर पहुंची तो गाड़ी की एसी भी चालू थी। मृतक उत्तम सोने-चांदी का काम करता था।
इस बारे में पुलिस ने उसके परिजनों को जानकारी दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए कांवटिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। जहां मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। जहां एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए हैं। ऐसे में पोस्टमार्टम और एफएसएल रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगा कि युवक की मौत की वजह क्या है।
जयपुर। कला प्रेमियों के लिए गुलाबी नगर जयपुर के जवाहर कला केंद्र में लगा ‘पधारो म्हारे शिल्पग्राम’ मेला आपका इंतजार कर रहा है। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की ओर से जेकेके में लगी हस्तशिल्प प्रदर्शनी का मंगलवार को अंतिम दिन है। 6 दिवसीय राष्ट्रीय प्रदर्शनी में देश के 19 विभिन्न राज्यों के करीब 150 से अधिक दस्तकार और हस्तशिल्पी अपनी अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं जिन्हें शहरवासी खूब पसंद कर रहे हैं।
80 से अधिक स्टॉल्स पर हर तरह का प्रोडक्ट उपलब्ध
प्रदर्शनी में 80 से अधिक अलग-अलग स्टॉल हैं, जहां आपको एक से बढ़कर एक हस्तनिर्मित उत्पाद मिलेंगे। इनमें खादी एवं हर्बल उत्पादों से लेकर जोधपुरी बंधेज, हैंड ब्लॉक प्रिंट साड़ियां, हैंड मेड कारपेट, पाली एवं सीकर की मशहूर जूतियां, हस्तनिर्मित साज सज्जा का सामान, कशीदेकारी वाली साड़ियां एवं सूट, जूट का सामान आदि अलग अलग प्रोडक्ट आपको मिलेंगे। इसके अलावा जयपुर की प्रसिद्ध ब्लू पोटरी और चीनी मिट्टी का सामान भी आपको यहां किफायती दाम पर मिल जाएंगे।
जीआई टैग पवेलियन बना आकर्षण का केंद्र
अगर आप ब्रांडेड वस्तुओं के शौकीन हैं तो यहां जीआई टैग पवेलियन आपके लिए ही बनाया गया है। इस पवेलियन में 19 स्टॉल्स हैं जहां बगरू की हैंड ब्लॉक प्रिंटिंग वाली साड़ियां एवं अन्य कपड़े, सांगानेरी हैंड ब्लॉक प्रिंटजयपुर की प्रसिद्ध ब्लू पोटरी, सोजत की खुशबूदार मेहंदी, जोधपुरी बंधेज, बीकानेरी उस्ता कला, कश्मीरी केसर, बीकानेरी कशीदाकारी, मोलेला क्ले लिए मिट्टी की पेटिंग, पंजाब की खूबसूरत फुलकारी कशीदाकारी वाली चुनरी एवं अन्य उत्पाद आपको जरूर पसंद आएंगे।
अगर आप यूनिक चीजों के शौकीन हैं तो आपके लिए यहां तांबे पर की गयी कारीगरी वाले बर्तन, नाथद्वारा की कपड़े पर की गयी कारीगरी जैसे उत्पाद भी यहां उपलब्ध हैं। बुक लवर्स के लिए यहां बुक स्टॉल भी लगाई गई है जिसमें आप मोटिवेशनल, नोवल, बायोग्राफी आदि से संबंधित किताबें पसंद कर सकते हैं।
खाने पीने और मनोरंजन की भी है पूरी व्यवस्था
मेले में खाने पीने के लिए भी कुछ स्टॉल्स लगाई गयी हैं। बच्चों के लिए मिट्टी, चीनी मिट्टी के खिलौने, गोबर के सुंदर गणपति और पेंटिंग बुक्स यहां खासी पसंद की जा रही है। शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हर आने वाले के लिए कुछ खास है। यहां बीते 5 दिनों में अलग अलग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जा रही हैं। पिछले दिनों में चरी नृत्य, भवई नृत्य, घूमर, तेराताली और कालबेलिया की अलग अलग प्रस्तुतियां हो चुकी है। प्रदर्शनी के अंतिम दिन गोरबंद की प्रस्तुति दी जाएगी।
जयपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा (शहरी) के तहत सोमवार को मालवीय नगर विधायक कालीचरण सर्राफ ने मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के लिए शिविरों का शुभारंभ किया। सराफ ने इस अवसर पर कहा कि मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 18 लोकेशन पर कैंप लगाया जाएगा जो की 9 दिन तक चलेगा इस कैंप में आयुष्मान भारत योजना, उज्जवला गैस योजना, पीएम स्व निधि समेत केंद्र सरकार की योजनाओं का मौके पर ही लाभ दिया जा रहा है।
इससे पूर्व माननीय विधायक ने शिविर का अवलोकन किया साथ ही लाभार्थियों के साथ संवाद भी किया उन्होंने पीएम स्व निधि योजना के तहत लाभार्थियों को 10 हजार के चेक भी सौपे। सर्राफ ने सभी को सुशासन दिवस के अवसर पर शपथ दिलवाई इसके साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के व्यक्तित्व कृतित्व पर भी प्रकाश डाला। विधायक ने स्वच्छता योद्धाओं के साथ गणेश मंदिर चैराहे से झाड़ू लगाकर स्वच्छता सप्ताह की भी शुरुआत की।
इस अवसर पर आयुक्त बाबूलाल गोयल, समितियो के अध्यक्ष, पाषर्दगण जोन उपायुक्त, मुख्यालय उपायुक्त सहित निगम के आलाधिकारी एवं आमजन उपस्थित रहे।
कल यहां आयोजित होगें विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कैम्प
मंगलवार को तिलक नगर सामुदायिक एलबीएस काॅलोनी के पीछे, राजकीय सीनियर सैकण्डी स्कूल आदर्ष नगर पंचवर्टी सर्किल में कैम्प आयोजित किया जायेगा। इसके साथ ही 27 दिसंबर 2023 को शहीद अमित भारद्वाज स्मृति उद्यान मालवीय नगर वार्ड संख्या 130, सामुदायिक केन्द्र बी-ब्लाॅक, करधनी मालवीय नगर (जयपुर विकास प्राधिकरण) वार्ड नं. 131 पर कैम्प आयोजित किया जायेगा।
जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने करधनी थाना इलाके में फायरिंग की वारदात का खुलासा करते हुए फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपी के दो साथियों को गिरफ्तार कर उनके पास से वांछित हथियार देसी कट्टा एवं दो कारतूस बरामद किए गए है। वहीं मुख्य आरोपित फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से पांच हजार रुपये का इनाम भी घोषित। किया गया है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि सीएसटी ने करधनी थाना इलाके में फायरिंग की वारदात का खुलासा करते हुए फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपी नवीन के साथी अरुण वर्मा (26) निवासी तारानगर खिरनी फाटक झोटवाड़ा जयपुर और यशवंत गांधी (26) निवासी संजय नगर डीसीएम चित्रकूट जयपुर को गिरफ्तार किया गया है।
जिनके पास से वांछित हथियार देषी कट्टा एवं दो कारतूस बरामद किए गए है। आरोपी अरुण वर्मा शातिर चोर एवं नकबजन है जिसके विरूद्व चोरी व नकबजनी के करीब 19 प्रकरण दर्ज है। गिरफ्तार आरोपित अरुण वर्मा ने जब्त देसी कट्टा फरार मुख्य आरोपित नवीन द्वारा ही बाद वारदात उसके घर पर रखना कबूला है। इस मामले में मुख्य आरोपी नवीन एवं अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।
जयपुर। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ मुरलीपुरा थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से 40 किलो 980 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त बरामद किया गया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत सीएसटी ने मुरलीपुरा थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त की तस्करी करने वाले एक तस्कर राजू सामोता (27) निवासी थोई जिला नीमकाथाना हाल मंगल विहार थाना मुरलीपुरा जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके पास से 40 किलो 980 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त बरामद किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी राजू सामोता से पूछताछ में सामने आया है कि यह मादक पदार्थ डोडा पोस्त किसी ट्रक चालक से खरीदना बताया है। ट्रक चालक ने चित्तौड़गढ़ से लाकर देता है और बदले में अपना मुनाफा प्राप्त करता है। गिरफ्तार आरोपित से मादक पदार्थ डोडा पोस्त के सप्लायर एवं खरीददार के नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
जयपुर। जवाहर कला केंद्र में रविवार का दिन उस समय दिलकश हो गया जब मोहम्मद रफी के नगमों के साथ-साथ उनकी बातों और लाइफोग्राफी ने कला प्रेमियों को भाव विभोर कर दिया। मौका था जवाहर कला केन्द्र की ओर से कला संसार मधुरम के अंतर्गत आयोजित साहित्य, संगीत और रंगमंच के तीन दिवसीय उत्सव का। मो. रफी की जयंती के अवसर पर ‘मृदुल स्पर्श’ नामक संवाद सत्र में रंगायन में बैठे दर्शक मो.रफी से जुड़े कई किस्से कहानियों से रूबरू हुए। मॉडरेटर के तौर पर फिल्मकार मोना राणे और वक्ता के तौर पर वृतचित्र निर्देशक व लेखक एवं फिल्मकार दीपक महान और फिल्म निर्माता निर्देशक रजनी आचार्य उपस्थित रहे। इस दौरान जेकेके की अतिरिक्त महानिदेशक प्रियंका जोधावत सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
दीपक महान और रजनी आचार्य ने न केवल मोहम्मद रफी को याद किया, उनकी लाइफोग्राफी के बारे में दर्शकों को बताया। बाद में दर्शकों की ओर से पूछे गए सवालों का भी जवाब दिया। इसके बाद दास्तान-ए-रफी की फिल्म स्क्रीनिंग भी रखी गयी। दो घंटे की इस स्क्रीनिंग में मोहम्मद रफी की जिंदगी के कई देख अनदेखे पहलूओं को दिखाया गया। इस फिल्म का निर्माण और निर्देशन रजनी आचार्य ने किया है। रफी साहब की इस लाइफोग्राफी में 60 से अधिक एक्टर और कॉ सिंगर्स ने मोहम्मद रफी के बारे में बात की उनके कई सारे राज को सांझा किया। उनके बचपन की कुछ खास यादों को भी इस स्क्रीनिंग में समेटा गया है।
क्लासिक सिंगर पं.जसराज, पाकिस्तानी सिंगर गुलाम अली, उषा थिमोरी, म्यूजिक डायरेक्टर अमर हल्दीपुर, आनंद जी, भजन सम्राट अनूप जलोटा, संजीव कोहली, जावेद अली, कैलाश खेर, रूप कुमार राठौड़, म्यूजिक डायरेक्टर रवि, लेख टंडन, सुमित मिश्रा, राजू नौशाद, रविन्द जैन, विपिन रेशमिया आदि ने इस लाइफोग्राफी में रफी साहब बारे में अपने विचार रखे। पाकिस्तानी सिंगर सालिमा असलम, आमिर अली और कामरान ने भी अपने वतन में मोहम्मद रफी के गानों को गाने के बाद अपने अनुभवों को बताया। एक्टर ऋषि कपूर, रणधीर कपूर, शम्मी कपूर सहित कई सारे स्टार सेलेब्स ने भी मोहम्मद रफी की कई सारी यादों को साझा किया। इस दौरान उनके कई सारे एवरग्रीन गानों को फ्रेम पर दिखाया गया जिसे देखकर दर्शक भाव विभोर हो गए।
याद-ए-रफी में बही संगीत की बहार
कार्यक्रम के अंतिम पायदान पर डॉ.प्रदीप चौधरी ने मोहम्मद रफी के गीतों को अपनी आवाज देकर मंच को गूंजायमान कर दिया। कारवां की शुरुआत चोधवी का चांद से की। उसके बाद ये चांद सा रोशन चेहरा, ऐहसान तेरा होगा मुझ पर गीतों को गाकर जमकर तालियां बंटोरी। इस संगीत संध्या में उन्होंने 10 से 12 गीत गाकर श्रोताओं को मंच मुग्ध कर शाम को रफी’मय बना दिया।
जयपुर। जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट जयपुर ने होटल ग्रैंड उनियारा में “आगमन’-13वीं वार्षिक पूर्व छात्र बैठक का आयोजन किया। कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. प्रभात पंकज ने पूर्व छात्रों का स्वागत किया। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व छात्र संस्थान के एंबेसडर व रीढ़ हैं। सम्मेलन में अहमदाबाद, मुंबई, कोलकाता, इंदौर, रांची, पटना, पुणे, लखनऊ, चंडीगढ़, आगरा, भोपाल, कानपुर, दिल्ली एनसीआर व राजस्थान सहित देशभर से 350 से अधिक पूर्व छात्रों ने भाग लिया।
जयपुरिया जयपुर एलुमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल खंडेलवाल और अन्य सदस्यों ने पूर्व छात्रों को उनके सफल करियर पथ के लिए बधाई दी। छात्रों को सफलता की सीढ़ी के शीर्ष पर पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत के मार्ग पर चलने के लिए भी प्रेरित किया। इसके बाद पूर्व छात्र पत्रिका “इनटच’ के पार्ट-9 का विमोचन भी हुआ। बैठक के दौरान बैच 2022-24 के दो छात्रों- धीप्रदा गुप्ता और कनिश्का कोठारी को भी मेधावी छात्रवृत्ति के रूप में प्रत्येक को 25000 रुपये देकर सम्मानित किया गया।
एसआईपी प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता के पांच छात्रों-अक्षिता गुप्ता, श्रुति बंसल, कृति अग्रवाल, राघवेंद्र सिंह राठौड़ और ईशान प्रताप श्रीवास्तव को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस दौरान छात्रों ने नृत्य और गायन प्रस्तुतियाँ भी दी। अंत में पूर्व छात्र संबंध समिति के संकाय अध्यक्ष डॉ. लोकेश विजयवर्गी ने पूर्व छात्र बैठक को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
जयपुर। सनातन फाउंडेशन ने एक अनूठी पहल की शुरुआत करते हुए खंडित मूर्ति और धार्मिक पुस्तकों का संग्रहरण करने का कार्य शुरू किया । इसके लिए सनातन फाउंडेशन ने अलग-अलग इलाकों के लिए बीस टीमों का गठन किया है। जो अलग-अलग जगहों से खंडित मूर्तियां और धार्मिक पुस्तकों को एकत्रित कर विधि-विधान मंत्रोच्चारण से जल में प्रवाहित करेंगी। खंड़ित मूर्तियां व धामिक पुस्तकों के विर्सनज के लिए संस्था निशुल्क कार्य करने में जुटी है।
सनातन फाउंडेशन के विक्रम सिंह शाहपुरा ने बताया कि हम सब सनातनी है लोग घरों में पूजा-अर्चना करते समय भगवान को अपने परिवार का सदस्य मानते है। लेकिन जब वह मूर्तियां खंडित हो जाती है तो लोग उन्हे घरों से बाहर निकाल कर पीपल के वृक्ष पर चढ़ा देते है। लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। अगर कोई मूर्ति या धार्मिक पुस्तक खंडित होती है तो उन्हे विधि-विधान के साथ जल में प्रवाहित करना चाहिए।
विक्रम सिंह ने बताया कि मंदिरों के बाहर पीपल के वृक्ष से ऐसी खंडित मूर्तियों को एकत्रित करने के लिए शहर में बीस टीमों का गठन किया जा चुका है जो अलग-अलग जगहों से खंडित मूर्तियां व धार्मिक पुस्तकों को एकत्रित कर हरिद्वार,सौरूजी जैसी पवित्र नदी में विधि-विधान के साथ जल में प्रवाहित करती है।
सिंह ने बताया कि खंडित मूर्तियों में से पहले तो लकड़ी का फ्रेम और कांच अलग किया जाता है। जिसके बाद अंदर का भगवान का पोस्टर अलग से निकाल लिया जाता है। लकड़ी और कांच का अलग से विर्सजन किया जाता है और धार्मिक पुस्तकों को भगवान के पोस्टर के साथ विधि-विधान के साथ विर्सजन कर दिया जाता है। सनातन फाउंडेशन ने पीपल के वृक्ष व अन्य जगहों पर खंडित मूर्ति पड़ी होने पर या उसकी जानकारी देने के लिए तीन हेल्प लाइन नम्बर जारी कर रखे है। सनातन फाउंडेशन की अपील है कि जो भी व्यक्ति रोड पर या किसी भी वृक्ष के नीचे खंडित मूर्ति या धार्मिक पुस्तक पड़ी देखे तो हमे सूचना दे।
जयपुर। श्री श्याम बस सेवा समिति खाटू धाम का द्वादशम् का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव रविवार को सम्पन्न हुआ। इस मौके पर जरूरतमंद लोगों को दूध और भोजन वितरण किया गया। इससे पूर्व चांदपोल बाजार स्थित प्राचीन मंदिर श्री रामचंद्रजी में भजन संध्या हुई। पंचमेवा के बनाए गए अति आकर्षक दरबार में विराजमान श्याम प्रभु के समक्ष अखंड ज्योति प्रज्जवलित कर संगीतमय महाआरती की गई।
प्रथम पूज्य गणपति को मनाने के बाद भजन संध्या का औपचारिक शुभारंभ हुआ। समिति के अध्यक्ष चेतन अग्रवाल ने बताया कि गोविंददेवजी मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी, शुक संप्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज, काले हनुमान मंदिर के महंत गोपालदास महाराज, हाथोज धाम के स्वामी बालमुकुंदाचार्य महाराज के सान्निध्य में भजन गायकों ने देर रात तक पुष्प और इत्र वर्षा के बीच श्याम प्रभु का गुणगान किया। भावपूर्ण और कर्णप्रिय भजनों की स्वर लहरियों पर श्रोता भक्ति की सरिता में डुबकी लगाते रहे। श्रद्धालुओं ने श्याम प्रभु के दरबार में प्रज्जवलित अखंड ज्योत में श्रद्धा की आहुति देकर लखदातार के समक्ष हाजिरी दी। श्याम प्रभु को छप्पन भोग अर्पित किए गए।
भजन संध्या का शुभारंभ 1100 दीपकों से महाआरती के साथ हुआ। भजन संध्या में झालावाड़ की अलका शर्मा ने म्हारे सिर पर है बाबा श्याम जी रो हाथ…नैया है मझदार श्याम इसे पार लगाओ…, सांवरा जब मेरे साथ है…जैसे भजन सुनाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। जयपुर के अमित नामा ने डाकिया जा रे श्याम ने संदेश दीजे…, अविनाश शर्मा ने हारे के सहारे आजा तेरा दास पुकारे…, अजय शर्मा ने मेरी लाज रखना मेरी शरण में आया हूं…जैसे श्याम भक्ति से सरोबार भजनों की ऐसी तान छेड़ी कि श्रद्धालु भाव विभोर होकर नाचने लगे।
इनके अलावा महेश परमार, गोपाल सेन, निरंजन सिंह, आशीष शर्मा, अभिषेक अग्रवाल सहित अनेक भजन गायकों ने पुष्प वर्षा और इत्र वर्षा के बीच भजनों की स्वर लहरियां बिखेरी। उपाध्यक्ष रवि अग्रवाल और मंत्री ओमप्रकाश अग्रवाल की अगुवाई में समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों आयोजन की बागडोर संभाली।