July 22, 2025, 4:30 pm
spot_imgspot_img
Home Blog Page 1453

अवध से आज मिथिला में प्यार लूटाने आये है

0

जयपुर। राम जानकी विवाह महोत्सव के तहत भगवान राम ने किया जनकपुर के  बाजार का नगर भ्रमण एवं दर्शनमन्दिर के महन्त श्री नन्द किशोर जी ने राम लक्ष्मण को  नई बहुत सुंदर पोशाक धारण कराई है  और मन्दिर में सभी व्यापारियों की दुकान सजाई

गुरु विश्वामित्र से राम जी ने लक्ष्मण जी को नगर में घुमाने कि आज्ञा लेकर नगर दर्शन के लिए आश्रम  से निकले, जनकपुर के नर नारी ने जब दोनों राजकुमारों को देखा तो देखते ही रह गये, बाजार में सभी व्यापारियों ने अपनी दुकान पर दोनों राजकुमारों को आने के लिए निवेदन किया जनक नारी अपने घुंघट कि ओट में राजकुमार को देख रही 

जनकपुर कि नारियां अपने घर के छत पर  एवं झरोखों से दोनों राजकुमारों को देखरही है और एक दूसरे से कह रही है कि ये दोनो राजकुमार कहा से आये है एवं बहुत सुंदर है ये सावले  राजकुमार हमारी सीता के उपयुक्त वर है  राजा जनक जी को अपना प्रण को छोड़ कर इनसे विवाह कर देना चाहिए रामजी और लक्ष्मण को देख कर मिथला के नर नारी अपने भाग्य को सहलाते हैं कि हम को इनके दर्शन हुए 

मिथला के नर नारी अपने अपने देवी देवताओं को मनाने लगे कि हमारी किशोरी जी के यही वर होवे और बाजार के व्यापारी आज सबने कुबेर कि तरह अपनी दुकान का सामना दोनों राजकुमारों को दिखा रहे हैं चाट वाले अपनी चाट खिला रहे हैं मिठाई वाले मिठाई खिलाते है कपड़े के व्यापारी कपड़ा दिखाते हैं सोना चांदी वाले अपने आभूषण दिखाते हैं जादूगर अपना जादू दिखा रहे हैं 

समाज के मंत्री श्री रामबाबू झालाणी ने बताया कि  मन्दिर श्री सीताराम जी मे सबसे पहले 4 दिसम्बर को गणेश जी को निमंत्रण दिया  और  उसी दिन से शहनाई वादक को मन्दिर में बैठाये आज दोनो राजकुमार को नगर भ्रमण कराया समाज के राम गोपाल जी बूसर एवं रामशरण जी हल्दिया अवधेश जी पोदार एवभक्तों द्वारा पदौ को गाकर सुनाया 

मिथला पुर आये दो  सलौने राजकुमार

मिथला कि गलियों में घुमे अवध किशोर 

अवध से आज मिथिला में प्यार लूटाने आये है देखो दो राजकुमार आये है

 नगर दर्शन का उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया 

रोज सायं काल 6 बजे से मन्दिर सीताराम जी छोटी चौपड़ पर गोरी पूजन एवं  पुष्प वाटिका में राम सीता का मिलन एवं सीता जी द्वारा माता पार्वती कि पूजन करना और उनसे राम जी को वर के रुप में मांगना धनुष यज्ञ होना रामजी कि बरात उसके बाद कवर कलेवा उत्सव मन्दिर में मनायेंगे फिर राम जी को भक्तों द्वारा घर घर बुलाकर 46 दिन तक मीजमानी उत्सव मनाया जावेगा

जवाहर कला केन्द्र में कार्यशाला में सीखे ध्रुवपद के गुर की मंच पर होगी प्रस्तुति

0

जयपुर। जवाहर कला केन्द्र की ओर से आयोजित ध्रुवपद गायन प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन समारोह गुरुवार को आयोजित किया जाएगा। शिल्पग्राम में डुंगरपुर हट के मंच पर सायं 4 बजे प्रतिभागी कार्यशाला में दिये गये प्रशिक्षण का सामूहिक प्रदर्शन करेंगे। 115 प्रतिभागियों ने कार्यशाला में ध्रुवपद विशेषज्ञ राजस्थान की प्रथम ध्रुवपद गायिका एवं राजस्थान की ध्रुवपद-परम्परा के सबसे वरिष्ठ प्रख्यात ध्रुवपदाचार्य पं. लक्ष्मण भट्ट तैलंग की शिष्या प्रो. डॉ. मधु भट्ट तैलंग से ध्रुवपद का प्रशिक्षण प्राप्त किया।

जवाहर कला केन्द्र एवं उसमें लिये जा रहे ध्रुवपद प्रशिक्षण पर आधारित डॉ. मधु भट्ट द्वारा परिकल्पित राग ‘चारूधरा’ एवं गुरू पं. लक्ष्मण भट्ट तैलंग द्वारा रचित 6 मात्रा की नई ताल अद्धा चौताल में निबद्ध ध्रुवपद शैली की रचना ‘जवाहर कला केन्द्र मंदिर है’ की प्रस्तुति प्रमुख आकर्षण रहेगी।

भगवान राम ने किया जनकपुर के बाजार का नगर भ्रमण

0

जयपुर। चांदपोल में स्थित सीताराम मंदिर में राम जानकी विवाह महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। बुधवार को श्रीराम चंद्र भगवान अवध से मिथिला में प्यार लूटाने आए। जिसमें भगवान ने जनकपुर के बाजार का नगर भ्रमण किया। मंदिर के महंत नंदकिशोर ने राम लक्ष्मण को नई पोशाक धारण कराई । जिसके पश्चात मंदिर में सभी व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकानें सजाई।

गुरु विश्वामित्र से राम चंद्र ने लक्ष्मण को नगर में घुमाने की आज्ञा लेकर नगर दर्शन के लिए आश्रम से निकले जब नगर से नर -नारी ने दोनो राजकुमारों को देखा तो देखते ही रहे गए। नगर के सभी व्यापारियों ने दोनो राजकुमारों को अपनी-अपनी दुकानों में आने का निवेदन किया। जनकपुर की नारियां अपने घर के छत पर एवं झरोखों से दोनों राजकुमारों को देख रही है और एक दूसरे से कह रही है कि ये दोनो राजकुमार कहा से आये है एवं बहुत सुंदर है ये सावले राजकुमार हमारी सीता के उपयुक्त वर है राजा जनक जी को अपना प्रण को छोड़ कर इनसे विवाह कर देना चाहिए राम जी और लक्ष्मण को देख कर मिथिला के नर नारी अपने भाग्य को सहलाते हैं कि हम को इनके दर्शन हुए । मिथिला के नर नारी अपने अपने देवी देवताओं को मनाने लगे कि हमारी किशोरी जी के यही वर हो ।

बाजार के व्यापारी बुधवार को अपनी दुकान का सामना दोनों राजकुमारों को दिखा रहे हैं चाट वाले अपनी चाट खिला रहे हैं मिठाई वाले मिठाई खिलाते है कपड़े के व्यापारी कपड़ा दिखाते हैं सोना चांदी वाले अपने आभूषण दिखाते हैं। जादूगर अपना जादू दिखा रहे हैं ।

राज तिलक की करो तैयारी ….15 दिसंबर को आ रहे हैं भगवाधारी….

0

जयपुर। राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री के तौर पर भजनलाल शर्मा 15 दिसंबर को शपथ लेने जा रहे है। इसके लिए बुधवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के अलावा प्रदेश भाजपा के अन्य बड़े नेता सहित पदाधिकारी मौजूद रहे। मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का शपथ ग्रहण समारोह 15 दिसम्बर सुबह सवा ग्यारह बजे अल्बर्ट हॉल के बाहर होगा। इस शपथ ग्रहण समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे।

इसके अलावा कार्यक्रम के लिए भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों को निमंत्रण भेजा जा रहा है। इसी दिन दोनों उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा भी शपथ लेंगे।  15 दिसंबर को ही भजनलाल शर्मा का जन्मदिन भी है। शपथ से पहले भजनलाल गिरिराज महाराज के दर्शन करने के लिए भरतपुर भी जाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह को लेकर प्रदेश भाजपा कार्यालय में बैठक के बाद इस समारोह को लेकर अलग-अलग नेताओं की जिम्मेदारियां तय की गईं।

अल्बर्ट हॉल के बाहर होने वाले समारोह में एक लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है। साथ ही अब नई सरकार के स्वरूप पर चर्चाएं चल रही हैं। वहीं, विधायकों ने मंत्री बनने के लिए कोशिशें शुरू कर दी हैं। हालांकि मंत्रिमंडल का शुरुआती स्वरूप कैसा होगा, इसको लेकर अलग-अलग कयास हैं।


भजनलाल शर्मा और उनके परिवार को सरकारी गेस्ट हाउस में किया शिफ्ट


प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज होने वाले भजनलाल शर्मा की सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है। जहां सुरक्षा कारणों के चलते भजनलाल शर्मा और उनके परिवार को उनके फ्लैट से चंबल पावर हाउस के सरकारी गेस्ट हाउस में शिफ्ट किया गया है। जहां कड़े सुरक्षा इंतजाम के साथ उन्हें रखा गया है। सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री आवास में शिफ्ट होने तक भजनलाल शर्मा और उनका परिवार इसी गेस्ट हाउस में रहेंगे। 15 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह के बाद भजनलाल शर्मा सिविल लाइन्स स्थित सीएम आवास में शिफ्ट होंगे। इससे पहले बुधवार सुबह भजनलाल शर्मा ने सांगानेर में सांगा बाबा मंदिर के दर्शन किए। यहां से वह प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे। जहां उनका फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया गया। 

मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह 15 को, प्रधानमंत्री मोदी सहित अमित शाह और जेपी नड्डा भी लेंगे भाग

0
Swearing in ceremony of Chief Minister and Deputy Chief Ministers on 15th
Swearing in ceremony of Chief Minister and Deputy Chief Ministers on 15th

जयपुर। भाजपा विधायक दल की बैठक में विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री के तौर पर 15 दिसंबर को शपथ लेंगे। इसके लिए आज प्रदेश भाजपा कार्यालय में व्यवस्था बैठक आयोजित की गई। जिसमें मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के अलावा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी एंव अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे। शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11.15 बजे अल्बर्ट हॉल के बाहर होगा। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे वहीं केंद्र के नेताओं और मुख्यमंत्रियों को भी समारोह के लिए निमंत्रण भेजे गए हैं। इसी दिन दोनों उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवाभी शपथ लेंगे।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भाग लेंगे लाखों कार्यकर्ताः- मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह के लिए भाजपा ने प्रदेश के लाखों कार्यकर्ताओं को निमंत्रण भिजवाया है। इस दौरान प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से कार्यकर्ता शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस संबंध में आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में पार्टी के जिलाध्यक्षों एंव अन्य पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई जिसमें भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कार्यक्रम से संबंधित दिशा-निर्देश दिये।

शहर के प्रमुख मार्गों पर की जाएगी विशेष सजावटः- शपथ ग्रहण समारोह से पहले राजधानी के मुख्य मार्गों और प्रवेश मार्गों को सजाया जाएगा। भाजपा के झंडो और हॉर्डिंग कटाउट सहित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं वाले पोस्टर और बैनर भी लगाये जाएंगे। इसके लिए भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज दिनभर बैठकों का दौर चला। कार्यक्रम को लेकर भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है।

विशिष्ट लोगों को भेजे जा रहे निमंत्रणः-

शपथ ग्रहण समारोह के लिए राजस्थान सहित अन्य राज्यों के विशिष्ट लोगों को भी निमंत्रण भेजे जा रहे हैं। इसमें प्रबुद्धजनों सहित राजनैतिक और सामाजिक क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोग शामिल हैं। इसके अलावा खेल जगत और साहित्यिक जगत के खास लोगों को भी शपथ ग्रहण समारोह के लिए बुलावा भेजा जा रहा है।

भव्य होगा शपथ ग्रहण समारोहः- अल्बर्ट हॉल के सामने होने वाले शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए समारोह स्थल पर भाजपा के झंडो की झालरें लगाई जाएंगी और कार्यक्रम स्थल को केसरिया झालरों और रोशनी से सजाने की तैयारियां भी चल रही हैं।

भारतीय डाक क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज गुरुवार से

0

जयपुर। 34वीं अखिल भारतीय डाक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 14 दिसम्बर से शुरू होकर 20 दिसंबर को समाप्त होगा। डाक सेवाए (मु) निदेशक अनुब्रता दास ने बताया कि इस टूर्नामेंट का शुभारंभ जयपुरिया क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर सुबह नौ बजे होगा। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि पोस्टमास्टर जनरल दक्षिणी क्षेत्र अजमेर संजय सिंह एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी एवं निदेशक राजस्थान क्रिकेट एकेडमी जयपुर पकज सिंह होगे। वही प्रतियोगिता का समापन समारोह भी जयपुरिया क्रिकेट एकेडमी में ही खेला जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि पोस्टमास्टर जनरल पश्चिमी क्षेत्र जोधपुर सचिन किशोर होंगे।

इस डाक क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता में कुल 19 टीमें भाग लेंगी जिसमें मेजबान राजस्थान के अलावा असम आंध्रप्रदेशरू दिल्ली झारखण्ड गुजरात हरियाणा मध्यप्रदेश, उडीसा पंजाब केरल कर्नाटक महाराष्ट्र तेलंगना, तमिलनाडु, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश जम्मू एण्ड कश्मीर है। इस तरह से देश भर से डाक क्रिकेट खेलने वाले 321 खिलाडियों का महाकुंभ जयपुर के क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचित करेगा। यह टूर्नामेंट लीग कम नॉकआउट पद्वति पर एवं फाइनल के अलावा तीसरे स्थान सहित लगभग 25 मैच होंगे, जिसमे फाइनल 2 सेमीफाइनल, 4 क्वार्टर फाइनल एवं लगभग 18 लीग मैच होगे। इस बार राजस्थान टीम की कप्तानी पूर्व रणजी कप्तान विनीत सक्सेना कर रहे हैं, जो दुनर्नामेंट के मुख्य आकर्षण होंगे उनके नाम 129 रणजी मैच खेलने में दर्ज है।

विनीत सक्सेना विश्व के चौथे ऐसे खिलाड़ी है जिनके नाम रणजी क्रिकेट के फाइनल में तमिलनाडु के खिलाफ सबसे लंबी पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। इस मैच में सक्सेना ने अविजित रहते हुए शतक भी लगाया था। इसके अतिरिकत राजस्थान की टीम में दुबई में आयोजित आईपीएल के खिलाड़ी चंद्रपाल सिंह भी भाग ले रहे हैं पूर्व रणजी खिलाडी अजीम अख्तर, नरेश गहलोत, रजत छपरवाल एवं वर्तमान रणजी टीम के सदस्य सौरभ चौहान भी राजस्थान डाक क्रिकेट टीम का हिस्सा होंगे। इस बार की देश भर से आयी हुई डाक क्रिकेट टीम में गुजरात की टीम भी रणजी एवं आईपीएल के खिलाड़ियों से सजी हुई है जिनमें मेहुल पटेल, रणजी प्लेयर ध्रुब रावल रणजी प्लेयर चिराग जोनी रणजी प्लेयर खेल रहे है। वहीं असम में रणजी प्लेयर प्रीतम नाथ, पश्चिम बंगाल में ज्योजती बसु एवं आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के सदस्य अखलाक अहमद क्रिकेट प्रेमियों के लिए आइकन होगे।

हथियारों की सप्लाई करने वाला सप्लायर चढा पुलिस के हत्थे, सात पिस्टल और चौदह मैगजीन जब्त

0
The supplier of arms was caught by the police.
The supplier of arms was caught by the police.

जयपुर। जयपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप हथियारों की सप्लाई करने वाले एक सप्लायर को धर-दबोचा है और उसके पास से सात पिस्टल और चौदह मैग्जीन जब्त की गई है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कैलाश चंद विश्नोई ने बताया कि अवैध रूप हथियारों की सप्लाई करने वाले एक सप्लायर संजय मीणा निवासी टोडाभीम जिला करौली को गिरफ्तार कर उसके पास से सात पिस्टल और चौदह खाली मैगजीन जब्त की है। गिरफ्तार आरोपी जगतपुरा जयपुर में रह कर प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। जिसे टोडाभीम जिला करौली से लालाराम व कमल नाम के दो व्यक्तियों ने सात पिस्टल और चौदह खाली मैग्जीन देकर जयपुर भेजा था।

आरोपित संजय मीणा द्वारा जयपुर पहुंच कर उनको मैसेज करना था। उसके बाद में लालाराम के बताए गए स्थान पर हथियारों की डिलीवरी देनी थी। हथियार डिलीवरी देने के लिए गिरफ्तार आरोपी संजय मीणा को 35 हजार रुपये फोन पे दिए जाना सामने आया है। हथियार तस्करों ने आरोपित संजय मीणा को एक पिस्टल डिलीवरी करने के लिए पांच हजार रूपये दिए गए थे।

फिलहाल आरोपित संजय मीणा ने सीएसटी और साइब क्राइम थानाधिकारी चंद्र प्रकाश की ओर से हथियार देने वाले के बारे में पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई में सहायक पुलिस उप निरीक्षक महिपाल सिंह और सीएसटी कांस्टेबल देवकरण की विशेष भूमिका रही है।

अवैध हथियार सहित एक हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

0

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत सवाई माधोपुर जिले के पुलिस थाना कुण्डेरा में कार्रवाई करते हुए एक अवैध हथियार सहित एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से एक पिस्टल बरामद की गई है। गिरफ्तार आरोपी पुलिस थाना कुण्डेरा का हिस्ट्रीशीटर है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत सीएसटी ने कार्रवाई करते हुए सवाईमाधोपुर जिले के पुलिस थाना कुण्डेरा में कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर लोकेश साहू उर्फ मोदी निवासी कुण्डेरा जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित के पास से पिस्टल बरामद की है।

गिरफ्तार आरोपी लोकेश उर्फ मोदी थाना कुण्डेरा जिला सवाई माधोपुर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है जिसके विरूद्व पूर्व में मारपीट, चोरी, लूट एवं अवैध हथियार रखने के करीब 11 प्रकरण दर्ज है। गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में अवैध हथियार एमपी से लाना बताया जिसके संबंध में पूछताछ की जा रही है।

मंदिर में चोरी:ठाकुर जी मूर्ति सहित हजारों रुपये की नकदी गायब

0
Jewelery stolen along with cash worth lakhs of rupees from an abandoned house
Jewelery stolen along with cash worth lakhs of rupees from an abandoned house

जयपुर। खोह नागोरियान थाना इलाके में चोरों ने एक मंदिर को निशाना बनाते हुए वहां से ठाकुर जी मूर्ति सहित हजारों रुपये की नकदी चोरी कर फरार हो गए। वारदात का पता चलने सेवा-पूजा करने वाले पुजारी की ओर से मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।


जांच अधिकारी एएसआई सूरजमल ने बताया कि लाल चंद शर्मा निवासी नया मीणा की ढाणी बसंत विहार कॉलोनी ने मामला दर्ज करवाया है कि इंदिरा गांधी नगर में ठाकुर जी का मंदिर है। जहां वह सेवा-पूजा करता है और रोज की तरह 11 दिसम्बर की सुबह सेवा पूजा के लिए मंदिर आया तो देखा कि मंदिर के ताले टूटे हुए थे और मंदिर से ठाकुर जी की मूर्ति गायब मिली। इसके अलावा मंदिर से कलश, सामान व बीस हजार रुपये की नकदी भी गायब मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेकर जांच में जुट गई।

विवाहिता के मोबाइल पर अभद्र मैसेज भेजे

0

जयपुर। सुभाष चौक थाना इलाके में एक विवाहिता के मोबाइल पर एक व्यक्ति द्वारा बार-बार फोन करने और अभद्र मैसेज करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। जांच अधिकारी एएसआई रामेश्वर लाल ने बताया कि सुभाष चौक निवासी 25 वर्षीय महिला ने मामला दर्ज करवाया है कि उसके मोबाइल नंबर पर राजू प्रजापति नाम का एक व्यक्ति बार-बार फोन करके परेशान कर रहा है।

मना करने के बाद भी वह अश्लील मैसेज भेजकर परेशान कर रहा है। पुलिस ने आरोपी राजू प्रजापति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है लेकिन राजू प्रजापति अभी फरार है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।