Married woman kidnapped and raped for three months
जयपुर। मुहाना थाना इलाके में डरा-धमकाकर एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीडिता का आरोप है कि मदद का झांसा देकर परिचित ने उसे काम पर लगाया और ठेकेदार दोस्त के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है।
थानाधिकारी गौतम डोटासरा ने बताया कि टोंक निवासी 30 वर्षीय एक महिला ने मामला दर्ज करवाया है कि वह सांगानेर इलाके में रहती है। एक मुकदमे में उसका पति जेल में सजा काट रहा है और पति की जमानत और मुकदमा लड़ने के लिए परिचित बाबूलाल बैरवा ने मदद का विश्वास दिलाया। बाबूलाल ने उसको ठेकेदार रामेश्वर बैरवा के पास काम पर लगा दिया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि जून-2023 के आखिरी में चंदलाई रोड पर निर्माणाधीन मकान में वह काम करने गई थी।
29 जून को परिचित बाबूलाल और ठेकेदार रामेश्वर ने शराब पार्टी की। शराब के नशे में दोपहर में लंच टाइम में दोनों निर्माणाधीन मकान पर आए। ठेकेदार रामेश्वर बैरवा उसे प्लास्टर करने के बहाने अंदर ले गया। जहां रामेश्वर और बाबूलाल ने डरा-धमकाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद दोनों आरोपी उसे धमकाकर वहां से चले गए। 29 अगस्त को मजदूरी के पैसे देने के बहाने दोनों आरोपी घर आए और वहां उसको अकेला देखकर उसके साथ दोबारा सामूहिक दुष्कर्म किया।
इसके बाद जेल से बाहर आए पति की जमानत कैंसिल कराने की धमकी देने लगे। पीड़िता ने बताया कि वह अपने पिता से मिलने गई तो उनको आपबीती सुनाई। पिता के हिम्मत देने पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
A vicious interstate Nakbajan arrested with illegal weapons
जयपुर। हरमाडा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार सहित एक शातिर अंतरराज्यीय नकबजन को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपित के पास से एक अवैध देशी रिवाल्वर और तीन जिंदा कारतूस भी जब्त किया है। इसके अलावा पुलिस ने आरोपी के पास से चुराई एक दुपहिया स्कूटी भी बरामद की है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपने साथियों के साथ जयपुर और अन्य राज्यों में एक दर्जन से अधिक नकबजनी और चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम ) संजीव नैन ने बताया कि हरमाडा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार सहित एक शातिर अंतरराज्यीय नकबजन रमन जाट निवासी मलसीसर जिला झुंझुनू को हरमाड़ा के लोहा मंडी रोड से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध देशी रिवाल्वर और तीन जिंदा कारतूस भी जब्त किया है। इसके अलावा पुलिस ने आरोपी के पास से चुराई एक दुपहिया स्कूटी भी बरामद की है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी नकबजन जहां पर भी वारदात करते है। उसके आसपास कमरा किराए पर लेते है और वारदात को अंजाम देकर वहां से फरार हो जाते है। चुराए गए सामानों को औने-पौने दामों में गिरवी रखकर और बेचकर अपने नशे के शौक को पूरा करते है। आरोपित ने अपने साथियों के साथ मिलकर राजस्थान,मध्यप्रदेश,उत्तरप्रदेश,नागालेंड और महाराष्ट्र में दर्जनों नकबजनी की वारदातों को अंजाम देना कबूला है। आरोपित से अन्य वारदातों के संबंध में और अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।
जयपुर। एमएनआईटी जयपुर के पूर्व छात्र प्रत्युष सोनी और आकाश बंसल की ओर स्थापित स्टार्टअप फ्रैक्सस 3डी ने जयपुर के सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में एक अत्याधुनिक क्रिएटिव लैब ‘मेकरस्पेस‘ के लॉन्च की घोषणा की है। यह क्रिएटिव लैब रचनाकारों, कलाकारों, इन्वेन्टर्स, इंजीनियरों, आर्किटेक्टस्, प्रतिभाओं केे रचनात्मक एवं नवाचारों को पोषित एवं सशक्त करने के अनुसार डिजाइन की गई है और कल्पनात्मक विचारों को वास्तविकता में बदलने के लिए उपकरण और स्थान प्रदान करती है।
इस नये केन्द्र के विकास पर पचास लाख रुपयों के निवेश करने वाले सह-संस्थापक प्रत्युष सोनी और आकाश बंसल ने अपने छात्र जीवन के संघर्षों को साझा किया। जिसके फलस्वरूप उन्हें अनुभवात्मक शिक्षा और एक ऐसी क्रिएटिव लैब की स्थापना करने की आवश्यकता महसूस हुई। जहां विद्याार्थी एवं पेशेवर व्यक्ति समानरूप से अपने रचनात्मक अवधारणाओं को धरातल पर ला सके।
‘मेकरस्पेस‘ में बेहतरीन संसाधन उपलब्ध हैं, जिसमें 35 से अधिक तकनीकी गुणवत्ता वाले 3डी प्रिंटर, उद्योग-मानक वाले 20 से अधिक मशीनरी एवं उपकरण, सीएनसी मशीन, 3डी ऑब्जेक्ट स्कैनर के अतिरिक्त टूल रूम, क्रिएटिव टेक लैब, कंप्यूटर सिम्युलेशन, सीएडी और पेंट लैब शामिल हैं। यह क्रिएटिव लैब एक ऐसा अद्वितीय मंच प्रदान करती है जहां विभिन्न उद्योगों के आवश्यकतानुसार प्रोटोटाइप बना सकते हैं और वास्तुकला एवं डिजाइन के उद्देश्यों के लिए छोटे मॉडल विकसित कर सकते हैं।
विश्व-प्रसिद्ध आर्किटेक्ट, डॉ. अनूप बरतारिया ने देश में नवाचार और व्यावहारिक शिक्षा को बढ़ावा देने में इस तरह की पहल के महत्व पर जोर देते हुए जयपुर केंद्र का उद्घाटन किया। डॉ. अनूप बरतारिया ने कहा, “मेकरस्पेस एक सराहनीय पहल है जो शिक्षा एवं नवाचार के उभरते परिदृश्य के साथ पूरी तरह से मेल खाती है। यह सैद्धांतिक ज्ञान और व्यावहारिक अनुप्रयोग के मध्य एक महत्वपूर्ण पुल प्रदान करता है, रचनाकारों को उनके दृष्टिकोण को जीवंत बनाने के लिए डायनेमिक स्थान प्रदान करता है। मैं इस लॉन्चिंग का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।
जयपुर केंद्र के सफल लॉन्च के साथ ही सह-संस्थापक प्रत्यूष सोनी और आकाश बंसल अब भविष्य के लिए महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित कर रहे हैं। उनका लक्ष्य 2030 तक देश भर में लगभग 50 मेकरस्पेस केंद्र स्थापित करना है, जिससे इस अभिनव लर्निंग मॉडल को देश भर में इच्छुक रचनाकारों के लिए सुलभ बनाया जा सके।
फ्रैक्सस 3डी के सह-संस्थापक प्रत्यूष सोनी ने कहा कि, “मेकरस्पेस विद्यार्थी जीवन के रूप में हमारी साझा यात्रा और अनुभवों की परिणति है। हम विचारों को मूर्त रूप में बदलने की चुनौतियों को समझते हैं। यह केन्द्र सिर्फ एक क्रिएटिव लैब नहीं है, बल्कि यह रचनात्मकता और नवाचारत्मकता के लिए स्वर्ग के समान है। हमारा मानना है कि इस पहल का सम्पूर्ण भारत में विस्तार करके, हम अनगिनत व्यक्तियों को उनकी रचनात्मक क्षमता को उजागर करने और विभिन्न उद्योगों में सार्थक योगदान देने के लिए सशक्त बना सकते हैं।‘‘
Governor invited Bhajan Lal to take oath as Chief Minister
जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र से मंगलवार सांय यहां राजभवन में राजनाथ सिंह के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के उच्चस्तरीय शिष्टमंडल ने मुलाकात की। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी ने राज्यपाल मिश्र को राजस्थान में मुखयमंत्री के रूप में भजन लाल शर्मा के नाम का पत्र प्रस्तुत किया। उन्हें विधायक दल का नेता चुने जाने संबंधी पत्र भी सौंपा। राज्यपाल मिश्र को रक्षा मंत्री और पर्यवेक्षक भारतीय जनता पार्टी राजनाथ सिंह ने इस दौरान अपने एक सौ पंद्रह विधायकों की सूची भी प्रस्तुत की।
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को भजन लाल शर्मा को राजस्थान का नया मुख्यमंत्री चेहरा घोषित कर दिया है। भाजपा विधायकों के एकत्रित होने और सांगानेर के 56 वर्षीय विधायक को अपने विधायक दल के नेता के रूप में चुने जाने के बाद अप्रत्याशित चयन की घोषणा की गई।
तीन केंद्रीय पर्यवेक्षकों की टीम का नेतृत्व करने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता राजनाथ सिंह के अनुसार, दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा उपमुख्यमंत्री के रूप में काम करेंगे, और वासुदेव देवनानी राज्य विधानसभा के अध्यक्ष होंगे। बैठक के दौरान मनोनीत सीएम के नाम का प्रस्ताव पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किया, जिन्हें खुद शीर्ष पद का दावेदार माना जा रहा था।
कौन हैं भजन लाल शर्मा?
पहली बार विधायक बने भजन लाल शर्मा ने सांगानेर निर्वाचन क्षेत्र से 48,081 वोटों के अंतर से जीत हासिल की। वह राजस्थान के पूर्वी जिले भरतपुर से हैं। ऐसा माना जाता है कि उन्हें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समर्थित मजबूत समर्थन प्राप्त है। शर्मा वर्तमान में भाजपा के प्रदेश महासचिव हैं। उनके पास राजनीति विज्ञान में मास्टर डिग्री है। राजस्थान के नए सीएम भजनलाल शर्मा की कुल संपत्ति की बात करें तो चुनाव आयोग को दिए हलफनामें के मुताबिक इनकी कुल संपत्ति 1.5 करोड़ रुपये ह।। जिसमें 43.6 लाख की चल और 1 करोड़ की अचल संपत्ति शामिल है।
कुल मिलाकर तीनों ही राज्यों में मुख्यमंत्री को लेकर तस्वीर साफ हो गई है। तीनों ही जगह नए चेहरों को मौका दिया गया है। यहां हम आपको बताएंगे कि आखिर इन तीनों सीएम में किसके पास कितनी संपत्ति है। कौन सबसे ज्यादा अमीर है और कौन सबसे कम पैसे वाला है।
नई दिल्ली। लाइफ एसेंशियल्स के बिज़नेस में लगी एक प्रमुख कंपनी, इंटेग्रा एसेंशिया लिमिटेड को प्रीमियम चावल की आपूर्ति के लिए 180 मिलियन का एक और नया ऑर्डर मिला है, इस प्रकार कंसोलिडेटेड ऑर्डर बुक 300 मिलियन हो गई है, जो चालू वर्ष के अंदर पूरी हो जाएगी।
मौजूदा ऑर्डर बुक, सोर्सिंग और सप्लाईज़ प्लान के क्रियान्वयन के साथ कंपनी चालू वित्त वर्ष के दौरान सालाना आधार पर लगभग 25% की ओवरऑल ग्रोथ हासिल कर रही है।
इंटेग्रा एसेंशिया लिमिटेड चालू वित्त वर्ष की शुरुआत में निर्धारित रेवेन्यू टार्गेट्स को पार करते हुए तेजी से आगे बढ़ रही है, जीवन की आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती मांग में स्थापित जबरदस्त बिज़नेस पोटेंशियल का दोहन करने के लिए विभिन्न स्ट्रेटिजिक इंटीग्रेशन/लाइफ एसेंशियल्स और लाइफ स्टाइल प्रोडक्ट्स की वाइड वैरायटी, थोक और विशेष सामग्रियों और सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला का प्रोडक्शन और मार्केटिंग के साथ अधिग्रहण की खोज करते हुए तेजी से वृद्धि दर्ज कर रही है।
इंटेग्रा एसेंशिया लिमिटेड एक कंपनी है जो लाइफ एसेंशियल्स यानी खाद्य (एग्रो प्रोडक्ट्स), कपड़े (टैक्सटाइल एंड गारमेंट्स), इंफ्रास्ट्रक्चर (कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर के डेवलपमेंट के लिए मटेरियल्स और सर्विसेस) और एनर्जी (रिन्यूएबल एनर्जी, इक्विपमेंट और प्रोजेक्ट्स के लिए मटेरियल्स, प्रोडक्ट्स और सर्विसेस) तथा मॉडर्न लाइफ को बनाए रखने के आवश्यक कई अन्य प्रोडक्ट्स और सर्विसेस के कारोबार में लगी हुई है।
अपने उपलब्ध रिसोर्सेज़ की खोज और उपयोग करके सोसाइटी, नेशन और ग्लोबल रिक्वायरमेंट्स को सर्व करने के लिए कंपनी एंड यूजर्स को न्यूनतम लागत पर वितरित करने योग्य फ़ूड एसेंशियल्स में महत्वपूर्ण निवेश कर रही है और खुद को खाद्य उद्योग में अग्रणी खिलाड़ी के रूप में स्थापित करने पर केंद्रित है।
खाद्य आवश्यक वस्तुओं और अन्य व्यवसायों के अलावा, कंपनी वर्तमान में देश की बुनियादी ढांचे की जरूरतों के लिए थोक और विशेष सामग्री और सेवाओं की आपूर्ति पर जोर दे रही है।
इंटेग्रा एसेंशिया लिमिटेड एक ऐसा बिज़नेस है जो इफेक्टिव बेसिक लाइफ मटेरियल्स और सर्विसेस को बनाने और प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, और वहीं दूसरी ओर एग्रो,हेल्थ और न्यूट्रीशन, कपड़े, एनर्जी और इंफ्रास्ट्रक्चर, बल्क मटेरियल्स और अन्य लाइफ स्टाइल रिलेटेड प्रोडक्ट्स की अपनी पेशकश के माध्यम से आकांक्षी जीवन स्तर, समृद्ध जीवन शैली को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
तेजी से विकास की राह पर आगे बढ़ते हुए, इंटेग्रा एसेंशिया लिमिटेड ने हाल ही में अपनी लॉन्ग-टर्म बिज़नेस ग्रोथ स्ट्रेटिजि के एक हिस्से के रूप में और कन्स्यूमबल गुड्स की संपूर्ण सप्लाई चेन स्पेक्ट्रम में अपनी उपस्थिति को मज़बूत करने के लिए, शैटो इंडेज (Chateau INDAGE) वाइनरी का अधिग्रहण किया है।
डिस्पोजेबल आय में वृद्धि, तेजी से शहरीकरण, उचित मूल्य वाली घरेलू वाइन तक पहुंच, कम अल्कोहल वाले पेय पदार्थों के उपभोग के कथित स्वास्थ्य लाभ और बदलते उपभोक्ता दृष्टिकोण के कारण वाइन की खपत में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
कंपनी का प्रचार और प्रबंधन कंपनी के व्यवसायों से संबंधित विविध अनुभव वाले विशेषज्ञों की एक कोर टीम द्वारा किया जाता है। कंपनी की सिक्योरिटीज़ राष्ट्रव्यापी स्टॉक एक्सचेंजेस, बीएसई (स्क्रिप कोड: 535958), और एनएसई (स्क्रिप कोड: ESSENTIA) दोनों पर सूचीबद्ध हैं।
जयपुर/अलवर। अशोक फाउंडेशन एवं महात्मा गाँधी हास्पिटल जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में विशाल निःशुल्क चिकित्सा परामर्श व उपचार शिविर का आयोजन जैन धर्मशाला, मैन मार्केट, रामगढ़, अलवर में प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे लगाया गया । शिविर आयोजक सोनिया धीरज जैन ने बताया कि शिविर में महात्मा गांधी अस्पताल जयपुर के वरिष्ठ जनरल मेडिसिन रोग विशेषज्ञ, हड्डी व जोड़ रोग विशेषज्ञ, कान नाक व गला रोग विशेषज्ञ, शिशु व बाल रोग विशेषज्ञ, जनरल सर्जरी रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा निःशुल्क परामर्श दिया गया । इस शिविर में रोगियों की ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर व ई सी जी की जाँच निःशुल्क कर दवाइयां निःशुल्क वितरित की गई । शिविर में 320 पंजीकरण हुए।
शिविर में रामगढ़ के प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने पहुँच कर सेवा कार्य में सहयोग किया इनमें अजित जैन, भगवान सहाय, रामावतार आदि मुख्य थे। उल्लेखनीय है कि अशोका फाउंडेशन अलवर ज़िले का एक बहुत ही प्रतिष्ठित सामाजिक संगठन है । फ़ाउंडेशन की ओर से पिछले पांच साल से प्रतिवर्ष जनवरी माह में दिव्यांगों के लिए कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जाता है।
इसके अलावा फाउंडेशन की ओर से पौधारोपण के लिए ग्रीन इनिशिएटिव अभियान भी चलाया जा रहा है, जिसके तहत हजारों पौधे रोपे जा चुके हैं। स्कूलों में बच्चों को शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराना, प्रतिमाह नेत्र रोगियों के लिए शिविर लगाकर मोतियाबिंद के निशुल्क ऑपरेशन कराना, विभिन्न 108 तरह की बीमारियों के निशुल्क उपचार के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किए जाते हैं।
जयपुर। वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथन (वीपीसीएचएम) का 8वां संस्करण 17 दिसंबर को जयपुर में आयोजित होने जा रहा है। जयपुर शहर और देशभर के रनर्स और जानी मानी हस्तियां 21 किमी हाफ मैराथन, 10 किमी कूल रन और 5 किमी ड्रीम रन कैटेगोरीज़ में भाग लेते नजर आएंगे।
वश्वि स्तरीय प्राकृतिक संसाधन कंपनी, वेदांता, वीपीसीएचएम के साथ अपने सहयोग से बच्चों के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव लाने के उद्देश्य से पिछले संस्करण की तरह ‘रन फॉर जीरो हंगर‘ में योगदान देगी और रनर्स को प्रेरित करना जारी रखेगी। अपने बिज़नेस ऑपरेशन्स के केंद्र में एक सस्टेनेबल फ्यूचर के साथ टांसफोर्मशन और समाज को वापस लौटाना वेदांता के कमिटमेंट का मूल हिस्सा है। प्रोजेक्ट नंद घर की कल्पना वेदांता के चेयरमैन, श्री अनिल अग्रवाल ने एक सपने के साथ की थी कि कोई भी बच्चा भूखा न सोए।
ये वेदांता का फ्लैगशिप इनिशिएटिव, अनिल अग्रवाल फाउंडेशन की प्रमुख पहल है। यह भारत के 14 राज्यों में संचालित लगभग 6000 आधुनिक आंगनबाड़ियों के नेटवर्क के माध्यम से महिलाओं और बच्चों के जीवन को बदलने में सबसे आगे रहा है। वेदांता का रुरनफॉरजीरोहंगर देश से भूख और कुपोषण मिटाने के लिए जागरूकता पैदा करने का एक जन आंदोलन है। अपनी प्रतिबद्धता के हिस्से के रूप में, वीपीसीएचएम में रनर्स द्वारा रन प्रत्येक किलोमीटर के लिए, नंद घर के एक बच्चे को भोजन खिलाने का वादा किया जाएगा और इसी प्रकार एक पोषित युवा भारत में योगदान देगा।
प्रिया अग्रवाल हेब्बर, नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर वेदांता लिमिटेड और चेयरपर्सन, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड ने बताया कि, “मैराथन शक्ति का प्रमाण है सकारात्मक बदलाव के लिए रनर्स समुदायों का एक साथ आना। यह न केवल फिटनेस और स्पोर्ट्स एक्ससेलेंस का उत्सव है, बल्कि हमारे दिल के करीब ’ज़ीरो हंगर’ के लिए लोगों को एकजुट करने का एक तरीका भी है। वेदांता पिंक सिटी मैराथन में रनर्स द्वार प्रत्येक किलोमीटर रऩ के लिए, हम नंद घर के माध्यम से एक बच्चे को एक वक्त के भोजन का योगदान देंगे।“
वेदांत पिंक सिटी हाफ मैराथन में 10,000 से अधिक रनर्स के भाग लेने की उम्मीद है। वीपीसीएचएम रन फॉर जीरो हंगर कॉज, संस्कृति और स्पोर्ट्समैनशिप का एक अनूठा मिश्रण होने का वादा करता है। इस वर्ष वीपीसीएचएम के ब्रांड एंबेसडर भारतीय पैरालंपिक जैवलिन थ्रोअर खिलाड़ी, देवेंद्र झाझरिया होंगे। वीपीसीएचएम का नेतृत्व वेदांता के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और हिंदुस्तान जिंक के सीईओ, श्री अरुण मिश्रा और केयर्न ऑयल एंड गैस के डिप्टी सीईओ डॉ. स्टीव मूर करेंगे, जो क्रमशः 21 किमी हाफ मैराथन और 5 किमी ड्रीम रन में भाग लेंगे।
वीपीसीएचएम बिब एक्सपो 15 और 16 दिसंबर, 2023 को गोपालपुरा स्थित सीके बिऱला अस्पताल मैदान में आयोजित किया जाएगा, जबकि 17 दिसंबर को मैराथन का फ्लैग ऑफ सुबह 7 बजे एनआरआई चौराहा, महल रोड, प्रताप नगर से किया जाएगा।
गौरतलब है किवेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथन ने 2022 में 1,00,000 भोजन जुटाए थे, जबकि अक्टूबर में आयोजित वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन 2023 के माध्यम से 50 लाख भोजन जुटाए गए।
वीपीसीएचएम के प्री-इवेंट बिल्ड अप में आज टी-शर्ट और फिनिशर मेडल के लॉन्च समारोह का आयोजन स्टेशन रोड स्थित होटल आईटीसी राजपुताना में किया गया। अैनीबडीकैनरन के डॉ. मनोज सोनी ने इवेंट के दौरान बताया कि उल्लेख है कि वीपीसीएचएम मैराथन एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मैराथन एंड डिस्टेंस रेस (एआईएमएस) द्वारा प्रमाणित है। उन्होंने आगे कहा कि ‘‘भागदौड़ भरी जिंदगी, असमय खान पान आज की सबसे बड़ी समस्या है जिनकी वजह से न केवल हमारी दिनचर्या अस्त व्यस्त हुई है, बल्कि स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ा है।
इन कारणों के चलते आज हम इम्युनिटी के लिए जूझ रहे है और इसी इम्युनिटी को बड़ाने के लिये व शारीरिक स्वास्थय और फिटनेस के लाभों के लिये हमें नियमित रनिंग करनी चाहिए।‘‘ आज लॉन्च किये गये फिनिशर मेडल, राजस्थान में दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी खदानों से प्राप्त शुद्ध और उच्चतम श्रेणी के जिंक से बने है, जो वेदांता समूह की एक इकाई हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा उत्पादित किये जाते है। अनिल अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा वीपीसीएचएम के सभी रनर्स को मल्टी-मिलेट न्यूट्री बार प्रोवाइड की जायेगी। प्रोटीन और ऊर्जा से भरपूर ये न्यूट्री बार नंद घर के बच्चों को उनके पोषक तत्वों के सेवन और विकास में सुधार के लिए वितरित किए जाते हैं।
जयपुर। सामाजिक सरोकारों व पारिवारिक संस्कारों में अग्रणी गोविंदी देवी इन्द्रा लाल मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्धारा विगत वर्षों में विभिन्न ज़रूरतमंद लोगों के मध्य विशिष्ट सेवा कार्यों से जयपुर में एक मिसाल पैदा की है।इसी श्रृंखला में स्व.सेठ इन्द्र लाल डेरेवाले की आगामी 19 दिसंबर को पुण्यतिथि पर सैंकड़ों दिव्यांगो की ख़ुशियों में सहभागी बनेंगे,इस निमित्त गोविंदी देवी इन्द्रा लाल मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के चैयरमेन व जाने माने उधोगपति जुगल डेरेवाला ने भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर फुट (बीएमवीएसएस)के संस्थापक डीआर मेहता को आर्थिक सहयोग रूपये पॉंच लाख अस्सी हज़ार मात्र का चैक सौंपा ।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी राजू मंगोड़ीवाला,सुधीर जैन व जे.के.लाखोटिया भी उपस्थित रहे। ट्रस्ट के संयोजक जुगल जी डेरेवाला ने बताया कि गोविंदी देवी इन्द्रा लाल मेमोरियल चैरिटेबल संस्था द्धारा विगत वर्षों में असहाय व्यक्तियों की सहायता एवं वस्त्र वितरण,परिवार के अभाव ग्रस्त वयोवृद्धों हेतु अपना घर आश्रम निर्माण कराया जिसमें 70-80 सदस्य पारिवारिक वातावरण में जीवन यापन कर रहे है।
इसी तरह दर्जनों शिविर लगा कर 60000 से ज्यादा की नेत्र जॉच व हजारो व्यक्तियों को सफल लैंस प्रत्यारोपण करवाया गया ।जयपुर में आयोजित सबसे विशाल निःशुल्क हार्ट चैकअप कैंप का आयोजन किया जिसमें उपयुक्त मरीज़ों की एंजियोग्राफ़ी व एंजियोप्लास्टी करवाई गई।इसी तरह विशाल हैल्थ चैक अप व रक्तदान शिविर लगाकर सामाजिक सरोकार व धार्मिक क्षेत्रों में बडे आयोजन कर सेवा कार्यों को बढ़ाया है।
Auspicious entry of Acharya Saurabh Sagar Maharaj in Triveni Nagar
जयपुर। आचार्य सौरभ सागर महाराज सांगानेर संघी जी मंदिर से विहार कर त्रिवेणी नगर के श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में मंगल प्रवेश हुआ। आचार्य श्री को जुलूस के रूप में मंदिर जी लाया गया जहां मार्ग में जगह- जगह महाराज श्री का पाद प्रक्षालन किया गया। जुलूस में महिला मंडल की सदस्या सिर पर मंगल कलश लेकर चल रही थी। मंदिर जी पहुंचने पर मंदिर समिति ने आचार्य श्री का पाद प्रक्षालन किया। इस अवसर पर महिला मंडल व युवा मंडल सहित बड़ी संख्या में समाज बन्धु उपस्थित थे।
संत भबन पहुंचने पर कार्यक्रम में आचार्य श्री ने अपना मंगल उद्बोधन दिया। आज के परिवेश में सीख देते हुए आचार्य जी ने कहा कि व्यक्ति का जीवन व्यतीत हो रहा है फिर भी एहसास नहीं हो रहा है कि कभी अपने जीवन का परिमार्जन भी किया हो वह अपने भीतर की परमात्मा की कभी सफाई की हो इसलिए श्रावक को प्रतिदिन पांच से दस मिनट शास्त्र वाचन करना चाहिए। आचार्य श्री का प्रवास श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर त्रिवेणी नगर (संत भवन) जयपुर में रहेगा।