July 22, 2025, 10:04 pm
spot_imgspot_img
Home Blog Page 1468

पुलिस महानिदेशक को सेना के अधिकारियों ने लगाया सशस्त्र सेना झंडा दिवस का प्रतीक ध्वज

0

जयपुर। सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर सेना के अधिकारियों ने पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा को सशस्त्र सेना झंडा दिवस का प्रतीक ध्वज लगाया एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किया। डीजीपी मिश्रा ने सैनिक कल्याण के लिए सहयोग राशि भी प्रदान की।

जयपुर में 10 जनवरी को होंगे पंचायतीराज संस्थाओं के उपचुनाव

0

जयपुर। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 10 जनवरी 2024 को जयपुर जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के सरपंच, उपसरपंच एवं वार्ड पंचों के रिक्त पदों के लिए उपचुनाव होंगें। 26 दिसंबर, 2023 को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा लोक सूचना जारी की जाएगी। 2 जनवरी, 2024 तक नाम निर्देशन पत्र स्वीकार किये जाएंगें। 3 जनवरी को सुबह 10 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा होगी तो वहीं, 3 जनवरी को सांय 3 बजे तक नाम वापस लिये जा सकेंगे।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने बताया कि बुधवार, 10 जनवरी, 2024 को सुबह 8 बजे से सांय 5 बजे तक मतदान होगा एवं मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात पंचायत मुख्यालय पर ही मतगणना होगी। उपसरपंच का चुनाव 11 जनवरी को होगा।

झोटवाड़ा के भम्भौरी, तूंगा के खिजूरियाब्राह्मणान, कोटखावदा के बल्लूपुरा एवं तूंगा के पालावालाजाटान में ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिये उप चुनाव होगा। उन्होंने बताया कि कोटपूतली के कुजोता एवं मोलाहेड़ा, विराटनगर के गोविन्दपुरा धाबाई एवं दूदी आमलोदा, किशनगढ़ रेनवाल के रामजीपुरा कला, दूदू के साखून एवं हरसौली, मौजमाबाद के झाग, चाकसू के शिवदासपुरा एवं सवाईमाधोसिंहपुरा, कोटखावदा के बल्लूपुरा, बस्सी के बगराना, तूंगा के किशनपुरा, पालावालाजाटान एवं खिजूरियाब्राह्मणान, जमवारामगढ़ के लांगड़ियावास, जालसू के भीलपुरा, सेवापुरा एवं नागल बिचपड़ी के साथ साथ सांगोनर के महापुरा ग्राम पंचायत में रिक्त पदों के लिए मतदान होगा।

सरपंच पद के लिए उपचुनाव ईवीएम द्वारा वहीं, वार्ड पंचों के लिए चुनाव मतपेटी के माध्यम से संपन्न करवाए जाएंगे। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता भी तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है।

विशाल संगीतमय सुंदरकांड पाठ रविवार को

0
Shadow celebration of Hanuman birth anniversary
Shadow celebration of Hanuman birth anniversary

जयपुर। पुरानी बस्ती में स्थित में बद्रीश्वर महादेव मंदिर बालानंद मठ में वीर हनुमान मंदिर प्रांगण में रविवार को विशाल संगीतमय सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया जाएगा। ये सुंदरकांड कार्यक्रम मंदिर के महंत महेश दास जी महाराज के सानिध्य में 9 दिसंबर शाम 7 बजे से लेकर 9 तक बद्रीश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में स्थित वीर हनुमान मंदिर में संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा।जिसका सीधा प्रसारण यूट्यूब पर किया जाएगा।

पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षाः चयनित अभ्यर्थियों की जॉइनिंग तिथि 15 दिसंबर तक बढ़ाई

0

जयपुर। पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा-2021 में चयनित अभ्यर्थियों की जॉइनिंग तिथि को 15 दिसंबर तक बढ़ाया गया है। पुलिस उपायुक्त मुख्यालय राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में आयोजित पुलिस कांस्टेबल भर्ती वर्ष-2021 में चयनित अभ्यर्थियों पूर्व में नियुक्ति आदेश जारी कर रिजर्व पुलिस लाइन कमिश्नरेट जयपुर में जॉइनिंग की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2023 एवं बाद में 17 अक्टूबर 2023 निर्धारित की गई थी। विधानसभा चुनाव-2023 की आचार संहिता समाप्ति पश्चात इन अभ्यर्थियों की जॉइनिंग की अंतिम तिथि को 15 दिसंबर 2023 तक बढ़ाया गया है। उन्होंने बताया कि शेष शर्तें मूल आदेशानुसार यथावत रहेंगी।

जवाहर कला केन्द्र में शास्त्रीय संगीत उत्सव की शुरुआत

0

जयपुर। जवाहर कला केन्द्र की ओर से कला संसार मधुरम के अंतर्गत आयोजित शास्त्रीय उत्सव की गुरुवार को शुरुआत हुई। पहले दिन ग्रामीण अंचलों के सौंदर्य को समेटने वाले शिल्पग्राम के प्राकृतिक परिवेश में ‘साहित्य की सांगीतिक सर्जना और उसकी सर्वकालिक समसामयिक भूमिका’ विषय पर संवाद प्रवाह हुआ। इसमें संस्कृतिकर्मी, कवि एवं कला आलोचक डॉ. राजेश व्यास, सांस्कृतिक लेखक ललित शर्मा ‘अकिंचन’ और मृदंग वादक डॉ. अंकित पारिख ने विचार रखे।

प्रो. डॉ. मधु भट्ट तैलंग ने सूत्रधार रहीं। वहीं रंगायन सभागार में डॉ. श्याम सुंदर शर्मा की ध्रुवपद गायन प्रस्तुति हुई। उन्होंने विभिन्न तालों में निबद्ध ध्रुवपद की रचनाएं पेश की। इस मौके पर जवाहर कला केन्द्र की अतिरिक्त महानिदेशक सुश्री प्रियंका जोधावत ने कहा कि केंद्र में जारी कार्यशाला में भविष्य के कलाकार तैयार हो रहे हैं, वहीं संवाद प्रवाह में विशेषज्ञों के साथ होने वाली विस्तृत चर्चा से हर कला के गूढ़ तत्व सामने आते हैं।

‘शब्द ब्रह्म है उसे सिद्ध करने पर संगीत होता है जीवंत’

संवाद प्रवाह के दौरान मधु भट्ट तैलंग ने बताया कि संगीत जहां आनंददायी होता है वहीं शास्त्रों में संगीत का मूल उद्देश्य मोक्ष प्राप्ति भी बताया गया है। शास्त्रीय संगीत में परंपरा निर्वहन के साथ समसामयिकता का ध्यान रखना भी जरूरी है। उन्होंने अपनी नवीन रचना, ‘हम कन्या है, हमको बचा लो, हम है कुल का जरिया, हमसे ही है सृष्टि का बहता दरिया’, सुनाकर बताया कि किस तरह शब्दों के सार्थक प्रयोग से रचनाएं तैयार की जाती है। डॉ. राजेश व्यास ने शास्त्रीय संगीत की पृष्ठभूमि और संगीत में शब्दों के महत्व पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि शब्द को ब्रह्म की संज्ञा दी गयी है, शब्द के संगीत में घुलने पर जो रचना तैयार होती है वह आनंददायी होती है। उन्होंने कहा कि शब्द संगीत में जुड़े और कलाकार उसे सिद्ध करे तो संगीत जीवंत हो उठता है। डॉ. व्यास ने कलात्मक विधाओं पर संवाद की जरूरत पर जोर दिया साथ ही कहा कि हर कला समय और एकाग्रता मांगती है। ललित शर्मा ने कहा कि लेखन के लिए सरल और सहज भाषा का चयन जरूरी है। वहीं डॉ. अंकित पारिख ने कहा कि संगीत के तीन मूल तत्व है स्वर, लय और पद। संगीत साधकों ने काव्य साहित्य को इतना समृद्ध किया इसी का प्रतिफल है कि संगीत यहां तक पहुंच सका है।

ध्रुवपद सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

इधर रंगायन सभागार में डॉ. श्याम सुंदर शर्मा ने ध्रुवपद गायन से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। राग यमन में आलाप, ‘हरि ॐ अनंत नारायण’ के साथ उन्होंने प्रस्तुति की शुरुआत की। उन्होंने चौताल में गोस्वामी तुलसीदास की बंदिश, ‘जय जय जग जननी देवी, सुर नर मुनि असुर सेवी’ के साथ प्रस्तुति को आगे बढ़ाया। इसें डॉ. शर्मा के गुरु ध्रुवपदाचार्य लक्ष्मण भट्ट तैलंग ने निबद्ध किया है। इसके बाद उन्होंने सूल ताल में बंदिश ‘जोगी महादेव शंभु भोलेनाथ’ पेश की।

अंत में उन्होंने राग भैरवी में मधु भट्ट की चौताल में निबद्ध बंदिश, ‘तुम ब्रह्मा हम आत्मा, तुम जग के परमात्मा’ गायी। डॉ. अंकित पारिख ने पखावज और मो. अमीरुद्दीन ने सारंगी पर संगत की। गौरतलब है कि शास्त्रीय संगीत उत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को रंगायन सभागार में सायं 6 बजे विक्रम श्रीवास्तव की ख्याल गायन प्रस्तुति होगी।

श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन

0

जयपुर। सोडाला रामनगर में स्थित शिवा कॉलोनी में गत तीन दिसंबर से शिव पुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अतिदिव्य संगीतमय शिव पुराण कथा प्रतिदिन एक बजे से शाम 4 बजे तक संपन्न की जा रहीं है।

विष्णु सैनी ने बताया कि सक्षम लाइब्रेरी शिवा कॉलोनी रामनगर सोड़ाला में 3 दिसंबर से शिव पुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रतिदिन एक बजे से शाम चार बजे तक सैकड़ो की संख्या में आसपास के इलाकों से भक्तगण शामिल होते है।

महाराज श्रीधनश्री राम के सानिध्य में हो रहीं शिव महापुराण में गुरूवार को भगवान शिव का पार्वती को विवाह प्रस्ताव भेजा गया। जिसे सुन कर सैकड़ो भक्त मंत्र मुक्त हो गए। महापुराण में कथा के पश्चात महाआरती की गई।

मध्यप्रदेश की अंतर्राज्यीय सांसी गैंग का पर्दाफाश: विवाह स्थलों से चोरी किए हुए सोने -चांदी के आभूषण सहित नगदी बरामद

0
pratap nagar
pratap nagar

जयपुर। प्रताप नगर थाना पुलिस ने विवाह स्थलों से चोरी करने वाली मध्यप्रदेश की अंतर्राज्यीय सांसी गैंग को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दो महिला सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी किए हुए सोने-चांदी के आभूषण बरामद कर 43 हजार रुपए नगद जब्त किए है।

पुलिस उपायुक्त ज्ञानचंद्र यादव ने बताया कि जयपुर पूर्व में पिछले कुद दिनों से विवाह समारोह के दौरान गार्डनों से एक गैंग सोने-चांदी के आभूषणों व ‌रुपयों से भरे बैंग चोरी करने के मामले सामने आ रहे थे। पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर तकनिकी सहायता से कमलेश सांसी 35 हुलखेडी बौला राजगढ ,मध्यप्रदेश ,लक्ष्मी बाई 50 गुलखेडी ,पचौर मध्यप्रदेश व गुड्डी सांसी 53 गुलखेडी राजगढ़ मध्यप्रदेश को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने तीनों शातिर नकबजनों से एक चैन,एक जोड़ी कानों के झुमके ,दो अंगुठी, दो छोटी कानों की बालिया,दो लोंग सोने की बरामद की है। वहीं चांदी के आभूषण में पुलिस ने कनकती,7 जोड़ी छोटी पायजेब,4 जोड़ी चांदी के कंगन,1 अंगुठी,एक चांदी की गाय,एक चांदी का नोट,दस के दो नोट चांदी के ,पांच छोटे नोट पांच के ,चार बड़े व एक छोटा चांदी का सिक्का बरामद किया है।

पुलिस सांसी गैंग के पास से एस रुपए के 364 नोट,बीस के 284 नोट,50 रुपए के 229 नोट,100 के 100 नोट ,500 के 24 नोट कुल रुपए 42 हजार 7 सौ 70 रुपए नगद बरामद किए है। वही पुलिस ने इस कड़ी में 8 की -पेड मोबाईल फोन ,एक स्वीफ्ट कार व एक आल्टों कार बरामद की है। सांसी गैंग अपने साथ विवाह स्थलों में छोटे बच्चों को साथ में लेकर कर शादी में दुल्हा -दुल्हन के परिजनों को को चिन्हित करते है।

जिसके बाद उनका पीछा कर परिजनों की हल्की सी लापरवाही के समय नगदी व आभूषणों से भरे बैंग बच्चों के मार्फत चोरी कर विवाह स्थल के बाहर खड़े पुरूषो व महिला को सौप देते है। जिसके बाद बच्चों का तुरन्त हुलिया बदल देते है। वारदात को अंजाम देने के बाद गैंग के लोग वहां से रवाना हो जाते है और आगे जाकर माल का आपस में बटवारा कर लेते है।

गांव में घुसे पैंथर ने किया चार लोगों पर हमला: वन विभाग की टीम ने किया पैंथर को ट्रेंकुलाइज

0

जयपुर। तूंगा थाना इलाके में स्थित ग्राम पंचायत अणतपुरा के ग्राम जयराम का बास में उस समय हडकंप मच गया जब गुरुवार को पैंथर ने हमला कर खेत में कार्य कर रहे चार लोगों को घायल कर दिया। ग्रामीणों पर हुए पैंथर के हमले से क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया। पैंथर के इधर से उधर भागने के दौरान मची भगदड़ से भी दो तीन लोग घायल हो गए। हमले के बाद पैंथर पास में स्थित बेर के बगीचे में छिप गया। इधर घायलों के परिजन तुंगा सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने घायलों को प्राथमिक उपचार दिया।

वहीं गंभीर घायल एक को जयपुर रेफर किया। वहीं लोगों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने पैंथर को ट्रेंकुलाइज टीम मौके पर पहुंची। जयपुर चिड़ियाघर के पशु चिकित्सक ने बताया कि तूंगा थाना इलाके में स्थित ग्राम पंचायत अणतपुरा के ग्राम जयराम का बास में पैंथर आने की सूचना मिली थी। इस पर वह टीम सहित मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने बगीचे में गाड़ी से ही पहले इंजेक्शन गन से एक शॉट लगाया जो पैंथर को निशाने पर लगा करीब तीस मिनट बाद जब पैंथर पर पानी डालकर बेहोशी जांची तो पैंथर इधर-उधर भागने लगा।

जिसके बाद डॉ. ने दुबारा शॉट लगाया जिसके बाद पैंथर अचेत अवस्था में आने लगा फिर बीस मिनट बाद टीम ने जांच की तो पैंथर के शरीर में फिर भी तेज हलचल नजर आए। जिसके बाद हाथ से ही टीम ने एक और इंजेक्शन लगाया और उसके बाद उसे तत्काल निकाल कर बाहर लगाए गए पिंजरे में डाला। पैंथर को पिंजरे में डालते ही पन्द्रह मिनट के भीतर ही पैंथर होश में आ गया। इसके बाद टीम पैंथर को रेस्क्यू कर बायोलॉजिकल पार्क लाया गया।

मैरिज गार्डन में लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात सहित रूपये की चोरी

0

जयपुर। हरमाड़ा थाना इलाके में एक मैरिज गार्डन में लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात सहित रूपये की चोरी होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि  मेहमान बनकर आए दो बदमाश नजर बचाकर बैग चोरी कर ले गए। मैरिज गार्डन में लगे सीसीटीवी फुटेज में दोनों बदमाशों की करतूत कैद हो गई। पुलिस ने फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है।

थानाधिकारी हिम्मत सिंह ने बताया कि चौमू निवासी इंदू देवी सोनी ने मामला दर्ज करवाया है कि 29 नवंबर को उसके बेटे राहुल सोनी की शादी का कार्यक्रम  राजावास स्थित मेरिकल मैरिज गार्डन में चल रहा था। स्टेज पर फोटो खिंचवाने के दौरान इंदु देवी ने हाथ में लगा बैग पास ही कुर्सी पर रख दिया। कुछ देर बाद बैग संभालने पर गायब मिला। काफी ढूंढने के बाद भी बैग नहीं मिलने पर चोरी का पता चला।

मैरिज गार्डन में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने पर सामने आया कि शादी कार्यक्रम के दौरान दो बदमाश मेहमान बनकर मैरिज गार्डन में घुस आए। नजर बचाकर बदमाश उनका बैग चोरी कर ले गए। वारदात के दौरान बैग में सोने-चांदी के जेवरात और ढाई लाख रुपए रखे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।

सीबीआई की कार्रवाई: मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

0

जयपुर। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो जयपुर (सीबीआई) की टीम ने गुरुवार को कोटा में कार्रवाई करते हुए मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस के अधिकारी को एक लाख दस हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। सीबीआई की टीम आरोपित अधिकारी के घर पर सर्च कर रही है।

सीबीआई सूत्रों के एक परिवादी ने सीबीआई में शिकायत दी कि उसकी फॉर्म के बिल पास करने और टेंडर आगे बढ़ाने की एवज में मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस का अधिकारी नरेंद्र कुमार राय एक लाख साठ हजार रुपए की घूस मांग रहा है।

सीबीआई टीम ने शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस के अधिकारी नरेंद्र कुमार राय को एक लाख दस हजार रुपये सहित साथ गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई टीम ने आरोपित अधिकारी नरेंद्र कुमार राय के कोटा स्थित मकान और उत्तर प्रदेश में गाजीपुर स्थित आवास पर सर्च कर रही है।