शनि साईं धाम मंदिर में पौषबड़ा महोत्सव

0
100
Paush Bada Festival at Shani Sai Dham Temple
Paush Bada Festival at Shani Sai Dham Temple

जयपुर। सवाई गेटोर सिद्धार्थ नगर रेलवे हेड ऑफिस के पीछे श्री शनि साईं धाम मंदिर में पौषबड़ा महोत्सव मनाया गया मंदिर पुजारी दीपक शर्मा प्रकाश शर्मा के सानिध्य में भगवान शनि महाराज का 251 किलो तेल से तेल अभिषेक किया । अभिषेक के पश्चात भगवान का फूलों से भव्य श्रृंगार नूतन पोशाक धारण करवाई । भगवान को हलवे बड़े गर्म तासीर वाले व्यंजनों का भोग लगाया । बैंड वादन के साथ भगवान की 1008 दीपों से श्रद्धालुओं ने महाआरती की ।

इस अवसर पर भजन संध्या हुई जिसमें स्थानीय गायक कलाकारों ने भजनों के माध्यम से शनि महाराज का गुणगान किया। हजारों की संख्या में भक्तों ने पंगत प्रसादी ग्रहण की । मंदिर प्रवक्ता कमलेश शर्मा ने बताया कि श्रद्धालु प्रात काल से ही शनि भगवान का तेल से अभिषेक काली दाल, काला छाता काली सामग्री के दान करने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा । इस मौके पर मंदिर परिसर को विशेष लाइटों से सजाया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here