जयपुर। श्री राधा गोविंद फिल्मस के बैनर तले बनी राजस्थानी फिल्म म्हारी बींदणी की जल्दी दो स्क्रीनिंग होगी। फिल्म का पोस्टर विमोचन नहर के गणेश मंदिर में महंत जय शर्मा और वास्तुविद पं. राजकुमार चतुर्वेदी ने किया। इस अवसर पर फिल्म से जुड़े कलाकार उपस्थित रहे। फिल्म के लेखक-निर्देशक धर्मेंद्र उपाध्याय ने बताया कि फिल्म राजस्थान के दो प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों में नामांकित हुई है।
पहला प्रदर्शन जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के अंतर्गत 18 जनवरी को शाम पांच बजे जेएलएन मार्ग स्थित आइनोक्स जीटी सेंट्रल में होगा। इसके बाद जोधपुर में 1 फरवरी से आयोजित होने जा रहे राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में फिल्म प्रदर्शित होगी। यह फिल्त सामाजिक ताने बाने को ध्यान में रखते हुए गांव में सफाई कर्मियों की जिंदगी को बयां करती है। इसमें दिखाया गया है कि किस तरह शिक्षा से जीवन को एक मुकाम मिलता है।
निर्माता अमित अग्रवाल, माया देवी उपाध्याय है। मुख्य भूमिका परिणीता शर्मा, कृति चतुर्वेदी, बबीता शर्मा, ओम प्रकाश रछोया निभा रहे है। छायांकन बलजीत गोस्वामी ने और सम्पादन श्याम सुंदर लाभ ने किया है। शूटिंग जयपुर के आस पास आमेर और कूकस में हुई है ।