जयपुर। वैशाली नगर थाना इलाके में पेट्रोल चोर गैंग सक्रिय हैं। जानकारी के अनुसार गैंग के लोग बाइक पर घूमकर रेकी करते है और फिर उसके बाद रात को कारों से पेट्रोल चोरी करते है। वहीं अगर लोगों के जागने पर उनसे बचने के लिए गुलेल से हमला कर भाग जाते है। पुलिस फुटेज के आधार पर पेट्रोल चोर गैंग के बदमाशों की तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया कि वैशाली नगर निवासी नंद कुमार नागरानी ने पेट्रोल चोरी की शिकायत दी कि उसने अपनी कार अपने घर के बाहर रोड किनारे खड़ी की थी। जहां देर रात बदमाशों ने पेट्रोल चोरी की नीयत के चलते उनकी कार की टंकी से पेट्रोल कंटेनर में निकालकर चोरी कर ले गए।
सुबह कार संभालने पर पेट्रोल चोरी का पता चला। घर के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पेट्रोल चोरों की करतूत कैद मिली। वहीं पेट्रोल चोरी करने आए बदमाश गुलेल से लैस थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।