जयपुर। शिवदासपुरा थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम जयपुर दक्षिण (डीएसटी) ने अभियान चला कर जुआ और सट्टा लगाने वालों पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए ग्यारह लोगों को गिरफ्तार किया है और साथ ही 95 हजार रुपये की जुआ राशि भी बरामद की है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि शिवदासपुरा थाना पुलिस और डीएसटी दक्षिण ने जुआ और सट्टा लगाने वालों पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए विकास शर्मा,राकेश शर्मा,विनोद शर्मा,सिराज,रोशन मीणा,गौरव सिंह,विद्याराम,रईस खान,गोविन्द राम मीणा,नानक राम और श्रतिराम को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है और उनके पास से 95 हजार रुपये की जुआ राशि बरामद की है।