July 27, 2024, 10:54 am
spot_imgspot_img

अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई: एक महिला सहित सात तस्करों को पुलिस ने दबोचा

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने आगामी विधानसभा चुनावों को मध्यनजर रखते हुए जयपुर शहर में अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित सात तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से देशी शराब के 628 पव्वे,अंग्रेजी के 64 पव्वे,बीयर की 18 बोतल,ब्रिकी राशि के बीस हजार रुपये सहित परिवहन प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन भी जब्त किया गया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि सीएसटी ने आगामी विधानसभा चुनावों को मध्यनजर रखते हुए जयपुर शहर में अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ करणी विहार, बगरू, रामनगरिया, सांगानेर सदर,मुहाना और संजय सर्किल थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए सात मामले दर्ज कर विक्रम सिंह निवासी करणी विहार, रघुवीर सांसी निवासी मुहाना, शक्तिमान मालावत निवासी मुहाना,बिलाल अली निवासी शास्त्री नगर,राकेश सारण निवासी रेनवाल माजी जिला जयपुर, अय्याज खान निवासी उत्तर प्रदेश हाल बगरू और सपरिना उर्फ सपरिम निवासी टोक हाल जगतपुरा को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से पुलिस ने देशी शराब के 628 पव्वे,अंग्रेजी के 64 पव्वे,बीयर की 18 बोतल,ब्रिकी राशि के बीस हजार रुपये सहित परिवहन प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन भी जब्त किया गया है। पुलिस आरोपियों से अवैध शराब की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles