पुलिस कर्मियों ने राहगीरों को पिलाई कैरी की छाछ

0
328
Police personnel gave buttermilk made of mango to passersby
Police personnel gave buttermilk made of mango to passersby

जयपुर। विश्वकर्मा थाना पुलिस, हरिओम जन सेवा समिति राजस्थान और श्री श्याम मित्र मंडल सेवा संघ के संयुक्त तत्वावधान में भीषण गर्मी को देखते हुए नर सेवा ही नारायण सेवा मानकर सीकर रोड स्थित विश्वकर्मा थाने के बाहर कैरी की छाछ का वितरण किया गया।

हरि ओम जन सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष पंकज गोयल, प्रदेश उपाध्यक्ष किशन जांगिड़, विश्वकर्मा थाना प्रभारी राजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में राहगीरों को कैरी की छाछ पिलाई गई। अजय कांत पारीक, मनोज अग्रवाल, नरेश जोशी, विकास सैनी, करण सिंह बडग़ूजर, रमेश जांगिड़, सुनील जाखड़, सोनिया जैन, चंदन शर्मा, जितेंद्र हरमाड़ा, सुरेश शर्मा, संजय विजयवर्गीय, प्रकाश शर्मा, राजकमल शर्मा, राजू शर्मा, मुकेश मीणा, नंद किशोर, अजीत सिंह, सौरभ शर्मा,मदन हलवाई ने भी सेवाएं दीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here