जयपुर। बजाज नगर थाना पुलिस ने गोपालपुरा स्थित फिन कैफे की आड में चल रहे अवैध हुक्का बार में रेड मारी है। साथ ही पुलिस ने कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में हुक्के मय पाइप-चिलम फ्लेवर आदि के बरामद हुए। इसके अलावा पुलिस ने कोटपा एक्ट में कैफे मैनेजर को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस हेड कांस्टेबल पप्पू लाल ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गोपालपुरा स्थित फिन कैफे की आड में हुक्का बार चल रहा है। इस पर एक पुलिस टीम मौके पर जाकर सूचना की तस्दीक करवाई गई।
इसके बाद पुलिस टीम की ओर से फिन कैफे में छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस ने नौजवानों को अवैध हुक्का पिलाते मिले फिन कैफे मैनेजर मैनेजर मनीष खान गिरफ्तार किया है और वहां से भारी हुक्के मय पाइप-चिलम फ्लेवर आदि के बरामद हुए।