प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की अर्थव्यवस्था को डुबाने पर तुले हैंः कांग्रेस

0
259

नई दिल्ली। कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले पांच साल में सकल घरेलू उत्पाद(जीडीपी) विकास की रफ्तार सबसे धीमी रही जो देश की अर्थव्यवस्था के लिए चिंताजनक है। कांग्रेस ने कहा कि इसका असर उद्योग धंधे तथा रोजगार के कम होते अवसर पर पड़ा हैं जिसके कारण देश के लोग गंभीर आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं।

कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स पेज पर कहा “इस साल जीडीपी ग्रोथ 6.5 प्रतिशत दर्ज की गई है जो कोरोना काल के बाद से सबसे धीमी है। अच्छे दिन की बात करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की अर्थव्यवस्था को डुबाने पर तुले हैं। आंकड़े बता रहे हैं कि जीडीपी ग्रोथ रेट कम होने का मतलब है देश में उद्योग-धंधे मंद पड़े हैं, रोजगार के अवसर खत्म हो रहे हैं, नौकरियां कम बन रही हैं और लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here