9वी राष्ट्रीय स्तरीय जूनियर बालिका प्रतियोगिता में राजस्थान की बेटियों ने रचा इतिहास जीता कांस्य पदक

0
304
Rajasthan's daughters created history by winning bronze medal in the 9th National Level Junior Girls Competition
Rajasthan's daughters created history by winning bronze medal in the 9th National Level Junior Girls Competition

जयपुर। राजस्थान रग्बी द्वारा आयोजित 9वी राष्ट्रीय स्तरीय जूनियर बालिका प्रतियोगिता में राजस्थान की बेटियों ने महाराष्ट्र को उनके ही घर में पराजित कर कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा है। राजस्थान रग्बी टीम के कोच जितेश कुमार ने बताया की पुणे के बालेवाड़ी स्टेडियम में 19-20 जून को आयोजित जूनियर बालिका नेशनल रग्बी प्रतियोगिता में राजस्थान की बेटियों ने महाराष्ट्र को उनके ही घर में पराजित कर कांस्य पदक जीता और राजस्थान का मान बढ़ाया।

जितेश कुमार ने बताया की 9वी राष्ट्रीय स्तरीय जूनियर बालिका प्रतियोगिता सफर हुआ जिसमे पहले मैच में जम्मू कश्मीर को 64-0 से दूसरे मैच में मणिपुर को 57- 0 से तीसरे मैच में मध्य प्रदेश को 37-0 से चौथे मैच में तमिलनाडु को 27-00 से हराया जबकि सेमीफाइनल मैच उड़ीसा से जबरदस्त मुकाबले में 17- 12 से हारे तृतीय स्थान के मैच में मेजबान महाराष्ट्र को 7- 5 से हरा कर ब्रोंच मैडल जीता।

इस अवसर पर राजस्थान रग्बी फुटबॉल संघ के चेयरमैन पंडित सुरेश मिश्रा, सचिव कुलदीप सिंह राजावत, संयुक्त सचिव रविन्द्र सिंह धीरावत, अजित सिंह, गौरव कुमार, उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, सतेन्द्र सिंह व आशीष पराशर के साथ समस्त पदाधिकारी व जिला संघ ने विजेता बालिकाओं को दी बधाई।यह पहला अवसर था जिसमें राजस्थान रग्बी खेल में बालिका/महिला वर्ग में मेडल जीता है। साथ ही कल जयपुर में होगा खिलाडियों का भव्य स्वागत।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here