दुष्कर्म और मारपीट मामलाः पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों को गंजा कर निकाला जुलूस

0
299

जयपुर। कोटपूतली-बहरोड़ के प्रागपुरा में दुष्कर्म पीड़िता पर गोली मारकर गंडासे से हमला करने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार दो आरोपी राहुल व महिपाल को गंजाकर उनका जुलूस निकाला। जिसे देखने के लिए लोग बाजार में आ गए। ऐसी दुर्गति कर उनका जुलूस निकालकर पुलिस ने संदेश दिया कि अपराध करने वालों का यही हश्र होगा। मामले में मुख्य आरोपी राजेंद्र यादव का जयपुर के एसएमएस अस्पताल में पुलिस कस्टडी में उपचार जारी है।

आरोपियों का निकाले गए जुलूस के दौरान आरोपियों को देखने के लिए कस्बेवासियों की भीड़ उमड़ गई। इस दौरान सीओ रोहित सांखला समेत भारी पुलिस जाब्ता मौजूद रहा। इधर, हमले में घायल युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसका उपचार जारी है। ज्ञात रहे कि शनिवार शाम को आरोपियों ने युवती पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था, जिससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई थी।

मामले के तूल पकड़ने पर पुलिस ने राहुल गुर्जर व महिपाल गुर्जर को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त हथियार तथा बाइक बरामद की थी। इसके बाद मुख्य आरोपी राजेंद्र यादव के ट्रेन के सामने आ जाने से पैर कट गया था। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं उपचार के दौरान उसका दूसरा पैर भी काट दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here