सोर्ट माय कॉलेज समिट में रितेश अग्रवाल और अशनीर ग्रोवर ने दिए युवाओं को सक्सेस मंत्र

0
377
Ritesh Aggarwal and Ashneer Grover gave success mantras to the youth at Sort My College Summit.
Ritesh Aggarwal and Ashneer Grover gave success mantras to the youth at Sort My College Summit.

जयपुर। मीराखी ऑर्गेनाइजेशन और सोर्ट माय कॉलेज डॉट कॉम की ओर से राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में रविवार को सोर्ट माय कॉलेज (एसएमसी) समिट का आयोजन किया गया। इस समिट में दस की-नोट सेशंस समेत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इंडियाज लीडिंग यूथ फेस्ट में फाइनेंस, फैशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), पब्लिक स्पीकिंग एंड कम्यूनिकेशन और कंटेंट क्रिएशन सब्जेक्ट पर एक्सपर्ट्स ने विचार रखे। समिट में आंत्रप्रेन्योर और मोटिवेशनल स्पीकर अशनीर ग्रोवर और ओयो ग्रुप के सीईओ रितेश अग्रवाल ने युवाओं को आंत्रप्रेन्योर बनने और बिजनेस ग्रोथ के मंत्र दिए।

सिंगर इक्लिप्स नोवा ने परफॉर्मेंस देकर सभी का दिल जीता। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सृष्टि गर्ग, डिजिटल कंटेंट क्रिएटर तारिणी शाह ने डिजिटल कंटेंट क्रिएशन पर बात की। जयपुर के युवा आंत्रप्रेन्योर लक्ष्य लशकारी, दक्ष काला ने समिट को लीड किया। समिट का उद्देश्य युवाओं को अनकंवेंशनल करियर ऑप्शन से रूबरू करवाना रहा। एमिटी यूनिवर्सिटी, अप मार्केट एकेडमी, आर्टफोर्टी, ज्ञान विहार एजुकेशन लिस्ट समेत छह शैक्षणिक संस्थान के एक्सपर्ट्स ने बच्चों को नए करियर ऑप्शन्स की जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here