मां नहीं बन पाने के कारण दुखी महिला ने लगाया फांसी का फंदा

0
367

जयपुर। हरमाडा थाना इलाके में शनिवार देर रात को पति को सोता छोड़ एक महिला ने दूसरे कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। रविवार सुबह फंदे से लटकी मिले लाश को देख पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए कांवटिया अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवाया। पुलिस की प्रथम दृष्टया जांच में मां नहीं बन पाने के कारण महिला के दुखी होने की बात सामने आई है। पुलिस को मृतका के पास किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है।

पुलिस ने बताया कि श्याम वाटिका लोहामंडी निवासी मनीषा (29) ने आत्महत्या की है। मृतक की आठ साल पहले उसकी अक्षय कुमार से शादी हुई थी। अक्षय एक दवाई कंपनी में एमआर की नौकरी करता है। मनीषा के बच्चे नहीं होने के चलते डॉक्टर से इलाज चल रहा था। शादी के बाद से ही मनीषा इस बात से दुखी थी। शनिवार रात को खाना खाने के बाद मनीषा और उसका पति अक्षय कमरे में सोने चले गए।

देर रात पति को सोता छोड़कर मनीषा दूसरे कमरे में पहुंची और फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। रविवार सुबह नींद खुलने पर अक्षय ने मनीषा को आवाज लगाई। जवाब नहीं आने पर दूसरे कमरे में जाकर देखा तो मनीषा फंदे से लटकी मिली। आत्महत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और फंदे से शव को उतारकर कांवटिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here